दो दिन पहले ही चुनाव आयोग ने हरियाणा में विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान किया था। इस ऐलान के साथ ही राज्य सरकार ने पुलिस कांस्टेबल भर्ती की अधिसूचना जारी कर दी। हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (HSSC) कांस्टेबल पद के 5600 वैकेंसी के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया की शुरुआत 10 सितंबर से होगी और 24 सितंबर आवेदन की लास्ट डेट होगी। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार hssc.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।
आवेदन का नहीं लगेगा कोई शुल्क
इस भर्ती अभियान के तहत पुलिस विभाग में पुरुष और महिला कांस्टेबलों के खाली पदों को भरा जाएगा। उम्मीदवारों के लिए सबसे अच्छी बात यह है कि इस भर्ती के लिए आवेदन करने का कोई शुल्क नहीं लगेगा। कैंडिडेट्स को एक सामान्य पात्रता परीक्षा (CET) पास करनी होगी और उसके बाद फिजिकल और मेडिकल टेस्ट पास करना होगा।
भर्ती का विवरण
अधिसूचित की गई 5600 वैकेंसी को तीन कैटेगरी में विभाजित किया गया है। इसमें पहले कैटेगिरी मेल कांस्टेबल जनरल ड्यूटी की है जिसके लिए 4000 पद खाली हैं। दूसरी श्रेणी महिला कांस्टेबल जनरल ड्यूटी है इसमें 600 पद खाली हैं। तीसरी कैटेगिरी मेल कांस्टेबल इंडिया रिजर्व बटालियन की है इसमें 1000 पद खाली हैं।
पात्रता और मापदंड
इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार ध्यान रखें कि उनके पास किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं की डिग्री होनी चाहिए इसके अलावा उम्मीदवार दसवीं में संस्कृत और हिंदी में से किसी एक सब्जेक्ट में पास होना चाहिए।
उम्र सीमा की बात करें तो आवेदन करने वाले उम्मीदवार की उम्र 18 से 25 साल के बीच में होनी चाहिए। उम्मीदवार की उम्र 1 सितंबर 2024 तक गिनी जाएगी। उम्र सीमा में आरक्षित वर्ग को छूट मिलेगी।
चयन प्रक्रिया
इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार सबसे पहले लिखित परीक्षा में शामिल होंगे। लिखित परीक्षा का परिणाम मेरिट के आधार पर तय होगा। उस मेरिट में जिस उम्मीदवार का नाम होगा उसे फिजिकल टेस्ट के लिए बुलाया जाएगा। फिजिकल टेस्ट के बाद फिजिकल स्क्रीनिंग टेस्ट होगा। इसके बाद रिक्तियों की संख्या के चार गुना उम्मीदवारों को नॉलेज टेस्ट के लिए बुलाया जाएगा।
नॉलेज टेस्ट का वेटेज 94.5% होगा। नॉलेज टेस्ट में ऑब्जेक्टिव टाइप मल्टीप्ल चॉइस क्वेश्चन आएंगे। नॉलेज टेस्ट में पास होने के लिए जनरल केटेगरी का उम्मीदवार को 50% मार्क्स लाने होंगे। वहीं आरक्षित कैटेगरी के उम्मीदवार को कम से कम 40% मार्क्स लाने होंगे। फिजिकल टेस्ट के बाद आखिर में मेडिकल टेस्ट और दस्तावेज का वेरीफिकेशन होगा