हरियाणा में PRT, TGT और PGT शिक्षकों की भर्ती के लिए उम्मीदवारों की योग्यता का आकलन करने वाली परीक्षा हरियाणा शिक्षक पात्रता परीक्षा (HTET) 2025 का परिणाम जल्द जारी होने वाला है। 30 और 31 जुलाई को आयोजित हुई इस परीक्षा का रिजल्ट 27 या 28 अगस्त को जारी किया जाएगा। जिन उम्मीदवारों ने इस परीक्षा में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई थी वह बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट bseh.org.in पर जाकर अपना परिणाम चेक कर सकते हैं।

रिजल्ट के लिए इन क्रेडेंशियल की होगी जरूरत

जानकारी के मुताबिक, एचटीईटी 2025 का परिणाम लिंक हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड (BSEH) की आधिकारिक वेबसाइट bseh.org.in पर एक्टिव कर दिया जाएगा। रिजल्ट से पहले 25 और 26 अगस्त 2025 को अनिवार्य बायोमेट्रिक वेरिफिकेशन सफलतापूर्वक पूरा कर लिया गया है। रिजल्ट जारी होने के बाद उम्मीदवारों को रोल नंबर और अन्य विवरणों से लॉगिन करना होगा और आपका परिणाम वेबसाइट पर आ जाएगा।

हरियाणा डीएलएड डेटशीट जारी, 25 सितंबर से शुरू होगी परीक्षा; यहां देखें टाइम टेबल डाउनलोड करने का तरीका

रिजल्ट जारी होने के बाद कैसे चेक करें स्कोर?

उम्मीदवार सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट bseh.org.in पर विजिट करें।

वेबसाइट के होम पेज पर results वाले टैब पर क्लिक करें।

अब HTET रिजल्ट से जुड़ा लिंक स्क्रीन पर मिल जाएगा उस पर क्लिक करें।

अब रिजल्ट लॉग इन विंडो खुलेगी वहां अपना रजिस्ट्रेशन नंबर और जन्मतिथि दर्ज कर सबमिट करें।

रिजल्ट स्क्रीन पर आ जाएगा। इसे डाउनलोड कर लें और इसका प्रिंट आउट निकाल लें।

पास होने के लिए कितने चाहिए मार्क्स?

हरियाणा शिक्षक पात्रता परीक्षा 2025 में उत्तीर्ण घोषित होने के लिए उम्मीदवारों को अपनी श्रेणी के अनुसार न्यूनतम योग्यता अंक प्राप्त करने होंगे। नीचे आप HTET न्यूनतम योग्यता अंक देख सकते हैं।

HTET योग्यता अंक 2025
कैटेगिरीकट ऑफ (150 में से)कटऑफ पर्सेंटेज में
जनरल9060%
हरियाणा के अनुसूचित जाति और शारीरिक रूप से विकलांग उम्मीदवार8355%
अन्य भारतीय राज्यों के अनुसूचित जाति और शारीरिक रूप से विकलांग/दिव्यांग उम्मीदवार9060%