बिना लिखित परीक्षा के सरकारी नौकरी, ये सुनने में ही कितना अच्छा लगता है। दरअसल, भारत सरकार के उपक्रम फूड कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया में जनरल ड्यूटी मेडिकल ऑफिसर (GDMO) की पोस्ट पर भर्ती निकली है। इस पोस्ट पर कुल 6 उम्मीदवारों को सेलेक्ट करना है। FCI की ओर से नोटिफ‍िकेशन जारी कर दिया गया है। आवेदन प्रक्रिया ऑफलाइन है। इच्छुक और पात्र कैंडिडेट्स को सलाह दी जाती है कि वह FCI की आधिकारिक वेबसाइट fcivlts.in पर जाकर नोटिफिकेशन को जरूर पढ़ लें। आवेदन करने की लास्ट डेट 15 दिसंबर है।

कौन कर सकता है अप्लाई?

एफसीआई की इस भर्ती के लिए अप्लाई करने वाले उम्मीदवार के पास एमबीबीएस (MBBS) की डिग्री होनी चाहिए। इसके अलावा कैंडिडेट की उम्र 68 साल से अधिक नहीं होनी चाहिए। उम्मीदवार का चयन इंटरव्यू के आधार पर होगा। इंटरव्यू के लिए FCI की ओर से बुलाया जाएगा। कोई लिखित परीक्षा नहीं देनी है।

कैसे करें आवेदन?

इस भर्ती के लिए आवेदन करने का तरीका बहुत आसान है। आपको सबसे पहले इसका फॉर्म आनलाइन डाउनलोड करना है। फॉर्म को भरकर उसे एक पते पर भेजना है। फॉर्म के साथ उम्मीदवारों को संबंधित दस्तावेज भी भेजने होंगे। उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वह अपने फॉर्म और दस्तावेजों को स्पीड पोस्ट के माध्यम से “डिप्टी जनरल मैनेजर (Estt-I), फूड कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया, 16-20, बारहखंबा लेन, नई दिल्ली- 110001″ पते पर भेजना होगा।

कितनी मिलेगी सैलरी?

भारतीय खाद्य निगम की इस भर्ती के तहत जो उम्मीदवार सेलेक्ट होंगे उन्हें 80 हजार रुपए प्रति महीना वेतन मिलेगा।

फॉर्म ऑनलाइन डाउनलोड करने के बाद आपको फॉर्म भरना है और उसके साथ संबंधित दस्तावेज जैसे कि MBBS की डिग्री फोटो सेल्फ अटैस्ट करनी है।