उत्तर भारत के कई राज्यों में कड़ाके की सर्दी का आगाज अब हो चुका है। पहाड़ों में हुई बर्फबारी के बाद पहाड़ी इलाकों में ठंड का प्रकोप देखने को मिल ही रहा है मैदानी इलाकों में भी इसका असर दिखना शुरू हो गया है। क्रिसमस से पहले ही दिल्ली, यूपी, हरियाणा और राजस्थान जैसे राज्यों में घना कोहरा छाने लगा है। नए साल तक ठंड और ज्यादा बढ़ने की संभावना है। इस बीच हरियाणा सरकार ने मंगलवार (23 दिसंबर 2025) को राज्य के स्कूलों में छुट्टियों का ऐलान कर दिया। हरियाणा सरकार के शिक्षा विभाग ने राज्य के सरकारी और प्राइवेट स्कूलों में विंटर ब्रेक की घोषणा कर दी है।

क्रिसमस से ही शुरू हो जाएगा छुट्टियों का सिलसिला

शिक्षा विभाग की ओर से जारी आदेश के अनुसार, राज्य के सभी स्कूल 1 जनवरी 2026 से 15 जनवरी 2026 तक बंद रहेंगे। नए साल से पहले क्रिसमस के मौके पर ही छुट्टियों का सिलसिला शुरू हो जाएगा। 25 दिसंबर को क्रिसमस की छुट्टी रहेगी। इसके बाद 26 को उधम सिंह जयंती और 27 दिसंबर को गुरु गोबिंद सिंह जयंती की छुट्टी रह सकती है और फिर 28 दिसंबर को रविवार होगा। 1 जनवरी से फिर विंटर ब्रेक शुरू हो जाएगा। इसके बाद 16 जनवरी 2026 से स्कूल पहले की तरह नियमित रूप से खुलेंगे।

RBSE Time Table 2026: राजस्थान बोर्ड कक्षा 5वीं और 8वीं की डेटशीट जारी, फरवरी में इस तारीख से शुरू होंगे एग्जाम

इन छात्रों को बुलाया जा सकता है स्कूल

विंटर ब्रेक के ऐलान के साथ ही शिक्षा विभाग ने स्पष्ट किया है कि छुट्टियों के दौरान 10वीं और 12वीं कक्षा के विद्यार्थियों को प्रैक्टिकल परीक्षाओं के लिए बुलाया जा सकता है। यह प्रक्रिया CBSE, ICSE और अन्य बोर्ड्स के नियमों के अनुसार होगी। इसलिए बोर्ड परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्रों को स्कूल से मिलने वाले निर्देशों पर ध्यान देना होगा।

दिल्ली में 1 जनवरी तक बंद रहेंगे स्कूल

हरियाणा के बाद अब जल्द ही अन्य राज्यों में भी विंटर ब्रेक की घोषणा की जा सकती है। दिल्ली के एकेडमिक कैलेंडर के अनुसार, सभी स्कूलों में सर्दी की छुट्टियां 23 दिसंबर 2025 से शुरू होने जा रही हैं, जो 1 जनवरी 2026 तक रहेंगी। 1 जनवरी को गुरुवार है, इसके बाद 3 को शनिवार और 4 रविवार है। माना जा सकता है स्कूलों में औपचारिक पढ़ाई 5 जनवरी 2026 से शुरू हो सकती है।