दिल्ली-एनसीआर में लगातार बिगड़ती वायु गुणवत्ता को देखते हुए नोएडा, ग्रेटर नोएडा और गुरुग्राम प्रशासन ने क्लास 5 तक के बच्चों की पढ़ाई के लिए हाइब्रिड मोड को मंजूरी दे दी है। यह कदम बच्चों के स्वास्थ्य को प्राथमिकता देते हुए उनकी पढ़ाई को बिना बाधित किए जारी रखने के उद्देश्य से उठाया गया है। बीते कुछ दिनों में कई इलाकों में एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) ‘बहुत खराब’ से ‘गंभीर’ श्रेणी के बीच पहुंच गया है, जिसके बाद प्रशासन ने यह फैसला लिया।

गुरुग्राम: DC का आदेश, Stage-III लागू होते ही हाइब्रिड क्लासेस शुरू

कमीशन फॉर एयर क्वालिटी मैनेजमेंट (CAQM) द्वारा जारी दिशा-निर्देशों के बाद गुरुग्राम के डिप्टी कमिश्नर ने पूरे जिले के स्कूलों को निर्देश दिया है कि वे क्लास 5 तक हाइब्रिड मॉडल अपनाएं। इस मॉडल के तहत स्कूल ऑनलाइन तथा ऑफलाइन—दोनों माध्यमों में पढ़ाई जारी रख सकेंगे। प्रशासन ने मंगलवार को ग्रेडेड रेस्पॉन्स एक्शन प्लान (GRAP) के स्टेज-III उपाय लागू किए, जिसके बाद यह फैसला अनिवार्य हो गया।

हालिया रिपोर्टों में गुरुग्राम का AQI लगातार “Very Poor” श्रेणी में दर्ज किया गया है। गुरुग्राम प्रशासन ने X (पूर्व में ट्विटर) पर भी संदेश जारी कर कहा कि गंभीर प्रदूषण स्तर के कारण छोटे बच्चों की सुरक्षा को देखते हुए यह कदम ज़रूरी है।

नोएडा और ग्रेटर नोएडा: DM का आदेश, तुरंत प्रभाव से हाइब्रिड क्लासेस

बढ़ते प्रदूषण और अभिभावकों की चिंता को देखते हुए गौतम बुद्ध नगर की जिलाधिकारी मेधा रूपम ने सभी स्कूलों को आदेश जारी किया है कि क्लास 5 तक के छात्रों के लिए हाइब्रिड मोड अपनाया जाए। यह कदम CAQM के नवीनतम निर्देशों के बाद उठाया गया है, जिसके अनुसार NCR के स्कूलों को प्रदूषण बढ़ने पर छोटे बच्चों को ऑनलाइन पढ़ाई का विकल्प देना अनिवार्य है।

स्कूलों में अब ऑफलाइन के साथ-साथ ऑनलाइन क्लासेस भी जारी रहेंगी, जब तक कि वायु गुणवत्ता में सुधार नहीं होता या प्रशासन नई दिशा-निर्देश जारी नहीं करता।

दिल्ली में पहले लागू हुआ था हाइब्रिड मॉडल

दिल्ली सरकार पहले ही क्लास 5 तक के छात्रों के लिए हाइब्रिड मोड लागू कर चुकी है। अभिभावकों को ऑनलाइन विकल्प देने के बाद NCR के अन्य जिलों ने भी समान मॉडल को अपनाया है।

प्रदूषण स्तर खतरनाक, विशेषज्ञों ने दी यह सलाह

स्वास्थ्य विशेषज्ञों का कहना है कि 10 साल से कम उम्र के बच्चों के फेफड़े पूरी तरह विकसित नहीं होते, ऐसे में जहरीली हवा का प्रभाव उन पर अधिक पड़ता है। डॉक्टरों की सलाह:

सुबह के समय बाहरी खेलकूद से बचें

घरों में एयर प्यूरीफायर या मास्क का उपयोग बढ़ाएं

बच्चों में खांसी, गले में दर्द या सांस लेने में तकलीफ दिखे तो तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें

स्कूल बंद होने पर घर में हल्का व्यायाम और इनडोर गतिविधियों पर जोर दें

AQI लगातार बढ़ा, स्टेज-III लागू—क्या है इसका मतलब?

GRAP स्टेज-III लागू होने पर NCR में निम्न प्रतिबंध प्रभावी होते हैं:

निर्माण कार्यों पर आंशिक रोक

डीजल जेनरेटर के उपयोग पर पाबंदी

प्रदूषण कारक उद्योगों पर सख्त कार्रवाई

स्कूलों में छोटे बच्चों के लिए हाइब्रिड मॉडल अनिवार्य