डिफेंस रिसर्च एंड डेवलपमेंट ऑर्गनाइजेशन (DRDO) यानी कि डीआरडीओ ने कॉन्ट्रैक्ट बेस पर रिटायर्ड उम्मीदवारों के लिए भर्ती की घोषणा की है। यह संगठन इस भर्ती अभियान के जरिए कुल 21 उम्मीदवारों को संविदा पर रखेगा जिनकी सैलरी सवा लाख तक है। इसका नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है। आवेदन प्रक्रिया ऑफलाइन है। कैंडिडेट्स को अपना आवेदन फॉर्म पोस्ट के जरिए या फिर ईमेल के जरिए भेजना होगा।
इन पदों के लिए निकली है भर्ती
संगठन ने डीआरडीओ चेयर्स (5 पोस्ट), डीआरडीओ डिस्टिंग्विश फेलोशिप (11 पोस्ट) और डीआरडीओ फेलोशिप (12 पोस्ट) के पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इस भर्ती का नोटिफिकेशन 15 अक्टूबर को जारी हुआ था और उम्मीदवारों को 30 दिन के भीतर आवेदन करने का समय दिया गया है। आवेदन करने के लिए आपको अपना एप्लीकेशन फॉर्म पोस्ट और ईमेल के जरिए भेजना होगा। किसी भी उम्मीदवार का आवेदन अगर गलत पाया जाता है तो उसे रद्द कर दिया जाएगा।
कौन कर सकता है अप्लाई?
इस भर्ती के लिए सेवानिवृत्त अधिकारी, केंद्र सरकार या स्वायत्त निकायों से सेवानिवृत्त होने वाले अधिकारी ही आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने वाले उम्मीदवार डीआरडीओ या अन्य वैज्ञानिक और शैक्षणिक संस्थानों से पे लेवल-16 पर प्रतिष्ठित वैज्ञानिक (डीएस) या समकक्ष पद से रिटायर्ड होने चाहिए या फिर उनका रिटायरमेंट करीब होना चाहिए। इसके अलावा उनका बैक ग्राउंड बीटेक/बीई होना चाहिए। इस भर्ती के लिए विज्ञान और इंजीनियरिंग में उच्च डिग्री वाले सशस्त्र बलों से सेवानिवृत्त लेफ्टिनेंट जनरल भी पात्र हैं।
कहां भेजें एप्लीकेशन फॉर्म?
इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले कैंडिडेट्स अपने एप्लीकेशन फॉर्म को ‘The director, driector of Personnel, DRDO, Ministry of Defence Room No. 229 (DRDS- III) DRDO Bhawan, Rajaji Marg New Delhi-110011‘ पते पर भेज सकते हैं।
इसके अलावा आवेदन फॉर्म की एडवांस कॉपी ईमेल के जरिए dte-pers.hqr@gov.in भी भेजी जा सकती है।
एप्लीकेशन फॉर्म के साथ ये डॉक्यूमेंट्स भेजें
आवेदन फॉर्म के साथ उम्मीदवारों को पहचान पत्र की फोटो कॉपी, आधार कार्ड और पैन कार्ड की फोटो कॉपी और एक पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ समेत सभी दस्तावेज को सेल्फ अटैस्ट करके भेजें। आवेदन फॉर्म के लिफाफे पर Application for DRDO Chair / DRDO Fellow’ का कैप्शन जरूर लिखें।
कैसे होगा चयन?
इस भर्ती के तहत चयनित उम्मीदवारों को कॉन्ट्रैक्ट पर रखा जाएगा। आवेदनों की प्रारंभिक जांच एक समिति द्वारा की जाएगी तथा चयनित अभ्यर्थियों को सक्षम प्राधिकारी द्वारा अंतिम अनुमोदन के लिए चयन समिति को भेजा जाएगा।
कितनी मिलेगी सैलरी?
इस भर्ती के तहत डीआरडीओ चेयर्स पोजिशन के लिए सेलेक्ट होने वाले उम्मीदवारों को 1.25 लाख रुपए का मासिक वेतन मिलेगा। डीआरडीओ डिस्टिंग्विश फेलोशिप पोस्ट के लिए सेलेक्ट उम्मीदवारों को 1 लाख मासिक सैलरी मिलेगी। वहीं डीआरडीओ फेलोशिप पोस्ट के लिए 80 हजार रुपए का वेतन मिलेगा।