अगली साल बोर्ड एग्जाम देने वाले बच्चों के लिए यह नवंबर और दिसंबर का महीना बहुत ही महत्वपूर्ण है क्योंकि इन दो महीनों में ही बोर्ड परीक्षाओं की डेटशीट जारी की जा रही है। अधिकतर राज्य बोर्ड एग्जाम की डेटशीट जारी कर चुके हैं और कई अभी जारी करने वाले हैं, लेकिन इस बीच गुजरात माध्यमिक और उच्चतर माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (GSEB) ने 2025 बोर्ड एग्जाम की डेटशीट में बदलाव किया है। दरअसल, बोर्ड ने 12वीं की सामान्य स्ट्रीम की डेटशीट में कुछ बदलाव किया है। गुजरात में अब 12वीं सामान्य स्ट्रीम की परीक्षाएं 13 मार्च की जगह 17 मार्च को खत्म होंगी।
डेटशीट में क्यों हुआ बदलाव?
बोर्ड की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक, होली के चलते डेटशीट में बदलाव किया गया है। बोर्ड ने संशोधित कक्षा 12वीं की डेटशीट को आधिकारिक वेबसाइट gseb.org पर अपलोड भी कर दिया है। संशोधित डेटशीट के अनुसार, गुजरात में अब 12वीं की परीक्षाएं 27 फरवरी से 17 मार्च के बीच आयोजित होंगी। पहले यह परीक्षा 13 मार्च को समाप्त होनी थी। 10वीं की डेटशीट में कोई बदलाव नहीं किया गया है।
दो शिफ्ट में आयोजित होगी परीक्षा
बता दें कि गुजरात 12वीं की परीक्षाएं दो शिफ्ट में आयोजित की जाएंगी। पहले शिफ्ट 10.30 बजे से 1.45 बजे तक होगी जबकि दूसरी शिफ्ट 3 बजे से शाम 6.15 बजे तक होगी। GSEB एचएससी परीक्षा उत्तीर्ण करने के लिए छात्रों को प्रत्येक विषय और कुल मिलाकर कम से कम 33 प्रतिशत अंक प्राप्त करने होंगे। यदि कोई छात्र इस आवश्यकता को पूरा नहीं करता है, तो उसे जीएसईबी एचएससी की सप्लीमेंट्री परीक्षा देने का मौका मिलेगा। यदि कोई छात्र पूरक परीक्षा में असफल हो जाता है, तो उसे फिर से 12वीं की परीक्षा देनी होगी।
डेटशीट में क्या हुआ बदलाव?
बता दें कि गुजरात बोर्ड ने पिछले महीने ही बोर्ड एग्जाम की डेटशीट जारी कर दी थी। 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं एकसाथ 27 फरवरी 2025 से ही शुरू होंगी। 10वीं के पेपर 10 मार्च को खत्म हो जाएंगे, लेकिन 12वीं के नई डेटशीट के अनुसार 17 मार्च तक चलेंगे। 12वीं की पहली वाली डेटशीट में 10 मार्च के बाद 11, 12 और 13 मार्च को भी पेपर था, लेकिन अब नई डेटशीट में 13 और 14 मार्च को कोई पेपर नहीं है। 12 मार्च वाले पेपर 15 को और 13 मार्च वाले पेपर 17 मार्च को होंगे।