हरियाणा लोक सेवा आयोग (HPSC) ने मंगलवार को पोस्ट ग्रेजुएट टीचर (पीजीटी) के लिए इसी महीने आयोजित होने वाली लिखित परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं। 13 से 17 सितंबर के बीच आयोजित होने वाली इस परीक्षा में शामिल होने वाले कैंडिडेट्स आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट hpsc.gov.in से कॉल लेटर डाउनलोड कर सकते हैं।

कब-कब होगी परीक्षा?

बता दें कि पीजीटी परीक्षा 13, 14, 15 और 17 सितंबर को आयोजित होगी। उससे पहले 12 तारीख को इंटरव्यू कंडक्ट किए जाएंगे। पीजीटी परीक्षा देने जाने वाले अभ्यार्थी ध्यान रखें कि एडमिट कार्ड एग्जाम सेंटर पर ले जाने वाला एह दस्तावेज है। इसके बिना सेंटर पर एंट्री नहीं मिलेगी इसलिए यह सलाह दी जाती है कि पेपर से पहले A4 साइज पेपर पर इसका एक प्रिंट आउट निकलवा लिया जाए।

कैसे डाउनलोड करें एचपीएससी पीजीटी एडमिट कार्ड?

13 सितंबर से पीजीटी परीक्षा में बैठने वाले उम्मीदवार एडमिट कार्ड के लिए सबसे पहले हरियाणा लोक सेवा आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट hpsc.gov.in पर विजिट करें।

इसके बाद वेबसाइट के होम पेज पर Important Links सेक्शन में दूसरा लिंक पीजीटी एडमिट कार्ड से जुड़ा हुआ होगा। उस पर क्लिक करें।

इसके बाद एक नया पेज खुलेगा वहां पर Login सेक्शन में जाएं।

अब अपना मोबाइल फोन नंबर और कैप्च कोड दर्ज कर सबमिट करें।

एडमिट कार्ड का लिंक आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा। उसे डाउनलोड कर लें या इसका प्रिंट आउट निकाल लें।

कितने चाहिए होंगे पासिंग मार्क्स?

चयन प्रक्रिया के अगले चरण में आगे बढ़ने के लिए उम्मीदवारों को 25% की न्यूनतम आवश्यकता को पूरा करना होगा। ब्रैकेट में रखे गए किसी भी उम्मीदवार को शामिल करते हुए, आगे बुलाए गए नंबर पोस्ट किए गए पदों की संख्या से चार गुना बढ़ जाएंगे।