बैंकिंग कार्मिक चयन संस्थान (IBPS) ने अपनी क्लर्क भर्ती 2025 को लेकर एक बड़ी घोषणा की है। दरअसल, संस्थान ने इस भर्ती अभियान के तहत कुल रिक्तियों में 3200 से अधिक रिक्त पदों का इजाफा करने का ऐलान किया है। IBPS क्लर्क भर्ती 2025 की अधिसूचना जब जारी हुई थी तब कुल रिक्तियों की संख्या 10,277 थी, लेकिन इस बढ़ोतरी के बाद अब इस भर्ती के तहत कुल वैकेंसी की संख्या बढ़कर 13,533 हो गई है। इस हिसाब से कुल वैकेंसी में 3,256 रिक्तियों का इजाफा हुआ है।

सबसे ज्यादा रिक्त पद यूपी में बढ़े

संस्थान की ओर से कुल वैकेंसी में यह बढ़ोतरी राज्य स्तर पर हुई है। सबसे ज्यादा पद यूपी में बढ़े हैं। इसके अलावा राजस्थान, मध्य प्रदेश, बिहार और उत्तराखंड में भी वैकेंसी बढ़ाई गई है। जानकारी के मुताबिक, यह बढ़ोतरी एक मैनपावर रिव्यू मीटिंग और पूरे भारत में हिस्सा लेने वाले पब्लिक सेक्टर बैंकों की नई ज़रूरतों के हिसाब से की गई है।

SBI SCO Recruitment 2025: एसबीआई में निकली स्पेशल ऑफिसर पदों पर भर्ती, बिना परीक्षा के होगा चयन

दिल्ली में कम हो गई कुल वैकेंसी की संख्या

बैंकिंग कार्मिक चयन संस्थान ने क्लर्क भर्ती 2025 की कुल रिक्तियों में जो इजाफा किया है उसे स्टेट वाइज बांट दिया गया है। सबसे अधिक रिक्त पदों की संख्या यूपी में बढ़ी है। यूपी में अब कुल वैकेंसी 1315 से बढ़कर 2346 हो गई है। वहीं बिहार में रिक्त पदों की संख्या बढ़कर 308 से 748 हो गई है। हालांकि राजधानी दिल्ली में वैकेंसी की संख्या घटकर 416 से 279 रह गई है।

कुल रिक्तियों में हुई बढ़ोतरी को स्टेट वाइज कैसे बांटा गया?

राज्यपिछली रिक्तियांसंशोधित रिक्तियां
उत्तर प्रदेश1,3152,346
बिहार308748
राजस्थान328394
मध्य प्रदेश601755
छत्तीसगढ214298
गुजरात753860
कर्नाटक1,1701,248
महाराष्ट्र1,1171,144
पश्चिम बंगाल540992
दिल्ली416279

IBPS क्लर्क प्रीलिम्स रिजल्ट का कैंडिडेट्स को इंतजार

बता दें कि इस भर्ती अभियान के तहत जिन उम्मीदवारों ने आवेदन किया था वह प्रीलिम्स परीक्षा में शामिल हो चुके हैं। उन्हें अब प्रीलिम्स परीक्षा के रिजल्ट का इंतजार है। IBPS क्लर्क प्रीलिम्स एग्ज़ाम 4 और 5 अक्टूबर 2025 को हुआ था। माना जा रहा है कि रिजल्ट जल्द जारी किया जाएगा। जो उम्मीदवार प्रीलिम्स पास कर लेंगे उन्हें मेन्स में उपस्थित होना होगा।