पहाड़ी इलाकों में मौसम की मार से अभी राहत मिलने की संभावना नजर नहीं आ रही है। जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में हालात बहुत खराब हो चुके हैं। जम्मू-कश्मीर के डोडा में बादल फटने की घटना के बाद से तबाही का मंजर है। हालात जम्मू में भी ठीक नहीं हैं। जम्मू डिविजन में 26 अगस्त को मौसम की भविष्यवाणी को ध्यान में रखते हुए सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूलों को बंद रखा गया। अब 27 अगस्त यानी बुधवार को भी जम्मू में सभी स्कूल बंद रहेंगे।

जम्मू में बुधवार की भी छुट्टी घोषित

जम्मू रीजन के स्कूल बाढ़ की स्थिति के बीच लगातार तीसरे दिन बंद रहेंगे। सोमवार और मंगलवार को स्कूलों में छुट्टी के बाद बुधवार की भी छुट्टी घोषित कर दी गई है। निदेशक स्कूल शिक्षा विभाग, जम्मू डॉ. नसीम जावेद चौधरी की ओर से जारी एक अधिसूचना में कहा गया है कि सभी छात्रों, अभिभावकों, शिक्षकों और स्कूल अधिकारियों को सूचित किया जाता है कि केंद्र शासित प्रदेश में खराब मौसम के बीच घरों से बाहर न निकला जाए।।

Ganesh Chaturthi 2025 School Holidays: गणेश चतुर्थी पर इन राज्यों में रहेगी स्कूलों की छुट्टी, यहां है राज्यवार सूची

क्या कहा गया है अधिसूचना में?

अधिसूचना में कहा गया है, “मौजूदा खराब मौसम और क्षेत्र भर में विभिन्न स्थानों पर बाढ़ जैसी स्थिति को देखते हुए यह आदेश दिया जाता है कि जम्मू संभाग के सभी सरकारी और निजी स्कूल 27 अगस्त, 2025 (बुधवार) को बंद रहेंगे।” बता दें कि 25 और 25 अगस्त को भी सभी स्कूल और कॉलेज बंद थे।

जम्मू में बने बाढ़ के हालात

जम्मू के लिए अगले 24 घंटे बहुत ही अहम रहने वाले हैं क्योंकि उधमपुर में तवी नदी में बढ़ते जलस्तर की वजह से जम्मू में बाढ़ के हालात बन गे हैं। वर्तमान में इस नदी का जलस्तर 2014 के बाद से सबसे ऊपर है। आने वाले कुछ घंटों में पानी के जम्मू शहर तक पहुंचने की उम्मीद है। यह चेतावनी Kashmir Weather के ट्विटर हैंडल से जारी की गई है।