कुछ दिन पहले ही 5 सितंबर को देशभर में शिक्षक दिवस मनाया गया था। इस दिन बच्चे अपने पसंदीदा शिक्षकों को सम्मान देने के लिए उन्हें छोटे-छोटे गिफ्ट्स देते हैं। अक्सर बच्चों के मन में यह कन्फ्यूजन रहती है कि अपने टीचर को क्या गिफ्ट दें क्योंकि बच्चों के अनुसार गिफ्ट अधिक महंगा भी नहीं हो सकता। ऐसे में अधिकतर बच्चे अपने शिक्षक को पेन गिफ्ट करते हैं जो अधिक महंगा नहीं आता, लेकिन सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो में एक बच्ची ने अपनी टीचर को हाजमोला गिफ्ट करके सभी का ध्यान अपनी ओर खींच लिया।

वायरल वीडियो में एक बच्ची अपनी टीचर के लिए हाजमोला और पेन गिफ्ट में लेकर आती है और उस बच्ची की टीचर को वह गिफ्ट इतना पसंद आता है कि उसने बच्ची का वीडियो बना लिया जो कि अब वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में बच्ची की सिंपलीसिटी और उसकी मासूमियत ने उसकी टीचर का मन खुश कर दिया। यह वीडियो लोगों को खूब पसंद आ रहा है। वीडियो में बच्ची पहले अपनी टीचर को ‘हैप्पी टीचर डे’ बोलने का प्रयास करती है, लेकिन उससे ठीक से बोला नहीं जाता वह काफी नर्वस दिखती है।

‘तुम खुश हो ना…’, चलती ट्रेन में भर दी मांग, पापा नहीं मानेंगे कहकर मना करती रही लड़की, रेल में ‘आशिकी’ का Viral Video देख यूजर्स हैरान

वीडियो में देखा जा सकता है कि वह बच्ची कैमरा देख थोड़ा नर्वस नजर आती है। जब टीचर उसे ‘हैप्पी टीचर डे’ बुलवाती है तो तब भी वह बहुत धीरे से टीचर डे विश करती है। इसके बाद टीचर उस गिफ्ट पैकेट को ले लेती है और बच्ची से पूछती हैं कि इसमें क्या है तो बच्ची जवाब देती है- हाजमोला। यह सुनकर बच्ची की टीचर अपनी हंसी नहीं रोक पाती। फिर वीडियो में ही वह शिक्षिका उस पैकेट को ओपन करती है। आखिर में वह टीचर बच्ची को थैंक्यू भी बोलती है।

ट्विटर पर यह वीडियो @Thenewsbasket नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया है। वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है, ” गरीब घर का बच्चा, अपनी टीचर के लिए बेशकीमती तोहफा लेकर गया।” वीडियो पर कमेंट करते हुए काफी लोगों ने बच्ची की तारीफ की है। हालांकि कुछ लोगों ने उस टीचर के वीडियो बनाने के डिसीजन को गलत बताया है। एक यूजर ने लिखा है- वीडियो के चक्कर में बच्चा नर्वस हो गया। पहले ही वह घबराया हुआ लग रहा है। ऊपर से कैमरा चेहरे पर टिका दिया है। एक अन्य यूजर ने लिखा है- बच्ची के पिताजी हाजमोला बेचते हैं तो टीचर को टीचर्स डे का गिफ्ट हाजमोला दे दिया।

यहां देखें वीडियो