दिल्ली पुलिस विभाग में कांस्टेबल (एग्जीक्यूटिव) भर्ती 2025 के लिए आवेदन करने की आज (21 अक्टूबर 2025) लास्ट डेट है। जिन इच्छुक और पात्र कैंडिडेट ने आवेदन नहीं किया है वह आज रात 12 बजे से पहले-पहले कर्मचारी चयन आयोग की आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं। हालांकि उम्मीदवार आवेदन शुल्क 22 अक्टूबर 2025 तक जमा करा सकते हैं।
7565 रिक्तियों के लिए होगा उम्मीदवारों का चयन
बता दें कि दिल्ली पुलिस विभाग में इस भर्ती के जरिए कुल 7565 कांस्टेबल पदों के लिए उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा जिसमें पुरुष उम्मीदवारों के लिए 5069 पद और महिला उम्मीदवारों के लिए 2,496 रिक्त पद शामिल हैं। एप्लीकेशन प्रोसेस खत्म हो जाने के बाद आयोग की ओर से करेक्शन विंडो ओपन की जाएगी। करेक्शन विंडो 29 अक्टूबर से 31 अक्टूबर तक ओपन रहेगी।
क्या चाहिए योग्यता?
इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले कैंडिडेट्स को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं पास होना चाहिए। साथ ही उम्मीदवार की उम्र 18 से 25 साल होनी चाहिए। उम्र की गणना 1 जुलाई 2025 के आधार पर की जाएगी। आरक्षित वर्ग को उम्र सीमा में छूट मिलेगी। ओबीसी उम्मीदवारों को 3 साल और एससी/एसटी कैंडिडेट को 5 साल की छूट दी जाएगी।
चयन प्रक्रिया
आवेदन प्रक्रिया समाप्त होने के बाद करेक्शन विंडो खोली जाएगी। करेक्शन विंडो बंद होने के बाद इस भर्ती प्रक्रिया का पहला चरण आएगा और वो होगा CBT टेस्ट का। इससे पहले सीबीटी टेस्ट के लिए एडमिट कार्ड जारी किए जाएंगे। इस परीक्षा में जो उम्मीदवार सफल होंगे वह फिजिकल टेस्ट के लिए शामिल होंगे। इसके बाद पीएमटी टेस्ट होगा और आखिर में एक मेडिकल टेस्ट होगा।
कैसे करें आवेदन?
उम्मीदवार सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट ssc.nic.in पर जाएं।
वेबसाइट के होम पेज पर ही “DELHI POLICE Constable Executive 2025 Recruitment” के लिंक पर क्लिक करें।
वैलिड डिटेल्स के साथ रजिस्टर करें और अपने लॉगिन क्रेडेंशियल जेनरेट करें।
एप्लीकेशन फॉर्म भरें, डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें और फीस का भुगतान करें।
फॉर्म सबमिट करें और भविष्य के लिए एक कॉपी डाउनलोड करें।