JAC 12th Arts Exam Result 2019: झारखंड एकेडमिक काउंसिल (जेएसी) की तरफ से घोषित किए गए कक्षा 12वीं आर्ट्स के परीक्षा परिणाम में एक दैनिक वेतन के आधार पर काम करने वाले इलेक्ट्रिशियन की बेटी ने टॉप किया है। टॉप करने वाली मनाली गुप्ता ने मंगलवार (21 मई) को घोषित नतीजों में 87.4 फीसदी अंक हासिल किए हैं। तमाम संघर्षों के बाद हासिल हुई मनाली की इस उपलब्धि से दोस्तों और परिजनों में खुशी का माहौल है।
मनाली ने 500 में से 437 अंक हासिल किए हैं। उन्होंने अंग्रेजी में 75, हिंदी में 89, इतिहास में 90, भूगोल में 92 और अर्थशास्त्र (इकोनॉमिक्स) में 91 अंक हासिल किए। झारखंड के रामगढ़ जिले में पत्रातू के स्टेशन रोड की रहने वाली मनाली आईएएस अधिकारी बनना चाहती हैं। उन्होंने कहा, ‘बहुत छोटी उम्र से ही मैंने आईएएस अधिकारी बनने का सपना देखा था। इसीलिए मैंने 10वीं के बाद आर्ट्स विषय लिया था।’

मनाली ने 10वीं कक्षा में भी 86 फीसदी अंक हासिल किए थे। भूगोल उनका पसंदीदा विषय है और इसी विषय में वे पोस्ट ग्रैजुएशन भी करना चाहती हैं। एसएस मॉडल स्कूल की छात्रा मनाली ने कहा, ‘मैंने बहुत मेहनत की थी, इसलिए अच्छे नंबर की उम्मीद भी थी।’ अपनी सफलता का श्रेय माता-पिता को देते हुए वो कहती हैं, ‘मेरे पैरेंट्स ने भी मेरी पढ़ाई के लिए बहुत मेहनत की थी। मैं अपनी सफलता का श्रेय स्कूल टीचर्स को भी देना चाहती हूं, उनके बिना यह संभव नहीं था।’
National Hindi News, 22 May 2019 LIVE Updates: दिनभर की अहम खबरों के लिए क्लिक करें
स्कूल के प्रिंसिपल प्रमोद प्रकाश सिंह कहते हैं, ‘वह शुरुआत से ही अच्छी छात्रा रही है। हमें उससे बहुत उम्मीदें हैं। वह अपने जीवन में कुछ बड़ा हासिल करेगी। गरीब परिवार से होने के बावजूद उसने अपनी पढ़ाई जारी रखी और समाज में एक उदाहरण पेश किया। मनाली के पिता दीपक कुमार गुप्ता इलेक्ट्रिशियन हैं और दैनिक वेतन के आधार पर काम करते हैं। वो उसी दिन कमाते हैं जिस दिन काम करते हैं।’ मनाली के परिवार में दो बहनें और एक भाई भी हैं। पढ़ाई के अलावा उन्हें घूमना भी पसंद है।