उत्तर भारत के कई राज्यों में ठंड का सितम जारी है। मकर संक्रांति बीत जाने के बाद भी मैदानी इलाकों में शीतलहर का दौर बना हुआ है। 15 जनवरी (बुधवार) को कहीं कहीं हल्की बूंदाबांदी ने मौसम फिर से ठंडा कर दिया। इस बीच दिल्ली और हरियाणा में विंटर ब्रेक समाप्त हो गया है। दिल्ली और हरियाणा में 16 जनवरी 2025 से स्कूल खुलने जा रहे हैं। इन दोनों ही राज्यों में विंटर ब्रेक 1 से 15 जनवरी तक हुआ था। छात्रों के साथ-साथ इस दौरान शिक्षकों को भी राहत मिली थी।

आगे बढ़ सकती हैं छुट्टियां!

गुरुवार से एकबार फिर स्कूल खुलने जा रहे हैं और छात्रों को नियमित कक्षाओं में लौटना होगा। हालांकि ऐसे कयास भी लगाए जा रहे हैं कि सरकार इन छुट्टियों को कुछ दिन और बढ़ा सकती है। मौसम के लिहाज से यह उम्मीद लगाई जा रही है कि छुट्टियां आगे बढ़ सकती हैं, क्योंकि बुधवार की सुबह दिल्ली में घना कोहरा देखने को मिला। सुबह 11 बजे तक भी धुंध नहीं हटी थी, इसलिए माना जा रहा है कि अगर मौसम का मिजाज ऐसा ही रहता है तो छुट्टियां आगे बढ़ाई जा सकती हैं। हरियाणा में भी ऐसा हो सकता है।

ऋषभ पंत और उर्वशी रौतेला में ये हैं समानताएं; उत्तराखंड में जन्में, एक ही यूनिवर्सिटी से की पढ़ाई, 2015 दोनों के लिए रहा बेहद खास

नोएडा और गाजियाबाद में 18 जनवरी तक बंद हैं स्कूल

दिल्ली-हरियाणा में बच्चों के पैरेंट्स को यह सलाह दी जाती है कि वह कल अपने बच्चे को स्कूल भेजने से पहले एकबार स्कूल के अधिकारियों से संपर्क जरूर कर लें। बता दें कि नोएडा में चल रही शीतलहर और कोहरे की स्थिति के कारण नर्सरी से कक्षा 8 तक के स्कूल अगले आदेश तक बंद रहेंगे। अधिकारियों ने छात्रों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए यह निर्णय लिया है। अत्यधिक ठंड के कारण गाजियाबाद में स्कूल 18 जनवरी तक बंद रहेंगे। जिला अधिकारियों ने रविवार को घोषणा की कि कक्षा 8 तक के सभी स्कूल बंद रहेंगे, जिन्हें 19 जनवरी को फिर से खोला जाएगा।

एमपी के भी कई जिलों में 18 जनवरी तक स्कूल बंद

यूपी के अलावा मध्य प्रदेश में भी शीतलहर और बारिश के अलर्ट के बीच कई जिलों में नर्सरी से लेकर 8वीं तक के सभी स्कूल 18 जनवरी तक के लिए बंद कर दिए गए हैं। दतिया में जिलाधिकारी की ओर से जारी आदेश के अनुसार, छुट्टी सभी शैक्षणिक संस्थानों पर लागू होगी, जिसमें सीबीएससी, आईसीएससी और सरकारी मान्यता प्राप्त स्कूल शामिल हैं। यह निर्णय विशेष रूप से छोटे बच्चों को ठंड से बचाने के लिए लिया गया है।