दिल्ली अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड (DSSSB) ने दिल्ली सरकार में मल्टी-टास्किंग स्टाफ (MTS) की भर्ती के लिए एक अधिसूचना जारी की है। इस अधिसूचना के मुताबिक, 10वीं पास युवा कैंडिडेट्स से दिल्ली सरकार के अलग-अलग विभागों में एमटीएस के खाली पड़े पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया की शुरुआत 17 दिसंबर 2025 से होगी। आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को ऑफिशियल वेबसाइट dsssb.delhi.gov.in पर विजिट करना होगा।
कुल 714 रिक्तियों के लिए होगी उम्मीदवारों की भर्ती
इस भर्ती की अधिसूचना के मुताबिक, दिल्ली अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड दिल्ली सरकार के अलग-अलग विभागों में कुल 714 रिक्तियों को भरने के लिए उम्मीदवारों का चयन करेगा। आवेदन प्रक्रिया 17 दिसंबर, 2025 से लेकर 15 जनवरी, 2026 तक चलेगी। इस भर्ती अभियान में उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा और स्किल टेस्ट के आधार पर होगा। अभी परीक्षा की तारीख बोर्ड की ओर से जारी नहीं की गई है। आवेदन प्रक्रिया समाप्त होने के बाद एग्जाम की डेट रिलीज कर दी जाएगी।
कौन कर सकता है आवेदन?
इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले कैंडिडेट किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से 10वीं कक्षा में पास होने चाहिए। आवेदन करने वाले कैंडिडेट्स की उम्र 18 से 27 साल के बीच में होनी चाहिए। एससी, एसटी उम्मीदवारों को आयु-सीमा में पांच साल की छूट मिलेगी। वहीं ओबीसी कैंडिडेट को उम्र सीमा में 3 साल की छूट दी जाएगी। दिव्यांग उम्मीदवारों को उम्र सीमा में 10 साल की छूट का प्रावधान है।
आवेदन शुल्क और सैलरी की जानकारी
इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले कैंडिडेट ध्यान दें कि उन्हें एप्लीकेशन फीस भी देनी होगी। जनरल कैटेगिरी के कैंडिडेट्स को 100 रुपए का शुल्क देना होगा। एससी एवं एसटी और दिव्यांग उम्मीदवारों को एप्लीकेशन फीस में छूट दी गई है। इस भर्ती अभियान के अंतर्गत जिन कैंडिडेट्स का सेलेक्शन हो जाएगा उन्हें हर महीने 18,000 रुपये से लेकर 56,900 रुपए का मासिक वेतन मिलेगा।
कैसा होगा एग्जाम पैटर्न?
आवेदन प्रक्रिया समाप्त होने के बाद बोर्ड की ओर से लिखित परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी किए जाएंगे। इस भर्ती की लिखित परीक्षा दो घंटे की होगी। पेपर 200 नंबर का होगा जिसमें 200 MCQ प्रश्न पूछे जाएंगे।
पेपर में जनरल अवेयरनेस, जनरल इंटेलिजेंस व रीजनिंग, अरिथमेटिकल व न्यूमेरिकल एबिलिटी, हिंदी भाषा व कॉम्पीहेंशन, इंग्लिश लेंग्वेज व कॉम्प्रीहेंशन से जुड़े प्रश्न पूछे जाएंगे। हर विषय से 40-40 प्रश्न पूछे जाएंगे। नेगेटिव मार्किंग लागू होगी और हर गलत जवाब के लिए 0.25 मार्क्स काटे जाएंगे।
लिखित परीक्षा में पास होने वाले कैंडिडेट्स को उनकी जॉब के हिसाब से स्किल टेस्ट देना होगा। उम्मीदवारों को स्किल टेस्ट / एंड्योरेंस टेस्ट / ड्राइविंग टेस्ट / ट्रेड टेस्ट लिया जाएगा।
