बीसीसीआई के सचिव जय शाह का कद बढ़ गया है। दरअसल, वह आईसीसी के चेयरमैन नियुक्त कर दिए गए हैं। देश के गृह मंत्री अमित शाह के बेटे जय शाह आईसीसी के सबसे युवा चेयरमैन हैं। जय शाह आईसीसी में मौजूदा चेयरमैन ग्रेग बारक्ले की जगह लेंगे। बारक्ले ने तीसरे टर्म के लिए चुनाव लड़ने से इनकार कर दिया था। ऐसे में जय शाह इस पद के लिए इकलौते दावेदार थे। ऐसे में वह निर्विरोध आईसीसी चेयरमैन नियुक्त हुए हैं।
एसीसी के भी अध्यक्ष हैं जय शाह
बता दें कि आईसीसी में नई जिम्मेदारी मिलने से पहले जय शाह के पास एशियन क्रिकेट काउंसिल के अध्यक्ष की भी जिम्मेदारी है। उन्हें इसी साल जनवरी में दोबारा से ACC का अध्यक्ष चुना गया था। एसीसी के अध्यक्ष की जिम्मेदारी उन्हें पहली बार साल 2021 में मिली थी जबकि 2015 में उन्हें बीसीसीआई में फाइनेंस और मार्केटिंग कमिटी में सदस्य नियुक्त किया गया था। इससे पहले वह 2013 में गुजरात क्रिकेट एसोसिएशन के संयुक्त सचिव थे।
कितने पढ़े लिखे हैं जय शाह?
पिछले कुछ सालों में जय शाह क्रिकेट परिषद में जितना बड़ा नाम बन गए हैं उनकी पढ़ाई-लिखाई में भी उतनी ही बढ़ी है। दरअसल, जय शाह ने इंजीनियरिंग की पढ़ाई की है। उन्होंने निर्मा यूनिवर्सिटी से बी-टेक की डिग्री हासिल की है। उससे पहले उनकी स्कूलिंग भी गुजरात से ही हुई थी।
124 करोड़ की संपत्ति के मालिक हैं जय शाह
बात करें जय शाह की संपत्ति की तो वह 124 करोड़ रुपए की संपत्ति के मालिक हैं। उनके परिवार में उनकी पत्नी ऋषिता पटेल हैं जो कि उनकी कॉलेज के दिनों की दोस्त हैं। जय शाह के पास दो बेटियां हैं। जय शाह ने साल 2015 में ऋषिता से शादी की थी।