दिल्ली अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड (DSSSB) ने प्राइमरी स्कूलों में असिस्टेंट टीचर की भर्ती का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। इस अधिसूचना के मुताबिक, कुल 1180 रिक्त पदों के लिए इच्छुक और पात्र उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। आवेदन प्रक्रिया की शुरुआत 17 सितंबर से होगी। जो भी कैंडिडेट अप्लाई करना चाहते हैं वह बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट dsssb.delhi.gov.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं।

कब है आवेदन करने की अंतिम तिथि

अधिसूचना के मुताबिक, उम्मीदवारों को आवेदन करने के लिए एक महीने का समय मिला है। आवेदन की अंतिम तिथि 16 अक्टूबर 2025 निर्धारित है। यह भर्ती शिक्षा निदेशालय और नई दिल्ली म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन के अंतर्गत होगी। शिक्षा निदेशालय के अंतर्गत आने वाले स्कूलों में 1055 पद खाली हैं जबकि NDMC में कुल 125 पद खाली हैं।

आरपीएससी फर्स्ट ग्रेड टीचर भर्ती के लिए आवेदन करने की लास्ट डेट आज, 3 हजार से अधिक रिक्तियों के लिए ऐसे करें अप्लाई

शैक्षणिक योग्यता

इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से कम से कम 50 फीसदी मार्क्स के साथ 12वीं पास होने चाहिए। वहीं कैंडिडेट्स के पास डीएलएड की डिग्री होनी चाहिए। साथ ही CTET का वैलिड सर्टिफिकेट होना चाहिए। अप्लाई करने वाले उम्मीदवारों की अधिकतम उम्र सीमा 30 वर्ष निर्धारित है। आरक्षित वर्ग को उम्र सीमा में नियमों के अनुसार छूट मिलेगी। उम्मीदवारों को 100 रुपए का आवेदन शुल्क देना होगा। आरक्षित वर्ग के लिए शुल्क में छूट दी गई है।

कैसे करें अप्लाई?

आवेदन प्रक्रिया शुरू होने के बाद कैंडिडेट सबसे पहले DSSSB की ऑफिशियल वेबसाइट dsssb.delhi.gov.in पर जाएं।

वेबसाइट के होम पेज पर Notice Board सेक्शन में Recruitments पर क्लिक करें।

अब Apply पर क्लिक करें।

आवेदन फॉर्म को भरना शुरू करें। इस दौरान सभी जानकारी ध्यानपूर्वक सही सही भरें।

आखिर में आवेदन शुल्क देकर फॉर्म को पूरा करें और फॉर्म का प्रिंट आउट जरूर निकाल लें।