राष्ट्रीय स्तर पर कामयाबी हासिल करने वाले 5 एथलीट्स को भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान मद्रास (IIT-मद्रास) ने अपने ‘स्पोर्ट्स एक्सीलेंस एडमिशन’ स्कीम के तहत एडमिशन दिया है। इन पांचों खिलाड़ियों ने IIT-मद्रास में एडमिशन पाने के लिए JEE एडवांस्ड 2024 को पास किया है। बता दें कि ‘स्पोर्ट्स एक्सीलेंस एडमिशन’ स्कीम के तहत भारतीय खिलाड़ियों के लिए है जो अपने प्रत्येक स्नातक कार्यक्रम में दो अतिरिक्त सीटों के माध्यम से प्रदान की जाती है। इसमें एक सीट महिला छात्र के लिए आरक्षित होती है।
इस स्कीम के बारे में IIT मद्रास के डायरेक्टर ने क्या कहा?
इस स्कीम के तहत उन प्रतिभाशाली छात्रों को पहचानने और पुरस्कृत करने का काम किया जाता है जिन्होंने स्पोर्ट्स में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है। यह कार्यक्रम योग्य छात्रों को अपने खेलों में उत्कृष्टता जारी रखते हुए उच्च शिक्षा प्राप्त करने के लिए प्रोत्साहित करता है। आईआईटी मद्रास के डायरेक्टर प्रोफेसर वी कामकोटी ने यह जानकारी देते हुए कहा है, “खेल उत्कृष्टता प्रवेश मुख्य रूप से यह महत्वपूर्ण संदेश देने के लिए आईआईटी मद्रास की एक पहल है कि छोटे बच्चों को बचपन में खेलने के लिए प्रोत्साहित किया जाना चाहिए। मुझे पूरी उम्मीद है कि यह सभी संबंधित लोगों तक पहुंचेगा।”
ये हैं वो पांच एथलीट जिन्हें मिला है एडमिशन
- आरोही भावे, (वॉलीबॉल खिलाड़ी) महाराष्ट्र से – बी.एस. (चिकित्सा विज्ञान और इंजीनियरिंग) में प्रवेश
- आर्यमन मंडल (वाटर पोलो और तैराकी) पश्चिम बंगाल से – बी.टेक. (कंप्यूटर विज्ञान और इंजीनियरिंग) में प्रवेश
- नंदिनी जैन (स्क्वैश खिलाड़ी) दिल्ली से – बी.टेक. (कंप्यूटर विज्ञान और इंजीनियरिंग) में प्रवेश
- प्रभा गुप्ता, (टेबल टेनिस खिलाड़ी) दिल्ली से – बी.टेक. (आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और डेटा विज्ञान) में प्रवेश
- वंगाला वेदवचन रेड्डी (लॉन टेनिस खिलाड़ी) आंध्र प्रदेश से – बी.टेक. (आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और डेटा विज्ञान) में प्रवेश
2 साल पहले बनी थी इस प्रोग्राम की योजना
आईआईटी मद्रास के सेंटर ऑफ एक्सीलेंस इन स्पोर्ट्स साइंस एंड एनालिटिक्स (सीईएसएसए) के प्रमुख प्रो. महेश पंचाग्नुला ने इस पहल को अंजाम दिया है। उन्होंने बताया कि हम ने ‘स्पोर्ट्स एक्सीलेंस एडमिशन’ प्रोग्राम के बारे में 2 साल पहले सोचा था। तब इसकी योजना बनाई गई थी। हमारे डायरेक्टर प्रो. वी. कामकोटि हमेशा से आईआईटी मद्रास में विविधतापूर्ण और मेधावी प्रतिभाओं को देखना चाहते हैं। संस्थान के अंदर और बाहर के भी भागीदारों से बहुत विचार-विमर्श के बाद जुलाई 2024 में स्पोर्ट्स एक्सीलेंस एडमिशन के तहत विद्यार्थियों के पहले बैच को प्रवेश दिया गया।