हरियाणा शिक्षक पात्रता परीक्षा (HTET) 2025 के रिजल्ट का इंतजार कर रहे उम्मीदवारों के लिए एक बड़ा अपडेट सामने आया है। दरअसल, हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड (BSEH) के वरिष्ठ अधिकारी ने इंडियन एक्सप्रेस को बताया है कि बोर्ड जल्द ही एचटीईटी रिजल्ट 2025 जारी करेगा। अधिकारी के मुताबिक, “हम HTET रिजल्ट तैयार कर चुके हैं, बस बोर्ड की अंतिम मंजूरी का इंतजार कर रहे हैं। कुछ तकनीकी खामियां हैं, जिन पर काम चल रहा है। एक बार यह ठीक हो जाए तो परिणाम घोषित कर दिया जाएगा।”
4 लाख से अधिक उम्मीदवारों ने दी परीक्षा
बता दें कि हरियाणा शिक्षक पात्रता परीक्षा (HTET) 2025 जुलाई महीने में 30 और 31 तारीख को आयोजित हुई थी। राज्य भर के 673 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित इस परीक्षा में 4 लाख से अधिक उम्मीदवार शामिल हुए थे। परीक्षा आयोजित कराने के बाद बोर्ड ने 27 और 28 अगस्त के बीच बायोमेट्रिक वेरिफिकेशन की प्रक्रिया को भी पूरा कर लिया अब बस रिजल्ट जारी होने का इंतजार है।
रिजल्ट जारी होने के बाद कहां और कैसे करें चेक?
उम्मीदवार सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट bseh.org.in पर जाएं।
वेबसाइट होम पेज पर Result सेक्शन में जाएं।
अब ‘एचटेट परिणाम 2025’ का लिंक नजर आएगा उस पर क्लिक करें।
अब अपने क्रेडेंशियल दर्ज करें और सबमिट करें।
रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा। इसे डाउनलोड करें और उसका प्रिंट आउट निकाल लें।
रिजल्ट कब जारी होने की संभावना है?
हरियाणा शिक्षक पात्रता परीक्षा (HTET) लेवल 3 (PGT) परीक्षा 30 जुलाई को दोपहर 3 बजे से शाम 5:30 बजे तक आयोजित की गई थी। 31 जुलाई को लेवल 2 (TGT) परीक्षा सुबह 10 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक और उसके बाद लेवल 1 (PRT) परीक्षा दोपहर 3 बजे से शाम 5:30 बजे तक आयोजित की गई थी। HTET 2023 परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले उम्मीदवार स्नातकोत्तर शिक्षक (PGT), प्राथमिक शिक्षक (PRT) और प्रशिक्षित स्नातक शिक्षक (TGT) की भर्ती के लिए पात्र होंगे। इस परीक्षा का रिजल्ट अगले एक हफ्ते में जारी होने की उम्मीद है।