GSEB HSC Supplementary Result 2025: गुजरात माध्यमिक एवं उच्चतर माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (GSEB) ने कक्षा 12वीं की सप्लीमेंट्री परीक्षा का परिणाम जारी कर दिया है। यह परीक्षा 23 जून से 3 जुलाई 2025 के बीच आयोजित हुई थी। इन परीक्षाओं में जो स्टूडेंट्स उपस्थित हुए थे वह बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट gseb.org पर जाकर अपना परिणाम चेक कर सकते हैं। 12वीं सप्लीमेंट्री एग्जाम का रिजल्ट सामान्य स्ट्रीम (आर्ट्स और कॉमर्स) के लिए जारी हुआ है।

सफल छात्र आगे एडमिशन के लिए करेंगे अप्लाई

इस परीक्षा में वह स्टूडेंट उपस्थित हुए थे जो मुख्य परीक्षा में पास नहीं हो पाए थे और उन्होंने अपने रिजल्ट में सुधार के लिए आवेदन किया था। इस परिणाम में जो छात्र सफल होंगे वह आगे बढ़ेंगे। उन्हें ऑनलाइन जो प्रोविजनल मार्कशीट मिलेगी उसके आधार पर वह कहीं भी दाखिले के लिए आवेदन कर सकते हैं। हालांकि जो छात्र यहां भी अपने मार्क्स से संतुष्ट नहीं हैं वह पुनर्मूल्यांकन के लिए भी आवेदन कर सकते हैं।

UP Board Exam 2026: यूपी बोर्ड ने अगले साल होने वाली बोर्ड परीक्षा के लिए जारी किया रजिस्ट्रेशन शेड्यूल, यहां देखें फीस और अन्य जानकारी

कितना रहा पासिंग प्रतिशत?

बता दें कि जीएसईबी ने कक्षा 12 या एचएससी जनरल स्ट्रीम सप्लीमेंट्री परीक्षा 23 जून से 3 जुलाई, 2025 तक आयोजित की थी। परीक्षाएं सिंगल शिफ्ट में आयोजित की गईं थीं। परीक्षा का समय सुबह 10.30 बजे से दोपहर 1.45 बजे तक था। इन परीक्षाओं के लिए कुल 40,865 छात्रों ने पंजीकरण कराया था, जिनमें से 33,731 उपस्थित हुए और 17,397 छात्र छात्राओं ने यह परीक्षा पास कर ली है। जनरल स्ट्रीम में सप्लीमेंट्री परीक्षा का कुल उत्तीर्ण प्रतिशत 51.58 प्रतिशत रहा।

कैसे चेक करें रिजल्ट?

गुजरात बोर्ड 12वीं की सप्लीमेंट्री परीक्षा का परिणाम चेक करने के लिए उम्मीदवार सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट gseb.org पर जाएं।

वेबसाइट के होम पेज पर ही रिजल्ट वाली विंड ओपन हो जाएगी। यहां सीट नंबर और कैप्च कोड दर्ज कर go पर क्लिक करें।

अब रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा। इसे डाउनलोड कर लें और इसका प्रिंट आउट निकाल लें।