JEE Advanced Answer Key 2024 Response Sheet: देश के टॉप IIT संस्थानों में दाखिला लेने के लिए जेईई एडवांस्ड की परीक्षा रविवार को आयोजित की गई। एनटीए के द्वारा यह परीक्षा सफलतापूर्वक संपन्न करा ली गई। अब एग्जाम में बैठने वाले कैंडिडेट्स को रिजल्ट का इंतजार रहेगा। उससे पहले पेपर देने वाले कैंडिडेट्स आंसर की का इंतजार करेंगे। बता दें कि जेईई एडवांस की आसंर की 2 जून को जारी कर दी जाएगी।
9 जून को जारी होगा रिजल्ट
आईआईटी मद्रास जेईई एडवांस कैंडिडेट्स की प्रतिक्रियाओं की प्रति 31 मई शाम पांच बजे जारी कर देगी। इसके बाद उत्तर पुस्तिका के आधार पर आपत्ति दर्ज कराने का समय 3 जून तक रहेगा। आपत्ति दर्ज कराने के लिए प्रति प्रशन 500 रुपए का शुल्क भी अदा करना होगा। बात करें इस परीक्षा के रिजल्ट की तो परिणाम 9 जून को जारी कर दिया जाएगा।
इन संस्थानों के लिए आयोजित हुई परीक्षा
जेईई एडवांस की आंसर की जारी होने के बाद एग्जाम में बैठने वाले कैंडिडेट्स ऑनलाइन ही पोर्टल पर जाकर किसी भी प्रशन को लेकर अपनी आपत्ति दर्ज करा सकते हैं। जेईई एडवांस की परीक्षा सबसे अधिक पटना में 21 सेंटर पर आयोजित हुई थी। इस परीक्षा में टॉप रैंक लाने वाले कैंडिडेट्स का आईआईटी में दाखिला होगा। यह परीक्षा आईआईटी दिल्ली, आईआईटी गुवाहाटी, आईआईटी बॉम्बे, आईआईटी खड़गपुर, आईआईटी रुड़की, आईआईटी कानपुर और आईआईटी मद्रास के लिए आयोजित हुई।
यहां से डाउनलोड करें आंसर की
2 जून को जेईई एडवांस्ड की जो आंसर की जारी होगी उसमें फिजिक्स, केमेस्ट्री और मैथ्स के प्रश्न पत्र की उत्तर पुस्तिका आएगी। कैंडिडेट्स आंसर की को आधिकारिक वेबसाइट – jeeadv.ac.in से डाउनलोड कर सकते हैं। छात्र 3 जून तक आपत्तियां दर्ज करा सकेंगे।