हिमाचल प्रदेश बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन (HPBOSE) ने मंगलवार (31 दिसंबर 2024) को 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं की तारीख के साथ-साथ पूरी डेटशीट जारी कर दी है। बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट hpbose.org पर एक आधिकारिक अधिसूचना के साथ पीडीएफ फॉर्मेट में डेटशीट भी जारी की गई है। जो भी बच्चे अगली साल बोर्ड परीक्षाओं में शामिल होना चाहते हैं वह पूरा शेड्यूल देख व उसे डाउनलोड कर सकते हैं।
कब से शुरू होंगे एग्जाम?
बता दें कि 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा 4 मार्च 2025 से शुरू होंगी। 10वीं की परीक्षा 22 मार्च को तो वहीं 12वीं की परीक्षा 29 मार्च को समाप्त होंगी। बात करें समय की तो 10वीं के पेपर 8.45 से 12 बजे तक होंगे। वहीं 12वीं के फाइन आर्ट्स सब्जेक्ट को छोड़कर बाकी सभी पेपर 8.45 से 12 बजे तक आयोजित होंगे। कक्षा 10वीं की परीक्षा हिंदी से शुरू होगी जबकि कक्षा 12वीं की परीक्षा अर्थशास्त्र से शुरू होगी।
कैसे पहुंचे डेटशीट तक?
डेटशीट तक पहुंचने के लिए उम्मीदवार सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट hpbose.org पर विजिट करें।
वेबसाइट के होम पेज पर ही Examination सेक्शन में Date Sheet पर क्लिक करें।
अब एक नई टैब खुलेगी इसमें आपको सामने ही दोनों डेटशीट के विकल्प नजर आ जाएंगे।
10वीं और 12वीं की डेटशीट नई टैब में पीडीएफ फॉर्मेट में खुल जाएगी। इसका प्रिंट आउट जरूर निकाल लें।
बोर्ड परीक्षाओं में शामिल होने वाले उम्मीदवार बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट से ही मॉडल पेपर भी डाउनलोड कर सकते हैं। वेबसाइट पर एचपी बोर्ड 10वीं मॉडल पेपर 2024-25 पीडीएफ फॉर्मेट में उपलब्ध कराया जा चुका है।
2024 में कैसा था रिजल्ट?
इस साल हिमाचल प्रदेश 10वीं बोर्ड की परीक्षाओं में 90,130 छात्रों में से कुल 74 फीसदी पास हुए। हमीरपुर के नादौन के सरकारी स्कूल की छात्रा रिद्धिमा शर्मा ने पहला स्थान हासिल किया। दूसरी ओर, करीब 85,000 छात्रों ने एचपी बोर्ड 12वीं की परीक्षा 2024 दी, जिसमें से 73.76 फीसदी पास हुए। हिमाचल प्रदेश बोर्ड 12वीं की टॉप 10 मेरिट लिस्ट में कुल 41 छात्र थे। इनमें से 30 लड़कियां और 11 लड़के थे।
इस साल हिमाचल प्रदेश बोर्ड 12वीं की परीक्षा में कामाक्षी शर्मा और छाया चौहान ने संयुक्त रूप से टॉप किया है। इस साल के हिमाचल प्रदेश बोर्ड 12वीं के रिजल्ट में टॉप 3 में पांच छात्र शामिल थे। इनमें से चार लड़कियां और एक लड़का था। मेरिट लिस्ट में 31 बच्चे निजी स्कूलों के हैं, जबकि 10 सरकारी स्कूलों के हैं।