हरियाणा पुलिस विभाग में निकली कांस्टेबल भर्ती के लिए जिन इच्छुक और योग्य उम्मीदवारों ने अब तक आवेदन नहीं किया है वह तुरंत अप्लाई कर दें, क्योंकि आवेदन प्रक्रिया की लास्ट डेट नजदीक आ गई है। हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (HSSC) ने कांस्टेबलों की 3 श्रेणियों जनरल ड्यूटी पुरुष और महिला कांस्टेबल, और भारतीय रिजर्व बटालियनों के लिए कुल 5600 रिक्तियों की घोषणा की थी जिसकी आवेदन प्रक्रिया 24 सितंबर 2024 को समाप्त हो जाएगी।

12वीं पास कर सकते हैं अप्लाई

अभी तक जिन इच्छुक और योग्य उम्मीदवारों ने अप्लाई नहीं किया है वह हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट hssc.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। इस भर्ती के लिए अप्लाई करने वाले पुरुष और महिला दोनों उम्मीदवार जिन्होंने 10+2 कक्षा पूरी कर ली है और जिनकी आयु 18 से 25 वर्ष के बीच है वह आवेदन कर सकते हैं।

10 सितंबर से शुरू हुई थी आवेदन प्रक्रिया

हरियाणा पुलिस कांस्टेबल भर्ती की अधिसूचना 16 अगस्त 2024 को जारी हुई थी। नोटिफिकेशन जारी होने के बाद 10 सितंबर से आवेदन प्रक्रिया की शुरुआत हुई थी। अब यह आवेदन प्रक्रिया 24 सितंबर रात 11:59 बजे समाप्त हो जाएगी। इस भर्ती के लिए वही उम्मीदवार अप्लाई कर सकते हैं जिन्होंने कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट (CET) पास की हो। CET के आधार पर ही अधिकारी मेरिट सूची तैयार करेंगे, जिसके आधार पर आगे की भर्ती प्रक्रिया आयोजित की जाएगी।

कितनी मिलेगी सैलरी?

इस भर्ती के जरिए चयनित उम्मीदवारों को 21,700 प्रतिमाह सैलरी मिलेगी। उम्मीदवारों का चयन सीईटी मेरिट लिस्ट, फिजिकल टेस्ट, फिजिकल स्क्रीनिंग टेस्ट और नॉलेज टेस्ट के आधार पर होगा। लिखित परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी किए जाएंगे। इसकी जानकारी भी आयोग की ओर से पहले दे दी जाएगी।