दिल्ली सरकार ने 2,200 मेधावी सरकारी स्कूल छात्रों के लिए JEE, NEET, CLAT, CA व CUET जैसी प्रतियोगी परीक्षाओं की मुफ़्त प्रोफेशनल कोचिंग की शुरुआत कर दी है। यह सुविधा महामना पंडित मदन मोहन मालवीय विद्या शक्ति मिशन के तहत दी जा रही है। इसकी घोषणा शिक्षा मंत्री आशीष सूद ने की है, जिसके लिए 21 करोड़ रुपये का बजट पास किया गया है।

लड़कियों के लिए आरक्षित सीटें

दिल्ली सरकार ने इस योजना के लिए 21 करोड़ का बजट आवंटित किया है और इस कोचिंग स्कीम के लिए JEE, NEET, CLAT और CA Foundation में प्रति कोर्स 50 सीटें लड़कियों के लिए आरक्षित होंगी। सीयूईटी यूजी में 1,000 सीटें उपलब्ध होंगी, जिनमें 150 सीटें लड़कियों के लिए तय की गई हैं।

आकांक्षाओं और मानसिक स्वास्थ्य को मिलेगा बल

दिल्ली सरकार का कहना है कि इस मिशन का उद्देश्य केवल कोचिंग देना नहीं, बल्कि छात्रों की अकादमिक आकांक्षाओं को मजबूत करना, उनकी भावनात्मक सुरक्षा सुनिश्चित करना और उन्हें भविष्य के लिए तैयार करना है।

आकाश, नारायण, KD कैंपस जैसे संस्थान देंगे कोचिंग

दिल्ली सरकार ने इस योजना के तहत कोचिंग देने के लिए कई प्रतिष्ठित संस्थानों को चुना गया है, जिनके नाम इस प्रकार हैं।

Aakash Institute

Narayana Academy

KD Campus

Ravindra Institute

छात्रों को मिलेगी ये सुविधाएं

इन संस्थानों के माध्यम से छात्रों को क्लासरूम कोचिंग, लाइव सेशन, स्टडी मटेरियल, टेस्ट प्रिपरेशन स्कूल के बाद और सप्ताहांत पर उपलब्ध कराया जाएगा।

विद्या शक्ति मिशन दिल्ली की शिक्षा व्यवस्था में बदलाव का टर्निंग प्वाइंट

शिक्षा मंत्री आशीष सूद ने इसे दिल्ली की पब्लिक एजुकेशन प्रणाली का ऐतिहासिक मोड़ बताया। उन्होंने जानकारी दी कि CET-2025 में 62,000 छात्रों ने परीक्षा दी थी। इसके बाद काउंसलिंग पूरी हो चुकी है और 26 नवंबर 2025 से क्लासेस शुरू हो चुकी हैं।

शिक्षा सिर्फ मार्क्स नहीं, मानसिक सुरक्षा भी महत्वपूर्ण

सूद ने कहा कि “शिक्षा केवल अंकों तक सीमित नहीं, बल्कि मानसिक स्वास्थ्य, गरिमा और मानवता से भी जुड़ी है।” सरकार AI-सक्षम क्लासरूम और मानव-केंद्रित शिक्षा प्रणाली विकसित कर रही है ताकि हर बच्चे को समान अवसर मिले।

प्रतिभा को सशक्त बनाने का बड़ा अभियान

मंत्री ने कहा कि यह मिशन दिल्ली के मेधावी छात्रों को अवसर देकर उनकी क्षमता को निखारने और ग्रासरूट स्तर पर शिक्षा को मजबूत करने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है। यह मिशन टैलेंट को सशक्त, मेंटल वेलनेस को प्रोटेक्ट और राजधानी की शैक्षणिक क्षमता को अनलॉक करेगा।