UP Polytechnic Round 2 Registration at jeecup.admissions.nic.in: संयुक्त प्रवेश परीक्षा परिषद, उत्तर प्रदेश (JEECUP) ने JEECUP काउंसलिंग 2025 के दूसरे राउंड के लिए चॉइस फिलिंग प्रक्रिया की आधिकारिक तौर पर शुरुआत कर दी है। जिन उम्मीदवारों ने यूपी पॉलिटेक्निक प्रवेश परीक्षा पास की थी वह काउंसलिंग राउंड का हिस्सा बन रहे हैं। पहले राउंड में जिनका नंबर नहीं आया था वह दूसरे राउंड के तहत आवेदन कर सकते हैं। रजिस्ट्रेशन करने के लिए उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट jeecup.admissions.nic.in पर जाना होगा।
11 जुलाई तक खुली रहेगी चॉइस फिलिंग विंडो
बता दें कि दूसरे राउंड के लिए चॉइस फिलिंग विंडो 9 जुलाई से ओपन हो गई है जो कि 11 जुलाई, 2025 तक खुली रहेगी। यह राउंड उम्मीदवारों के लिए उत्तर प्रदेश के सरकारी और निजी पॉलिटेक्निक संस्थानों में अपने पसंदीदा डिप्लोमा पाठ्यक्रमों में सीट सुरक्षित करने का एक अवसर है। छात्रों को सलाह दी जाती है कि वे अयोग्यता या छूटे हुए अवसरों से बचने के लिए शेड्यूल और निर्देशों का ध्यानपूर्वक पालन करें।
12 जुलाई को आएगा रिजल्ट
JEECUP काउंसलिंग 2025 के दूसरे राउंड के लिए सीट आवंटन सूची यानी परिणाम 12 जुलाई को जारी होगा। सभी अभ्यर्थियों के लिए दूसरे चरण के ऑनलाइन फ्रीज/फ्लोट विकल्प का चयन, तथा लॉगिन के माध्यम से सिक्योरिटी + काउंसलिंग शुल्क 13 जुलाई से 15 जुलाई तक जमा कर सकते हैं। यूपी पॉलिटेक्निक राउंड 2 काउंसलिंग में शामिल उम्मीदवारों के दस्तावेज सत्यापन जिला सहायता केंद्रों पर किया जाएगा। दूसरे राउंड में प्रवेशित सीट वापसी 17 जुलाई 2025 तक कर सकते हैं।
How to fill Choices for JEECUP Round 2?
दूसरे राउंड की चॉइस फिलिंग प्रक्रिया के तहत रजिस्ट्रेशन करने के लिए उम्मीदवारों को सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट jeecup.admissions.nic.in पर विजिट करना है।
वेबसाइट के होम पेज पर CANDIDATE ACTIVITY BOARD सेक्शन में Round 2 choice filling for JEECUP Counselling 2025 लिंक पर क्लिक करना है।
अब एक नई वेबसाइट ओपन होगी। यहां एप्लीकेशन नंबर और पासवर्ड की सहायता से लॉगिन करना है।
अब अपनी कोर्स प्रीफ्रेंस और डिप्लोमा कोर्स चॉइस को चुनना है और सबमिट कर देना है।