अगर आप शिक्षा पूरी करने के बाद नौकरी की तलाश में हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है। देशभर के राज्यों में सरकारी विभागों और संस्थानों के तहत विभिन्न पदों पर नियुक्तियां चल रही हैं। सरकारी विभागों ने अधिसूचनाएं जारी करके इच्छुक और पात्र युवाओं से आवेदन आमंत्रित किए हैं। जो उम्मीदवार सरकारी महकमे में काम करना चाहते हैं वो इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं। बता दें जिला स्वास्थ्य और परिवार कल्याण समिति, एनएचएम, बांकुरा, डब्ल्यूबी ने मेडिकल ऑफिसर और स्टाफ नर्स के पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। योग्य उम्मीदवार 28 फरवरी 2019 को वॉक-इन-इंटरव्यू में शामिल हो सकते हैं।
इसके अलावा, रेलवे (आरआरबी) एनटीपीसी भर्ती 2019 अधिसूचना द्वारा आरआरबी एनटीपीसी ने 1.3 लाख रिक्त पदों के लिए अधिसूचना जारी की है जिसमें पैरा-मेडिकल, लेवल -1 और एमआई श्रेणियों में नियुक्तियां की जाएंगी। इन पदों पर आवेदन करने के लिए आरआरबी एनटीपीसी की अधिकारिक वेबसाइट पर आवेदन लिंक 28 फरवरी 2019 (गुरुवार) से सक्रिय हो जाएगा। आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि बाद में आरआरबी द्वारा अधिसूचित की जाएगी।
Highlights
नेशनल हाइवेज अथॉरिटी ऑफ इंडिया (NHAI) ने डिप्टी मैनेजर और मैनेजर के पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इच्छुक उम्मीदवार 8 मई 2019 तक या उससे पहले निर्धारित प्रारूप के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। जो उम्मीदवार 2019 में नेशनल हाइवेज अथॉरिटी ऑफ इंडिया (NHAI) में रिक्त मैनेजर पदों के लिए आवेदन करना चाहते हैं, उनके पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय / संस्थान से सिविल इंजीनियरिंग में डिग्री होनी चाहिए। संबंधित क्षेत्र में अपेक्षित अनुभव रखने वाले उम्मीदवारों को प्राथमिकता दी जाएगी।
जवाहरलाल नेहरु यूनिवर्सिटी में जूनियर रिसर्च फेलो के पद पर नियुक्ति होगी। इस पद आवेदन करने वाले उम्मीदवार के पास एम.एससी या एमसीए या एम.टेक की डिग्री होना जरुरी है। इसके अलावा उम्मीदवार का 60 प्रतिशत अंक से पास होना भी जरुरी है। आवेदन करने की अंतिम तारीख 10 मार्च, 2019 है। आवेदन से पहले आधिकार वेबसाइट जरुर देखें।
जिला स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण समिति, बांकुरा ने स्टाफ नर्स और मेडिकल ऑफिसर के रिक्त पदों पर नियुक्ति के लिए आवेदन मांगा है। यहां मेडिकल ऑफिसर के 14 तथा स्टाफ नर्स के 4 पदों पर बहाली होगी। इन पदों पर आवेदन करने की अंतिम तिथि 28 फरवरी 2019 है। सभी नियुक्तियां साक्षात्कार के आधार पर की जाएंगी। मेडिकल ऑफिसर के लिए आयु सीमा 63 वर्ष तथा स्टाफ नर्स के लिए 64 वर्ष निर्धारित की गई है। दोनों पदों पर आवेदन के लिए शैक्षणिक योग्यता अलग-अलग है। योग्य उम्मीदवार निर्धारित तारीख पर सीएमओएच ऑफिस, बांकुरा पहुंच कर साक्षात्कार में शामिल हो सकते हैं।
भारतीय खाद्य निगम (FCI) ने 4103 भर्तियां निकाली हैं। इनमें स्टेनो, टाइपिस्ट, असिस्टेंट सहित विभिन्न पद शामिल हैं। योग्य उम्मीदवार 23 फरवरी 2019 से 25 मार्च 2019 के बीच ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
नेहरू युवा केंद्र संगठन (NYKS) ने 12000 स्वयंसेवकों के रोजगार के संबंध में एक अधिसूचना जारी की है। पात्र उम्मीदवार 3 मार्च 2019 को या उससे पहले आधिकारिक वेबसाइट nyks.nic.in के माध्यम से इन पदों पर आवेदन कर सकते हैं।
उत्तर प्रदेश राज्य विद्युत उत्पादन निगम लिमिटेड ने जूनियर इंजीनियर (ट्रेनी), केमिस्ट ग्रेड -2, असिस्टेंट अकाउंटेंट समेत कई पदों पर नियुक्ति के लिए योग्य तथा इच्छुक उम्मीदवारों से आवेदन मांगा है। आधिकारिक वेबसाइट http://www.uprvunl.org. के जरिए उम्मीदवार ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने की अंतिम तारीख 21 मार्च 2019 है। बता दें कि यहां कुल 117 पदों पर नियुक्तियां होनी हैं।
फायर एंड इमरजेंसी सर्विसेज, असम ने ड्राइवर के पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। पात्र उम्मीदवार 02 मार्च 2019 तक या उससे पहले निर्धारित प्रारूप के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। ड्राइवर किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड / संस्थान से आठवीं पास होना चाहिए। आवेदक के पास मान्यता प्राप्त प्राधिकरण से एचएमवी, (भारी मोटर वाहन) के लिए वैध ड्राइविंग लाइसेंस होना चाहिए।
केंद्रीय रिजर्व पुलिस फ़ोर्स ने CRPF के अस्पतालों में स्पेशलिस्ट डॉक्टर के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इच्छुक उम्मीदवार नीचे दिए गए साक्षात्कार अनुसूची के अनुसार 1 मार्च और 7 मार्च 2019 को वॉक-इन-इंटरव्यू में शामिल हो सकते हैं।
पंजाब पब्लिक सर्विस कमिशन यानी ने 25 असिस्टेंट टाउन प्लानर समेत अन्य पदों पर नियुक्तियों के लिए आवेदन मांगा है। इन पदोंपर आवेदन करने के लिए उम्र सीमा 18-37 साल निर्धारित की गई है। इन पदों पर आवेदन करने की अंतिम तिथि 15 मार्च 2019 है। आधिकारिक वेबसाइट https://www.ppsc.gov.in पर जाकर उम्मीदवार नियुक्तियों से संबंधित विशेष जानकारी हासिल कर सकते हैं तथा आवेदन भी कर सकते हैं।
इंटेलिजेंस ब्यूरो (आईबी) ने अवशोषण/प्रतिनियुक्ति के आधार पर विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए एक अधिसूचना जारी की है। जो उम्मीदवार गृह मंत्रालय के तहत ब्यूरो में सेवा करना चाहते हैं, उनके पास अपने सपनों को पूरा करने का मौका है। इसलिए जल्द आवेदन करें।
सेंट्रल कोलफील्ड्स लिमिटेड में फार्मासिस्ट, टेक्निशियन और जूनियर सेनिटरी इंस्पेक्टर के कुल 17 पदों पर सरकारी नौकरी निकली है। आवेदन करने की अंतिम तारीख 19 मार्च 2019 है। इन पदों के लिए साइंस विषयों के साथ 12वीं पास, फार्मेसी में डिप्लोमा धारक या फार्मेसी काउंसिल ऑफ इंडिया या स्टेट काउंसिल ऑफ फार्मेसी में रजिसटर्ड अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं।
इंडियन इंस्टीच्यूट ऑफ साइंस में हेल्थ और सेफ्टी मैनेजर, तथा ऑफिसर के पद पर नियुक्ति होगी। इन पदों पर डिग्री या डिप्लोमा प्राप्त अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं। अनुभवी अभ्यर्थी भी आवेदन कर सकते हैं। इन पदों पर आवेदन करने के लिए आयु सीमा 25-50 साल रखी गई है। आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर जरुरी सूचनाएं पढ़ लें। योग्य तथा इच्छुक उम्मीदवार 1 मार्च, 2019 से पहले अपना बायोडाटा safety.olseh@iisc.ac.in पर भेजें।
Desert Medicine Research Centre ने रिसर्चर , डीईओ समेत अन्य पदों पर नियुक्ति के लिए आवेदन मांगा है। इन पदों पर 5 और 7 मार्च 2019 को साक्षात्कार के जरिए नियुक्ति की जाएगी। यह पद राजस्थान, जोधपुर के लिए है। विशेस जानकारी के लिए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट https://www.dmrcjodhpur.nic.in/ को देखें।
बॉर्डर सिक्यूरिटी फोर्स में 1700 से ज्यादा पदों पर बहाली होनी है। महिला तथा पुरुष उम्मीदवार इन पदों पर आवेदन कर सकते हैं। इन पदों में ट्रेड्समैन, वेटर, सफाईकर्मी समेत कई पद शामिल हैं। इन पदों पर 04 मार्च 2019 से पहले उम्मीदवारों को आवेदन करना होगा। इस पद पर अप्लाई करने के लिए आवेदक का 10वीं पास होना जरुरी है तथा संबंधित क्षेत्र में 2 साल का अनुभव होना भी जरुरी है। इन पदों पर आवेदन के लिए न्यूनतम आयु सीमा 18 साल है तथा अधिकतम 23 साल है।
सिक्किम यूनिवर्सिटी में लेबोरेट्री अटेन्डेंट के पद पर आवेदन मांगा गया है। इस पद पर 12वीं, 10वीं तथा आईटीआई पास उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने की उम्र सीमा 18-27 साल तय की गई है। इस पद के लिए आवेदन के इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट http://www.cus.ac.in से आवेदन कर सकते हैं। जरुरी है कि आवेदन से पहले उम्मीदवार वेबसाइट पर नियुक्ति संबंधित सभी जानकारियों को ध्यानपूर्वक पढ़ लें।
हिमाचल प्रदेश पब्लिक सर्विस कमिशन ने असिस्टेंट इंजीनियर, साइंसटिफिक ऑफिसर समेत अन्य कई पदों पर आवेदन मांगा है। इन पदों पर आवेदन के लिए इच्छुक उम्मीदवार 13 मार्च 2019 से पहले आवेदन कर सकते हैं। विभिन्न पदों पर आवेदन करने के लिए शैक्षणिक योग्यता अलग रखी गई है। HPPSC के आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर उम्मीदवार विशेष जानकारी हासिल कर सकते हैं तथा अपना आवेदन भी भेज सकते हैं।
नेहरु युवा केंद्र संगठन (NYKS) ने 12,000 वॉलेन्टियर्स की नियुक्ति के लिए आवेदन मांगा है। इन पदों पर आवेदन 3 मार्च, 2019 से पहले किया जा सकता है। खास बात यह है कि 10वीं पास उम्मीदवार भी इन पदों पर आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने की अंतिम तिथि 18-29 साल है। जिन उम्मीदवारों को कम्प्यूटर की जानकारी है उन्हें इन नियुक्तियों में प्राथमिकता दी जाएगी। मेरिट के आधार पर उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा। आधिकारिक वेबसाइट के जरिए अप्लाई किया जा सकता है।
इस्लामिक यूनिवर्सिटी ऑफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी (IUST), कश्मीर ने 63 पदों पर नियुक्तियों के लिए आवेदन मांगा है। यहां नियुक्ति प्रोफेसर, एसोशिएट प्रोफेसर, असिस्टेंट प्रोफेसर के पदों पर होगी। इच्छुक तथा योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट http://www.islamicuniversity.edu.in के जरिए आवेदन कर सकते हैं।
उत्तर प्रदेश राज्य विद्युत उत्पादन निगम लिमिटेड (UPRVUNL) ने जूनियर इंजीनियर (ट्रेनी), केमिस्ट ग्रेड -2, असिस्टेंट अकाउंटेंट समेत कई पदों पर नियुक्ति के लिए योग्य तथा इच्छुक उम्मीदवारों से आवेदन मांगा है। आधिकारिक वेबसाइट http://www.uprvunl.org. के जरिए उम्मीदवार ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने की अंतिम तारीख 21 मार्च 2019 है। बता दें कि यहां कुल 117 पदों पर नियुक्तियां होनी हैं।
समग्र शिक्षा, चंडीगढ़ ने 196 पदों पर बहाली के लिए आवेदन मांगा है। यह पद टीजीटी के हैं। आवेदन की आखिरी तारीख 22 मार्च 2019 है। यहां हिंदी, अंग्रेजी, गणित, सामाजिक विज्ञान समेत कई विषयों के शिक्षकों की जरुरत है। इन पदों पर आवेदन के लिए आयु सीमा 21-37 वर्ष निर्धारित की गई है। इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट https://www.recruit.nitttrchd.ac.in./ से आवेदन कर सकते हैं।
पंजाब पब्लिक सर्विस कमिशन यानी (PPSC) ने 25 असिस्टेंट टाउन प्लानर समेत अन्य पदों पर नियुक्तियों के लिए आवेदन मांगा है। इन पदों पर आवेदन करने की अंतिम तिथि 15 मार्च 2019 है। इन पदोंपर आवेदन करने के लिए उम्र सीमा 18-37 साल निर्धारित की गई है। आधिकारिक वेबसाइट https://www.ppsc.gov.in पर जाकर उम्मीदवार नियुक्तियों से संबंधित विशेष जानकारी हासिल कर सकते हैं तथा अपना आवेदन भी भेज सकते हैं।
उत्तराखंड को-ऑपरेटिव बैंक ने 442 अलग-अलग पदों पर नियुक्तियां निकाली हैं। इनमें क्लर्क, जूनियर ब्रांच मैनेजर, सीनियर ब्रांच मैनेजर और डिप्टी जनरल मैनेजर जैसे पद शामिल हैं। इन पदों पर आवेदन करने की अंतिम तिथि 20 मार्च 2019 है। अलग-अलग पदों पर आवेदन के लिए शैक्षणिक योग्यताएं अलग-अलग हैं। इच्छुक तथा योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट http://www.ukcoorperative.in पर लॉग इन कर अप्लाई कर सकते हैं। इन पदों पर आवेदन के लिए आयु सीमा 21-42 वर्ष निर्धारित की गई है। उम्मीदवारों का चयन लिखित तथा साक्षात्कार के आधार पर किया जाएगा।
कर्नाटक पीएससी (Karnataka PSC) ने फर्स्ट डिवीजन असिस्टेंट (FDA) और सेकंड डिवीजन असिस्टेंट (SDA) के पदों पर भर्ती अधिसूचना जारी की है। संगठन ने राज्य में विभिन्न विभागों में फर्स्ट डिवीजन असिस्टेंट (FDA) और सेकंड डिवीजन असिस्टेंट (SDA) की 844 रिक्त पदों को अधिसूचित किया है। आवेदन प्रक्रिया पूरी तरह से ऑनलाइन होगी और उम्मीदवारों को केवल ऑनलाइन मोड के माध्यम से ही आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा। आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 12 मार्च 2019 है। शुल्क भुगतान की अंतिम तिथि 13 मार्च 2019 है।
आंध्र प्रदेश लोक सेवा आयोग (APPSC) ने फ़ॉरेस्ट बीट ऑफिसर एवं असिस्टेंट बीट ऑफिसर पदों पर भर्ती हेतु आवेदन आमंत्रित किए हैं। योग्य उम्मीदवार निर्धारित प्रारूप के तहत 27 मार्च 2019 तक या इससे पहले आवेदन कर सकते हैं।
इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड ने अपरेंटिस के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इच्छुक उम्मीदवार 8 मार्च 2019 तक या उससे पहले निर्धारित प्रारूप के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। 2019 के लिए ऑनलाइन आवेदन 16 फरवरी 2019 से आरम्भ हो गए हैं। उम्मीदवार 8 मार्च 2019 तक या उससे पहले ऑनलाइन मोड के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं।
गुवाहाटी हाईकोर्ट ने 38 पदों पर नियुक्तियों के लिए आवेदन मांगा है। यह सभी पद असम ज्यूडिशियल सर्विसेज (ग्रेड-3) के अंतर्गत आते हैं। आवेदन करने की अंतिम तथि 08 मार्च 2019 है। इस पद पर आवेदन के लिए उम्मीदवारों के पास लॉ विषय में डिग्री होना जरुरी है। इन पदों पर उम्मीदवारों का चयन प्रारंभिक परीक्षा तथा मुख्य लिखित परीक्षा के आधार पर होगा। इसके अलावा वाइवा और साक्षात्कार से भी उम्मीदवारों को गुजरना होगा। इस पद पर आवेदन के लिए योग्य तथा इच्छुक उम्मीदवार गुजरात हाईकोर्ट के आधिकारिक वेबसाइट https://ghconline.gov.in/ पर लॉग इन कर आवेदन कर सकते हैं।
कलकता यूनिवर्सिटी ने प्रोफेसर, एसोसिएट प्रोफेसर एवं असिस्टेंट प्रोफेसर पदों पर भर्ती हेतु आवेदन आमंत्रित किए हैं। योग्य उम्मीदवार निर्धारित प्रारूप के तहत 15 मार्च 2019 तक या इससे पहले अपना आवेदन माननीय उप-कुलपति, कलकता विश्वविद्यालय, दरभंगा बिल्डिंग, फर्स्ट फ्लोर, 87/1, कॉलेज स्ट्रीट, कोलकाता- 700073 के पते पर भेज कर आवेदन कर सकते हैं।
केंद्रीय रिजर्व पुलिस फ़ोर्स ने CRPF के अस्पतालों में स्पेशलिस्ट डॉक्टर के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इच्छुक उम्मीदवार नीचे दिए गए साक्षात्कार अनुसूची के अनुसार 1 मार्च और 7 मार्च 2019 को वॉक-इन-इंटरव्यू में उपस्थित हो सकते हैं।
स्टील अथॉरिटी ऑफ़ इंडिया लिमिटेड ने अपने विभिन्न कोलियरी डिवीजनों के लिए 72 ओवरमैन, माइनिंग सिरदार और अन्य पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। पात्र उम्मीदवार 10 मार्च 2019 तक या उससे पहले निर्धारित प्रारूप के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं।
पश्चिम बंगाल राज्य पुलिस ने डायरेक्ट्रेट ऑफ करेक्शनल सर्विसेज के तहत वार्डर के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। पात्र उम्मीदवार 14 मार्च 2019 तक या उससे पहले निर्धारित प्रारूप के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। पश्चिम बंगाल राज्य सरकार ने पश्चिम बंगाल पुलिस के अधीन कुल 816 रिक्तियां अधिसूचित की हैं। वे सभी उम्मीदवार जिन्होंने पश्चिम बंगाल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन या इसके समकक्ष मध्यमा परीक्षा उत्तीर्ण की है, इन पदों के लिए आवेदन के पात्र हैं।
मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग (एमपीपीएससी) ने अस्थायी आधार पर मेडिकल ऑफिसर (एमओ) पदों के लिए 15 फरवरी को अधिसूचना जारी किया है। योग्य एवं इच्छुक उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट से 5 मार्च 2019 तक या इससे पहले आवेदन कर सकते हैं। मध्य प्रदेश पीएससी केवल ऑनलाइन मोड से http://www.mppsc.nic.in द्वारा आवेदन आमंत्रित कर रहा है। एमपीपीएससी मेडिकल ऑफिसर के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया अगले सप्ताह से शुरू हो गई है। ऑनलाइन आवेदन एवं शुल्क जमा करने के बाद उम्मीदवार को 12 मार्च 2019 तक आवेदन पत्र की हार्ड कॉपी आवश्यक दस्तावेजों के साथ 12 मार्च 2019 तक जमा करने होंगे।
कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने SSC JE 2018-19 भर्ती परीक्षा के लिए रिक्तियों की संख्या घोषित कर दी है। आयोग द्वारा 15 फरवरी 2019 को अपने ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी नोटिस के अनुसार, वर्ष 2018-19 की SSC JE भर्ती परीक्षा के माध्यम से जूनियर इंजीनियर की कुल 1601 रिक्तियों के लिए भर्ती प्रक्रिया का आयोजन किया जा जाएगा। ऑनलाइन आवेदन की आखिरी तारीख आज 25 फरवरी 2019, शाम 5 बजे तक है।
केन्द्रीय विद्यालय, एनटीपीसी गौतमबुद्धनगर ने ट्रेंड ग्रेजुएट टीचर और पोस्ट ग्रेजुएट टीचर के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इच्छुक उम्मीदवार आज 25 फरवरी 2019 को वॉक-इन-इंटरव्यू में उपस्थित हो सकते हैं।
बाबा फरीद यूनिवर्सिटी ऑफ हेल्थ साइंसेज (BFUHS) ने प्रोफेसर, एसोसिएट प्रोफेसर, असिस्टेंट प्रोफेसर, सीनियर रेजिडेंट एवं अन्य पदों पर भर्ती हेतु आवेदन आमंत्रित किए हैं। इच्छुक उम्मीदवार निर्धारित प्रारूप के तहत 11 मार्च 2019 तक या इससे पहले आवेदन कर सकते हैं।
इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (IOCL वेस्टर्न डिवीजन), ने विभिन्न प्लांट्स में विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए अधिसूचना जारी की है। IOCL ने महाराष्ट्र, गोवा, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और अन्य में IOCL के ऑपरेटिंग स्थानों पर कई ट्रेडों के तहत एकाउंटेंट / टेक्निशियन / ट्रेड अपरेंटिस के 391 रिक्त पदों पर भर्ती हेतु अधिसूचना जारी की है। आवेदन प्रक्रिया पूरी तरह से ऑनलाइन होगी और उम्मीदवारों को केवल ऑनलाइन मोड के माध्यम से आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा। उम्मीदवार IOCL ट्रेड अपरेंटिस 2019 पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया के माध्यम से 07 मार्च 2019 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
फायर एंड इमरजेंसी सर्विसेज, असम ने ड्राइवर के पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। पात्र उम्मीदवार 02 मार्च 2019 तक या उससे पहले निर्धारित प्रारूप के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। ड्राइवर किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड / संस्थान से आठवीं पास होना चाहिए। आवेदक के पास मान्यता प्राप्त प्राधिकरण से एचएमवी, (भारी मोटर वाहन) के लिए वैध ड्राइविंग लाइसेंस होना चाहिए।
इलेक्ट्रॉनिक्स कारपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (ECIL), हैदराबाद ने ग्रेजुएट इंजीनियर अप्रेंटिस के पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए है। योग्य उम्मीदवार निर्धारित प्रारूप के तहत आवेदन कर 1 एवं 2 मार्च 2019 को वॉक-इन-इंटरव्यू में शामिल हो सकते हैं।
नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ डिजाइन (NID) ने रजिस्ट्रार, फाइनेंस एंड एकाउंट्स कंट्रोलर, चीफ एडमिन ऑफिसर और अन्य पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। पात्र उम्मीदवार 11 मार्च 2019 तक या उससे पहले निर्धारित प्रारूप के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं।
नेहरू युवा केंद्र संगठन (NYKS) ने 12000 स्वयंसेवकों के रोजगार के संबंध में अधिसूचना जारी की है। पात्र उम्मीदवार 3 मार्च 2019 तक या उससे पहले निर्धारित प्रारूप के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। NYKS स्वयंसेवक भर्ती 2019 के लिए न्यूनतम योग्यता कक्षा 10 वीं पास है और उम्मीदवार की आयु 18 से 29 वर्ष के बीच होनी चाहिए। कंप्यूटर का ज्ञान रखने वाले उम्मीदवारों को प्राथमिकता दी जाएगी।
उत्तर प्रदेश राज्य विद्युत् उत्पादन निगम लिमिटेड (यूपीआरवीयूएनएल) ने जूनियर इंजीनियर (ट्रेनी), केमिस्ट ग्रेड-II, असिस्टेंट अकाउंटेंट, ऑफिस असिस्टेंट-III (एकाउंट्स) पदों पर भर्ती हेतु आवेदन आमंत्रित किए हैं। योग्य उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट से 21 मार्च 2019 तक या इससे पहले आवेदन कर सकते हैं।