अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में डोनाल्ड ट्रंप की पार्टी रिपब्लिकन पार्टी ने बहुमत हासिल कर लिया है और अब डोनाल्ड ट्रंप दूसरी बार अमेरिका के राष्ट्रपति बनने जा रहे हैं। जनवरी में डोनाल्ड ट्रंप पद की शपथ ग्रहण करेंगे। इस बीच हम आपको इस आर्टिकल के जरिए उनकी पढ़ाई लिखाई के बारे में बता रहे हैं। ट्रंप की स्कूलिंग न्यूयॉर्क मिलिट्री एकेडमी से हुई है। इसके बाद उन्होंने अर्थशास्त्र में ग्रेजुएशन किया है।
अर्थशास्त्र से की है ग्रेजुएशन
डोनाल्ड ट्रम्प ने न्यूयॉर्क मिलिट्री अकादमी (1959-64) जो कि एक प्राइवेट बोर्डिंग स्कूल है उससे स्कूल की पढ़ाई की है। स्कूल के बाद ट्रंप ने ब्रोंक्स में फोर्डहैम विश्वविद्यालय (1964-66) और पेन्सिलवेनिया विश्वविद्यालय के व्हार्टन स्कूल ऑफ़ फ़ाइनेंस एंड कॉमर्स से अर्थशास्त्र में ग्रेजुएशन किया है। ग्रेजुएशन की पढ़ाई के बाद ट्रंप अपने पिता के बिजनेस से जुड़ गए।
13 साल में पहुंच गए थे बोर्डिंग स्कूल
न्यूयॉर्क के क्वीन्स में साल 1946 में जन्मे ट्रंप का पूरा नाम डोनाल्ड जॉन ट्रंप है। मिलिट्री अकेडमी स्कूल में जब ट्रंप का एडमिशन हुआ था तो उनकी उम्र 13 साल थी। बोर्डिंग स्कूल में उन्होंने पांच सालों तक पढ़ाई की। इसके बाद उन्होंने न्यूयॉर्क सिटी के फोर्डहम यूनिवर्सिटी में एडमिशन लिया। यहां उन्होंने 1964-66 के बीच पढ़ाई पूरी की। फिर ट्रंर व्हार्टन स्कूल ऑफ फाइनेंस, पेंसेल्वेनिया में कॉमर्स की पढ़ाई करने चले गए। यहीं से उन्होंने साल 1966 में इकोनॉमिक्स में ग्रेजुएशन की डिग्री हासिल की। 1971 में ट्रंप पिता के रियल एस्टेट के बिजनेस से जुड़ गए।
अरबों की संपत्ति के मालिक हैं ट्रंप
डोनाल्ड ट्रंप के पास अरबों की संपत्ति है। उनका ट्रंप टावर भारत में दिल्ली और गुरुग्राम में भी है। डोनाल्ड ट्रंप दूसरी बार अमेरिकी राष्ट्रपति बने डोनाल्ड ट्रंप की संपत्ति सार्वजनिक तौर पर ज्ञात नहीं है, लेकिन फोर्ब्स मैगजीन का अनुमान है कि ट्रंप की संपत्ति 6.6 बिलियन डॉलर के करीब हो सकती है। ट्रंप का रियल और होटल सहित कई बिजनेस हैं।