JEE Main Session 2 Result Out: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी यानी कि एनटीए ने जेईई मेन सेशन 2 परीक्षा का परिणाम जारी कर दिया है। जिन उम्मीदवारों ने यह परीक्षा दी थी वह आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं। एनटीए की ओर से 19 अप्रैल को रात 12 बजे रिजल्ट जारी कर दिया गया था। JEE मेन टॉपर्स लिस्ट 2025 भी जारी हो चुकी है, लिंक पर क्लिक करके उसे देख सकते हैं। इससे पहले एनटीए ने शुक्रवार (18 अप्रैल 2025) को फाइनल आंसर की जारी की थी। जेईई मेन सेशन 2 रिजल्ट में कुल 24 कैंडिडेट्स ने 100 पर्सेंटाइल का स्कोर किया है।

9.92 लाख कैंडिडेट्स ने दी थी यह परीक्षा

बता दें कि इस साल जेईई मेन की परीक्षा में कुल मिलाकर 9,92,350 छात्र शामिल हुए थे, इनमें से 6,81,871 महिला अभ्यर्थी और 3,10,479 पुरुष छात्र शामिल थे। जेईई मेन सेशन 2 रिजल्ट में जनरल और EWS में तेलंगाना के वी. अजय रेड्डी टॉपर रहे हैं। वहीं OBC NCL कैटिगरी में दिल्ली के दक्ष ने टॉप किया है। वहीं SC कैटिगरी में यूपी के श्रेयस लोहिया टॉपर बने हैं।

JEE Main Result 2024: Live Updates

जेईई मेन सेशन 2 श्रेणी वाइज इस साल की कटऑफ

जनरल: 93.1023262

EWS: 80.3830119

ओबीसी: 79.4313582

एससी: 61.152693

एसटी: 47.9026465

दिव्यांग: 0.0079349

कैसे चेक करें जेईई मेन फाइनल रिजल्ट

जेईई मेन सेशन 2 का रिजल्ट जारी हो गया है। जिन कैंडिडेट्स ने यह परीक्षा दी थी वह रिजल्ट तक पहुंचने के लिए इन स्टेप्स को फॉलो करें।

उम्मीदवार सबसे पहले जेईई मेन सेशन 2 की आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर जाएं।

वेबसाइट के होम पेज पर नीचे की तरफ स्क्रॉल करें और Candidate Activity सेक्शन में दिए JEE(Main) 2025 Results for [Paper-1(B.E./B.Tech)] लिंक पर क्लिक करें।

अब जो विंडो खुलेगी वहां अपने क्रेडेंशियल (एप्लीकेशन नंबर और पासवर्ड) को दर्ज कर Log in पर क्लिक करें।

रिजल्ट अब आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा। इसे डाउनलोड कर लें और इसका प्रिंट आउट निकाल लें।

जेईई मेन पास करने वाले कैंडिडेट देंगे जेईई एडवांस्ड परीक्षा

बता दें कि इस बार जेईई मेन परीक्षा में 2.5 लाख से अधिक उम्मीदवार सफल हुए हैं। दोनों पालियों में 15 लाख से अधिक उम्मीदवार उपस्थित हुए। इस बार जेईई एडवांस्ड के लिए 2,50,236 उम्मीदवार दौड़ में हैं। परीक्षा के दूसरे सत्र में कुल 9,92,350 उम्मीदवार उपस्थित हुए। इसमें 6,81,871 महिला उम्मीदवार और 3,10,479 पुरुष उम्मीदवार शामिल थे। बता दें कि जेईई एडवांस्ड परीक्षा 18 मई 2025 को आयोजित की जाएगी।