DU Admissions 2024 first merit list: दिल्ली विश्वविद्यालय (DU) ने शैक्षणिक कैलेंडर 2024-25 के लिए पहली मेरिट लिस्ट जारी कर दी है। इस साल डीयू के 69 कॉलेजों, डिपार्टमेंट औऱ सेंटर में लगभग 71,600 सीटों (अतिरिक्त सीटों को छोड़कर) पर छात्र दाखिला ले सकते हैं। इस साल अंडरग्रैजुएट एडमिशन के लिए 1,559 प्रोग्राम और कॉलेज कॉम्बिनेशन आयोजित किए जाएंगे।
दिल्ली विश्वविद्यालय के आंकड़ों के अनुसार, 2,45,287 छात्रों ने कॉमन सीट आवंटन प्रणाली (सीएसएएस (यूजी)) के लिए अप्लाई किया था। जिनमें से 1,85,543 कैंडिडेट्स ने कार्यक्रम और कॉलेज कॉम्बिनेशन के लिए सीएसएएस के दूसरे स्टेप को पूरा किया था। डीयू को कुल 1,72,18,187 प्राथमिकताएं मिली थीं। बता दें कि 16 अगस्त से 20 अगस्त शाम 4:59 बजे तक स्टूडेंट्स के डॉक्युमेंट्स ऑनलाइन चेक कर दाखिले के लिए हामी मिलेगी।
मेरिट लिस्ट के बाद अब आगे क्या?
जिन उम्मीदवारों को पहले राउंड में शॉर्टलिस्ट किया गया है, उन्हें सलाह दी जाती है कि वे अपने डैशबोर्ड में लॉग इन करें और रविवार 18 अगस्त को शाम 4.59 बजे तक आवंटन स्वीकार करें। उन्हें 21 अगस्त को शाम 04:59 बजे तक फीस जमा भरनी होगी। जो कैंडिडेट्स फीस जमा करेंगे वे ही अगले राउंड के लिए “अपग्रेड” के लिए ऑप्शन सेलेक्ट कर सकेंगे।
छात्रों को इस बात का भी ध्यान रखना होगा कि प्रेस विज्ञप्ति में विश्वविद्यालय ने डैशबोर्ड पर एक सुविधा जोड़ने का भी उल्लेख किया है, जिसके तहत छात्र कटऑफ और रैंक के विवरण की जांच कर सकते हैं। जिन छात्रों ने कोटा के तहत अप्लाई किया था, वे खास ध्यान रखें।
दिल्ली विश्वविद्यालय कॉमन रैंक, कट-ऑफ रैंक, CUET स्कोर और उन सभी प्रोग्राम के लिए कट ऑफ स्कोर जारी करेगा, जिनके लिए उम्मीदवार ने आवेदन किया है। नियमानुसार, आवंटन कॉमन रैंक के आधार पर होगा, इसलिए, कट ऑफ के समान स्कोर होने से प्रवेश की गारंटी नहीं मिलती है।
इस बात का ध्यान रखें छात्र
छात्रों को इस बात का ध्यान रखना होगा कि एक ही CUET स्कोर वाले उम्मीदवारों की रैंक अलग-अलग हो सकती है। सामान्य रैंक टाई-ब्रेकिंग नियमों को लागू करके निर्धारित की जाती है।” विश्वविद्यालय की विज्ञप्ति में कहा गया है कि संगीत में बीए (ऑनर्स), पीई में बीएससी, एचई एंड एस, बीएफए) और कुछ अतिरिक्त कोटा (खेल, ईसीए, सीडब्ल्यू और वार्ड) जैसे प्रदर्शन-आधारित कार्यक्रमों के लिए रैंक तैयार नहीं की जाएगी।
सीट पर देनी होगी हामी वरना…
जो छात्र मिली सीट के लिए हामी नहीं देंगे वे कॉमन सीट एलोकेशन सिस्टम (सीएसएएस) से बाहर हो जाएंगे। अगर कोई छात्र ना सीट लेता है ना फ्रीज करता है तो वह सीट एलोकेशन सिस्टम से बाहर हो जाएगा। इसके अलावा अगर छात्र सीट अपग्रेड का ऑप्शन नहीं लेता है तो वह पिछली सीट पर एडमिशन ले सकता है। बता दें कि जो छात्र सीट मिलने के बाद दूसरा कॉलेज चाहते हैं वे अपग्रेड का विकल्प चुन सकते हैं। खाली सीट होने पर विचार किया जाएगा।