HSSC Haryana Police Constable Recruitment 2024: हरियाणा में पुलिस की नौकरी पाने के लिए जीतोड़ मेहनत कर रहे युवाओं के लिए अपना सपना पूरा करने का सुनहरा मौका आया है। दरअसल, हरियाणा पुलिस विभाग में छप्पर फाड़ वैकेंसी निकली है। मंगलवार से इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया भी शुरू हो गई है। बता दें कि हरियाणा पुलिस विभाग ने कांस्टेबल की 5600 रिक्तियों की घोषणा की है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आज से ही हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (HSSC) के ऑफिशियल वेबसाइट hssc.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।

3 श्रेणियों के लिए निकली वैकेंसी

अप्लाई करने वाले कैंडिडेट्स इस बात का ध्यान रखें कि यह भर्ती कांस्टेबल की 3 श्रेणियों के लिए है। इस भर्ती के तहत जनरल ड्यूटी मेल और फीमेल कांस्टेबल के साथ भारतीय रिजर्व बटालियन के लिए भी उम्मीदवारों का चयन होगा। आवेदन प्रक्रिया 10 सितंबर 2024, आज से शुरू होकर 24 सितंबर रात 11:59 बजे तक चलेगी।

भर्ती से जुड़ी कुछ अहम जानकारी

1. भर्ती करने वाले उम्मीदवार 18 से 25 साल के होने चाहिए। महिला हो या पुरुष दोनों के लिए शैक्षणिक योग्यता 12वीं पास होनी चाहिए। इसके अलावा उम्मीदवार ने 10वीं में हिंदी और संस्कृत जरूरी पढ़ी होनी चाहिए।

2. 5600 पद पर जो भर्ती निकली है उसमें जनरल ड्यूटी (मेल) उम्मीदवारों के लिए 4000 पद निर्धारित हैं, जबकि महिला कांस्टेबल (जनरल ड्यूटी) के लिए खाली 60 पद निर्धारित हैं। इंडियन रिजर्व बटालियन मेल कांस्टेबल की 1000 पोस्ट खाली हैं।

3. इस भर्ती के लिए उम्मीदवारों का चयन चार चरण के आधार पर होगा। सबसे पहले CET मेरिट लिस्ट बनेगी। उसके बाद कैंडिडेट्स को फिजिकल टेस्ट के लिए बुलाया जाएगा। फिर फिजिकल स्क्रीनिंग होगी और आखिर में नॉलेज टेस्ट होगा।

4. चयनित उम्मीदवारों को 21,700 रुपए मासिक सैलरी मिलेगी। आवेदन प्रक्रिया पूरी तरह से ऑनलाइन है।

कैसे करें आवेदन (How to Apply)?

इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले कैंडिडेट्स सबसे पहले HSSC वेबसाइट hssc.gov.in पर विजिट करें। इसके बाद वेबसाइट के होम पेज पर ही Online Application टैब पर जाएं और विज्ञापन संख्या 14/2024 का पता लगाएं और उस पर क्लिक करें। अब जो पेज खुलेगा वहां Apply Online लिंक पर क्लिक करें। सभी दिशानिर्देशों को ध्यान से पढ़कर Proceed पर क्लिक करें।

अगले पेज पर अपना CET पंजीकरण नंबर दर्ज करें और फिर Check Registration details पर क्लिक करें। यहां कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट के समय जनरेट किया गया अपना लॉगिन आईडी और पासवर्ड दर्ज करें। अब अगले स्टेप में आवेदन पत्र भरें। अब आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें और आवेदन पत्र का पूर्वावलोकन करें और बाद में सबमिट कर दें।