हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग ने (HSSC) ने ग्रुप C पोस्ट के लिए आयोजित कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट 2025 (CET-2025) का रिजल्ट जारी कर दिया है। इस परीक्षा में जो भी उम्मीदवार उपस्थित हुए थे वह आधिकारिक पोर्टल cet2025groupc.hryssc.com पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं। इस वेबसाइट पर जाकर उम्मीदवारों को अपने सीईटी रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड का इस्तेमाल करना होगा।
आयोग के चेयरमैन ने सोशल मीडिया पर की घोषणा
हरियाणा सीईटी रिजल्ट का इंतजार कई महीनों से किया जा रहा था, क्योंकि यह परीक्षा 26 और 27 जुलाई को आयोजित हुई थी। आखिरकार कैंडिडेट्स का कई महीनों का इंतजार खत्म हो गया है। हरियाणा सीईटी परीक्षा का परिणाम 5 दिसंबर 2025 (शुक्रवार) को जारी किया गया। रिजल्ट की जानकारी हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग के चेयरमैन हिम्मत सिंह ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर दी। उन्होंने परीक्षा पास करने वाले उम्मीदवारों को शुभकामनाएं भी दी।
13 लाख से अधिक उम्मीदवारों ने दी थी परीक्षा
हरियाणा में यह परीक्षा पिछले कुछ सालों की सबसे बड़ी भर्ती परीक्षा बन गई थी। 1300 से अधिक परीक्षा केंद्रों पर आयोजित इस एग्जाम में लगभग 13.47 लाख कैंडिडेट्स ने भाग लिया था। इस परीक्षा में जो कैंडिडेट पास हो जाएंगे उन्हें अगले राउंड के लिए बुलाया जाएगा। अभी आयोग की ओर से कैटेगरी-वाइज़ और पोस्ट-वाइज़ कट-ऑफ मार्क्स की घोषणा होगी। इसके बाद HSSC मेरिट लिस्ट जारी करेगा, जिसमें क्वालिफाइड कैंडिडेट्स को डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के लिए बुलाया जाएगा।
