गुजरात में कक्षा 9वीं और कक्षा 11वीं के एग्जाम पैटर्न में बदलाव किया गया है। गुजरात माध्यमिक और उच्चतर माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (GSEB) की ओर से इस संशोधन की घोषणा की गई है। जानकारी के मुताबिक, बोर्ड ने बदले गए पैटर्न को इसी शैक्षणिक वर्ष से लागू करने का फैसला किया है। संशोधित फॉर्मेट GSEB कक्षा 10 और कक्षा 12वीं की बोर्ड 2025 परीक्षाओं की तरह ही है। नए फॉर्मेट के तहत अब क्वेश्चन पेपर में 70 प्रतिशत वर्णनात्मक और 30 प्रतिशत ऑब्जेक्टिव टाइप सवाल आएंगे।
क्यों हुआ एग्जाम पैटर्न में बदलाव?
बता दें कि GSEB 2025 कक्षा 9 और कक्षा 11 के पेपर पैटर्न में बदलाव का उद्देश्य सभी कक्षाओं में परीक्षा पैटर्न को मानकीकृत करना और कक्षा 10 और 12 की बोर्ड परीक्षाओं में आगे बढ़ने वाले छात्रों के लिए एक सहज संक्रमण सुनिश्चित करना है। बोर्ड की ओर से जारी एक बयान में कहा गया है कि अपडेट किए गए फॉर्मेट को इसी साल से लागू किया जाएगा और इसका असर 15 लाख स्टूडेंट्स पर पड़ेगा। इस फैसले का उद्देश्य अधिक सुलभ और परिचित परीक्षा संरचना प्रदान करके विफलता दर को कम करना है।
आईबीपीएस ने जारी किया सरकारी नौकरी 2025 का एग्जाम कैलेंडर, जानें कब किस पद के लिए होगी परीक्षा
क्या बदलाव हुआ है एग्जाम पैटर्न में?
एग्जाम पैटर्न में ऑब्जेक्टिव टाइप प्रश्नों का अनुपात 20 फीसदी से बढ़ाकर 30 फीसदी कर दिया गया है। वहीं वर्णनात्मक सेक्शन से 70 फीसदी प्रश्न पूछे जाएंगे। पहले, छात्र दो प्रश्नों में से एक चुनने में सक्षम थे। अब, उन्हें पांच विकल्प दिए जाएंगे और वे कोई भी दो या तीन विकल्प चुन सकते हैं। बदला हुआ एग्जाम पैटर्न साइंस, कॉमर्स और आर्ट्स समेत सभी स्ट्रीम पर लागू होगा।
इन विषयों का नहीं बदला गया पैटर्न
कक्षा 11वीं के लिए, गुजराती, हिंदी, अंग्रेजी, संस्कृत, अर्थशास्त्र, सांख्यिकी, व्यवसाय प्रशासन, मनोविज्ञान, समाजशास्त्र, इतिहास, भूगोल, गणित, भौतिकी, रसायन विज्ञान और जीव विज्ञान जैसे मुख्य विषयों के लिए पाठ्यक्रम और सैंपल पेपर पहले से ही तैयार किए जा चुके हैं।
बता दें कि कक्षा 9वीं के छह सब्जेक्ट – कंप्यूटर स्टडी, म्यूजिक, योग, स्वास्थ्य और शारीरिक शिक्षा, कृषि, पशुपालन और डेयरी विज्ञान और गृह विज्ञान इन सभी का फॉर्मेट नहीं बदला गया है। यह पहले जैसे ही रहेंगे। वहीं कक्षा 11वीं में कंप्यूटर अध्ययन, संगीत, योग और स्वास्थ्य और शारीरिक शिक्षा के प्रारूप अपरिवर्तित रहेंगे।