हरियाणा में शनिवार (17 मई 2025) को 10वीं बोर्ड परीक्षा का परिणाम जारी कर दिया। इस साल हरियाणा बोर्ड 10वीं में कुल 92.49 प्रतिशत बच्चे पास हुए। हालांकि यह पिछले साल के मुकाबले कम था। 2024 में 10वीं का कुल पास प्रतिशत 95.22 फीसदी रहा था। भले ही इस साल 10वीं का कुल पास प्रतिशत कम रहा हो, लेकिन टॉपर्स की संख्या ठीक ठाक रही है। इस साल कुल 20 स्टूडेंटस ने 10वीं टॉप किया है। फर्स्ट पोजिशन पर 4 स्टूडेंट रहे हैं।

इन 4 स्टूडेंट्स को मिली फर्स्ट पोजिशन

हरियाणा बोर्ड 10वीं के परीक्षा परिणाम में फर्स्ट पोजिशन हासिल करने वाले स्टूडेंट हिसार, अंबाला और झज्जर के हैं। पहला स्थान हासिल करने वाले स्टूडेंट्स में सबसे पहले रोहित का नाम शामिल है। रोहित ऑक्सफोर्ड पब्लिक सीनियर सेकंडरी स्कूल, हिसार के स्टूडेंट हैं। रोहित के अलावा न्यू सरस्वती सीनियर सेकंडरी स्कूल, अंबाला की स्टूडेंट माही, सीआर सीनियर सेकंडरी स्कूल, झज्जर की छात्रा रोमा और तानिया ने भी 497 मार्क्स के साथ टॉप किया है।

टॉपर्स की सफलता का राज

हरियाणा बोर्ड 10वीं के रिजल्ट में पहला स्थान हासिल करने वाले चारों स्टूडेंट ने अपनी सफलता का राज सोशल मीडिया से दूरी को बताया है। अंबाला की माही और हिसार के रोहित दोनों ने टॉप करने के बाद मीडिया से बात करते हुए कहा कि उन्होंने सोशल मीडिया से दूर रहकर 10वीं बोर्ड एग्जाम में टॉप किया है।

बता दें कि माही के पिता गुरजीत सिंह अमेरिका में नौकरी करते हैं। माही डॉक्टर बनना चाहती हैं और इसके लिए वह कड़ी मेहनत करने को भी तैयार हैं।

हरियाणा बोर्ड 10वीं के टॉपर्स में झज्जर की रोमा भी शामिल हैं। उन्हें भी 500 में से 497 मार्क्स मिले हैं। रोमा ने टॉप करने के बाद कहा है कि वह बचपन से ही हर क्लास में टॉप करती आई हैं और भविष्य में NDA अफसर बनना चाहती हैं।

20 स्टूडेंट बन टॉपर

बता दें कि हरियाणा बोर्ड 10वीं के रिजल्ट में टॉपर्स की संख्या का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि 4 स्टूडेंट्स ने फर्स्ट पोजिशन हासिल की है जबकि दूसरे स्थान पर भी 6 स्टूडेंट रहे। वहीं 10 स्टूडेंट की थर्ड पोजिशन आई है। कुल मिलाकर 20 स्टूडेंट इस बार टॉपर्स सूची में शामिल हैं।