दिल्ली एनसीआर में बढ़ती ठंड और वायु प्रदूषण के चलते दिल्ली सरकार के शिक्षा विभाग ने ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान (GRAP) के चरण 4 के तहत प्रदूषण विरोधी उपायों को फिर से लागू करने के बाद दिल्ली-एनसीआर के स्कूलों को हाइब्रिड मोड में जाने का आदेश दिया है। यह आदेश तत्काल प्रभाव से लागू किए जाएंगे।
Delhi-NCR schools News: क्या है आदेश
संशोधित GRAP शेड्यूल के अनुसार, दिल्ली, गुरुग्राम, फरीदाबाद, गाजियाबाद और गौतम बुद्ध नगर में कक्षा 6 से 9 और कक्षा 11 के छात्रों के लिए चरण 4 के तहत हाइब्रिड मोड (शारीरिक और ऑनलाइन) में कक्षाएं संचालित होनी चाहिए। हालांकि, कक्षा 10 और 12 के छात्रों को स्कूल जाना होगा।
Delhi-NCR schools News: अभिभावकों को दिया गया यह अधिकार
दिल्ली शिक्षा विभाग के आदेश में कहा गया है, “जहां भी लागू हो, शिक्षा के ऑनलाइन मोड का उपयोग करने का विकल्प छात्रों और उनके अभिभावकों के पास होगा।”
Delhi-NCR schools News: कब लिया गया निर्णय
दिल्ली सरकार के शिक्षा विभाग द्वारा यह निर्णय सोमवार (16 दिसंबर) को रात 10 बजे वायु गुणवत्ता के 400 अंक को पार करने के बाद लिया गया।
Delhi-NCR schools News: पहले भी लागू हुआ था हाइब्रिड मोड
इससे पहले, दिल्ली के सभी स्कूल 25 नवंबर को हाइब्रिड मोड में चले गए थे, उसके बाद 5 दिसंबर को फिर से कक्षाएं शुरू हुईं।
Delhi-NCR schools News: दिल्ली के स्कूलों में मिली बम की धमकी
इस बीच, आरके पुरम के दिल्ली पब्लिक स्कूल सहित दिल्ली के करीब 20 स्कूलों को सोमवार को ईमेल के जरिए एक और बम की धमकी मिली। पुलिस ने कहा कि स्कूलों को ईमेल रात करीब 1:30 बजे भेजा गया था और पुलिस को स्थिति के बारे में सचेत करने वाला पहला कॉल सुबह करीब 7 बजे आया।