HPBOSE HP Board 10th Result 2019 Declared LIVE Updates: हिमाचल प्रदेश बोर्ड 10वीं का रिजल्ट जारी कर दिया है। Himachal Pradesh Board of Secondary Education (HPBoSE) क्लास 10 का रिजल्ट आज 29 अप्रैल को जारी कर दिय। इस साल कुल पासिंग पर्सेंटेज 60.67% रहा है। पिछले साल HPBOSE 10th result 66.15 फीसदी रहा था। हिमाचल प्रदेश बोर्ड के सेक्रेटरी हरीश गज्जू ने बताया पहले बताया था कि हम आज परिणाम घोषित करने के बारे में निश्चित नहीं हैं, क्योंकि आधिकारिक वेबसाइटों पर रिजल्ट अपलोड करने के संबंध में कुछ दिक्कतें आ रही हैं। लेकिन अब रिजल्ट जारी कर दिया गया है।
किसी विषय को पास करने के लिए उम्मीदवारों को कम से कम 33% अंक प्राप्त करने की आवश्यकता होती है और साथ ही पास होने के लिए 33% का कुल प्रतिशत भी प्राप्त करना होता है। स्टूडेंट्स रिजल्ट जारी होने के बाद आधिकारिक वेबसाइट hpbose.org पर रिजल्ट देख सकते हैं। साथ ही अगर आप मोबाइल ऐप में रिजल्ट देखना चाहते हैं तो अपना रिजल्ट यहां क्लिक करके ऐप में देख सकते हैं। अगर आप मैसेज से रिजल्ट चेक करना चाहते हैं तो कर सकते हैं। इसके लिए SMS का चार्ज देना होगा।
HPBOSE HP Board 10th Result 2019 LIVE Updates: Check here
छात्र अपना एडमिट कार्ड अपने पास रखें, या फिर अपने फोन में अपनी डिटेल्स भी रख सकते हैं, ताकि जब रिजल्ट घोषित किए जाएंगे तब एडमिट कार्ड की मदद से उम्मीदवार अपने परिणाम आसानी से देख सकते हैं।
हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड के 12वीं कक्षा के वार्षिक परीक्षा परिणाम में कुल 62.1 फीसदी छात्र पास हुए थे।
हिमाचल में 12वीं कक्षा में 1980 परीक्षा केंद्रों में 95492 छात्रों ने परीक्षा दी थी। जिसमें से 58949 पास, 16102 कम्पार्टमेंट घोषित हुए थे।
परीक्षा में कुल 111980 छात्र बैठे थे, 6395 कंपार्टमेंट आई है और 67319 पास हुए।
हिमालयन मॉडल सीनियर सेकेंडरी स्कूल आनी का छात्र रोहित 10वीं कक्षा में 682/700 अंक लेकर मेरिट लिस्ट में 10वें स्थान पर है।
हिमाचल प्रदेश में 10वीं कक्षा के परीक्षा परिणाम में गलोरी इंटरनेशनल स्कूल रोहडू की छात्रा कोंपल जिंटा ने तीसरा स्थान प्राप्त किया है। कोंपल जिंटा ने 689 अंक 98.43 प्रतिशत अंक हासिल किए हैं।
इस बार हिमाचल बोर्ड ने कक्षा 10 के पेपर के लिए भारतीय वायुसेना की मदद ली थी ताकि बर्फीले क्षेत्रों में बनाए गए परीक्षा केंद्रों पर आसानी से सही समय पर पेपर पहुंच सके।
हिमाचल प्रदेश 10वीं बोर्ड की परीक्षाएं इस साल 7 मार्च 2019 से शुरू हुईं थी जो 20 मार्च 2019 तक आयोजित की गई थी। इस परीक्षा के लिए बोर्ड ने प्रदेश में 1800 से अधिक परीक्षा केंद्र बनाए थे। हर परीक्षा केंद्र पर सुरक्षा व्यवस्था का पूरा ध्यान दिया गया था और परीक्षा केंद्रों में सीसीटीवी कैमरे भी लगाए गए थे।
हिमाचल प्रदेश बोर्ड के नतीजे आने के बाद पता चला कि इस साल पासिंग परसेंट 60.70 रहा जबकि पिछली बार का पासिंग परसेंट 62.80 था। पिछली बार से रिजल्ट 2.1 प्रतिशत गिरा।
आपको बता दें कि पिछले साल कुल 52,596 स्टूडेंट फर्स्ट डिविजन से पास हुए थे। सेकेंड डिविजन से 13,397 स्टूडेंट और थर्ड डिविजन से 2,710 स्टूडेंट पास हुए थे। कुल 1,09,678 स्टूडेंट्स ने परीक्षा दी थी जिसमें से 68,946 पास हुए थे।
इस बार 10वीं के परीक्षा के लिए राज्य में 980 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे। पिछले साल के मुकाबले इस साल जल्दी नतीजे जारी किए जा रहे हैं। हिमाचल बोर्ड 12वीं के नतीजे पहले ही जारी कर चुका है।
-सबसे पहले आपको बोर्ड की वेबसाइट hpbose.org
-वेबसाइट hpbose.org पर जाकर वहां रिजल्ट सेक्शन पर क्लिक करना होगा
-वेबसाइट के रिजल्ट सेक्शन में जाने के बाद 10वीं के रिजल्ट का लिकं दिया होगा जिसपर क्लिक करना है
-10वीं के रिजल्ट के लिंक पर क्लिक करके आपको बताई हुई जगह पर अपना रोल नंबर भरकर सबमिट पर क्लिक करना है
-सबमिट पर क्लिक करने के बाद आपका रिजल्ट आपके सामने होगा
दूसरे नंबर पर मंडी जिले की सरकाघाट तहसील में स्थित सरस्वती विद्या मंदिर मढ़ी के नरेश कुमार, बिलासपुर जिले की नमहोल तहसील में स्थित सरस्वती विद्या मंदिर के शशि पाल शर्मा और मंडी के एंग्लो संस्कृति मॉडल स्कूल की रिद्धि शर्मा रहे हैं।
हमीरपुर के अथर्व ठाकुर ने टॉप किया है। अथर्व को 700 में से 691 अंक प्राप्त हुए हैं। उन्होंने 98.71% अंक हासिल किया
हिमाचल प्रदेश में 10वीं कक्षा के परीक्षा परिणाम में गलोरी इंटरनेशनल स्कूल रोहडू की स्टूडेंट कोंपल जिंटा ने तीसरा स्थान हासिल किया है। कोंपल जिंटा ने 689 नंबर (98.43 प्रतिशत) हासिल किए हैं।
दसवीं कक्षा में एक लाख 11 हजार 976 विद्यार्थी परीक्षा में बैठे थे, जिसमें 58 हजार 164 छात्र व 53 हजार 308 छात्राएं शामिल थीं। 1980 परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा का संचालन किया गया। छात्र अपना रिजल्ट अधिकारिक वेबसाइट hpbose.org पर चेक कर सकते हैं।
परीक्षा में कुल 111980 छात्र बैठे थे, 6395 कंपार्टमेंट आयी है और 67319 पास हुए। मीरपुर के अथर्व ठाकुर टाॅपर रहे, अथर्व को 700 में से 691 अंक प्राप्त हुए हैं। दसवीं कक्षा का वार्षिक परीक्षा परिणाम घोषित 60.79 फीसदी विद्यार्थी पास हुए।
अथर्व ठाकुर ने हिमाचल बोर्ड क्लास 10 में टॉप किया है अथर्व के 691 नंबर आए हैं। वहीं दूसरे नंबर पर ती स्टूडेंट्स रहे हैं। तीनों के 690 नंबर आए हैं। इनके नाम पारस, ध्रुव शर्मा और रिधि शर्मा हैं। वहीं तीसरे नंबर पर शिमला की कोमपाल हैं उनको 689 नंबर आए हैं।
अथर्व ठाकुर ने 98.71 फीसदी अंकों के साथ टॉप किया है। अथर्व के 700 में से 691 नंबर आए हैं।
साल 1 लाख 9 हज़ार 782 छात्रों ने परीक्षा दी थी और 68 हज़ार 946 छात्र ही परीक्षा में पास हो पाए थे, जबकि 15 हजार 241 छात्रों को कम्पार्टमेंट आई थी। बीते साल दसवीं का परिणाम 63.39 फीसदी रहा था। इस बार छात्र बेहतर परिणाम की उम्मीद कर रहे हैं।
12वीं की परीक्षाएं 6 मार्च से 29 मार्च तक हुईं, जबकि 10वीं की परीक्षाएं 7th मार्च - 20th मार्च तक चलीं। इस बोर्ड के तहत 8 हजार से अधिक स्कूल संचालित होते हैं।
हिमाचल प्रदेश बोर्ड ने 10वीं का रिजल्ट जारी कर दिया है। लेकिन रिजल्ट को अभी साइट पर नहीं देख पाएंगे। रिजल्ट वेबसाइट पर अपलोड करने में दिक्कत आ रही है। रिजल्ट 1 बजे वेबसाइट पर देख पाएंगे।
HPBOSE Result 2019 मोबाइल पर ऐसे कर पाएंगे चेकस्टूडेंट्स आसानी से बिना इंटरनेट के मोबाइल पर अपना रिजल्ट चेक कर पाएंगे। स्टूडेंट्स को बस अपनी डिटेल SMS करनी होगी। स्टूडेंट्स को HP12 <स्पेस> रोल नंबर लिख कर 56263 पर भेजना होगा।
छात्र अपना एडमिट कार्ड अपने पास रखें, या फिर अपने फोन में अपनी डिटेल्स भी रख सकते हैं, ताकि जब रिजल्ट घोषित किए जाएंगे तब एडमिट कार्ड की मदद से उम्मीदवार अपने परिणाम आसानी से देख सकते हैं।
हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड (HPBOSE) हिमाचल 10वीं बोर्ड परीक्षा का आयोजन करता है और इसका रिजल्ट भी घोषित करता है। अगर कोई तकनीक खामी के चलते वेबसाइट पर परिणाम तय समय पर नहीं आता है तो डरने की कोई जरूरत नहीं है। हमने यहां आपको बताया कि रिजल्ट कैसे कैसे चेक किया जा सकता है।
किसी विषय को पास करने के लिए उम्मीदवारों को कम से कम 33% अंक प्राप्त करने की आवश्यकता होती है और साथ ही पास होने के लिए 33% का कुल प्रतिशत भी प्राप्त करना होता है।
जो छात्र अपने परिणाम से संतुष्ट नहीं हैं और अपनी कॉपियां दोबारा से चेक करवाना चाहते हैं वह फीस जमा करवा कर इसके लिए आवेदन कर सकते हैं, जल्द ही इसकी तारीख की घोषणा भी कर दी जाएगी।
पिछले साल कुल 52,596 स्टूडेंट फर्स्ट डिविजन से पास हुए थे। सेकेंड डिविजन से 13,397 स्टूडेंट और थर्ड डिविजन से 2,710 स्टूडेंट पास हुए थे। कुल 1,09,678 स्टूडेंट्स ने परीक्षा दी थी जिसमें से 68,946 पास हुए थे
इससे पहले, HPBOSE ने 23 अप्रैल को कक्षा 12 परीक्षाओं के परिणाम घोषित किए थे। कक्षा 12 की परीक्षा में 95,492 से अधिक छात्र शामिल हुए, जिनमें से 62.01 प्रतिशत उत्तीर्ण हुए। वहीं, कुल 16,121 छात्रों को कंपार्टमेंट मिला।
स्पेट 1: आधिकारिक वेबसाइट, hpbose.org पर जाएं
स्पेट 2: टैब पर क्लिक करें ‘results’
स्पेट 3: कक्षा 12 परिणाम के लिंक पर क्लिक करें
स्पेट 4: रोल नंबर का उपयोग करके लॉग-इन करें
स्पेट 5: परिणाम स्क्रीन पर दिखाई देगा
स्टेप 6: इसे डाउनलोड करें, और आगे के लिए प्रिंट आउट लें।