HPBOSE 10th Matric Result 2018 LIVE: हिमाचल प्रदेश बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन, HPBOSE की 10वीं कक्षा के नतीजों की घोषणा गुरुवार (3 मई) को हो गई है। छात्र-छात्राएं अपने रिजल्ट HPBOSE की आधिकारिक और अन्य पार्टनर वेबसाइट्स पर सीधे चेक कर सकेंगे। ऑफिशियल वेबसाइट से रिजल्ट देखने के लिए आपको लॉगइन करना होगा hpbose.org पर। वहीं पार्टनर वेबसाइट http://www.indiaresults.com पर भी लॉगइन कर सकते हैं। नतीजे जारी होने के बाद आपको वेबसाइट पर “HPBOSE 10th Result 2018” का लिंक नजर आएगा। लिंक पर क्लिक करें। अब अपना रोल नंबर या नाम या मांगी गई अन्य डिटेल्स सब्मिट करें।

डिटेल्स सब्मिट करते ही आपका रिजल्ट खुल जाएगा। रिजल्ट डाउनलोड कर प्रिंट निकाल लें। वहीं एसएमएस से भी आप रिजल्ट देख सकते हैं। इसके लिए आपको ‘HP10<space>ROLLNUMBER’ टाइप कर, 56263 नंबर पर सेंड करना होगा। मैसेज सेंड करते ही रिजल्ट आपके मोबाइल फोन पर आ जाएगा।

HPBOSE 10th Results 2018: hpbose.org पर चेक करें हिमाचल बोर्ड 10वीं परीक्षा के परिणाम, 62.8% रहा Passing Percentage

Live Blog

HPBOSE 10th Result 2018 Live Updates

17:06 (IST)03 May 2018
15241 परीक्षार्थी की कंपार्टमेंट

10वीं कक्षा की परीक्षा में कुल 109782 छात्र उपस्थित हुए थे। जिनमें से 68946 परीक्षार्थी पास हुए और 15241 परीक्षार्थी का कंपार्टमेंट आया है।

16:58 (IST)03 May 2018
लड़कियों का पासिंग प्रतिशत अधिक

लड़कियों का पासिंग प्रतिशत लड़कों से ज्यादा रहा है। परीक्षा में 66.15% लड़कियां पास हुईं। वहीं सिर्फ 59.76% लड़के ही परीक्षा क्वॉलिफाई कर पाए हैं।

16:49 (IST)03 May 2018
सोनम और राहुल दूसरे स्थान पर

कांगड़ा से सोनम और शिमला से राहुल ने दूसरी रैंक हासिल की है। दोनों ने 689 मार्क्स प्राप्त किए।

16:10 (IST)03 May 2018
अनविक्षा और प्रितांजली टॉपर

इस वर्ष की 10वीं बोर्ड परीक्षाओं में मंडी जिले की अनविक्षा और प्रितांजली ने टॉप किया है। दोनों ने अलग-अलग 690 अंक हासिल किए हैं।

15:21 (IST)03 May 2018
HPBOSE 10th Results 2018 Declared

10वीं बोर्ड परीक्षा के नतीजों की घोषणा हो चुकी है। इस वर्ष 62.8% छात्र-छात्राएं पास हुए हैं। सभी परीक्षार्थी अपने रिजल्ट ऑनलाइन चेक कर सकते हैं।

14:28 (IST)03 May 2018
HPBOSE 10वीं-12वीं परीक्षाओं में सम्मिलित छात्र

HPBOSE 10वीं की परीक्षा में 1 लाख से ज्यादा छात्र सम्मिलित हुए थे। वहीं 12वीं की परीक्षा में सम्मिलित होने वाले छात्रों की संख्या 98,302 थी। 

13:04 (IST)03 May 2018
HPBOSE 10th Result 2018: परीक्षा में नकल रोकने के लिए उठाए गए थे सख्त कदम

इस वर्ष परीक्षा में नकल रोकने के लिए सख्त कदम उठाए गए थे। परीक्षा केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरा लगाए गए थे। इसके अलावा 100 फ्लाइंग स्वॉड्स को परीक्षा की सख्त निगरानी के लिए रखा गया था।

12:54 (IST)03 May 2018
HPBOSE 2018 12वीं परीक्षा में 69.67 फीसदी छात्र पास

HPBOSE ने 12वीं कक्षा के परिणाम पहले ही घोषित कर दिए थे। 12वीं के नतीजों की घोषणा 24 अप्रैल 2018 को हुई थी। 12वीं का पासिंग पर्सेंटेज 69.67 फीसदी रहा।

12:51 (IST)03 May 2018
HPBOSE 10वीं के परिणाम

इस साल HPBOSE ने 10वीं की परीक्षा 7 से 20 मार्च 2018 के बीच आयोजित कराई थी। गत वर्ष (2017) परीक्षा 4 से 17 मार्च 2018 तक चली थीं। पिछले साल का पासिंग पर्सेंटेज 67.15 फीसदी रहा।