हरियाणा में असिस्टेंट प्रोफेसर की भर्ती प्रक्रिया का संचालन कर रहे हरियाणा लोक सेवा आयोग (HPSC) की कार्यशैली और इस भर्ती के लिए तैयार की गई चयन प्रक्रिया पर गंभीर सवाल खड़े हो रहे हैं। दरअसल, असिस्टेंट प्रोफेसर (कॉलेज कैडर) के अंग्रेजी विषय के लिए आयोजित किए गए नॉलेज टेस्ट में सिर्फ 151 कैंडिडेट ही पास हो पाए हैं जबकि आयोग ने 613 रिक्त पदों के लिए यह भर्ती निकाली थी। परिणामस्वरूप 75 फीसदी सीटें खाली रह गई हैं। इस स्थिति ने इस भर्ती की चयन प्रक्रिया पर गंभीर सवाल उठाए हैं।
2200 से अधिक कैंडिडेट्स ने दी थी यह परीक्षा
एचपीएससी असिस्टेंट प्रोफेसर (कॉलेज कैडर) भर्ती के तहत आयोजित हुए अंग्रेजी विषय के नॉलेज टेस्ट का रिजल्ट मंगलवार (2 दिसंबर 2025) को जारी किया गया था। इस परीक्षा में 2200 से अधिक उम्मीदवार उपस्थित हुए थे। यह नॉलेज टेस्ट 613 रिक्तियों के लिए आयोजित हुआ था, लेकिन इस परीक्षा में सिर्फ 151 उम्मीदवार ही जरूरी मिनिमम 35 परसेंट मार्क्स ला पाए हैं।

