एनटीए ने 28 जुलाई को कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (CUET-UG) 2024 का रिजल्ट जारी किया था। यह रिजल्ट उन छात्रों के लिए था जो देश की 250 से अधिक यूनिवर्सिटीज में अंडर ग्रेजुएट कोर्सेस में एडमिशन लेना चाहते थे। इस एग्जाम को पास करने वाले स्टूडेंट्स आगे एडमिशन लेने के लिए योग्य हो गए हैं, लेकिन जो इस परीक्षा को पास नहीं कर पाए हैं उन्हें निराश होने की जरूरत नहीं है। वह यह न सोचें की सीयूईटी में कम मार्क्स आने की वजह से उनके करियर पर ब्रेक लग गया है बल्कि अब भी उनके पास कई ऐसे विकल्प हैं जो उनके करियर को चार चांद लगा सकते हैं।

इस आर्टिकल में हम आपको सीयूईटी यूजी में असफल होने वाले छात्रों के लिए अन्य विकल्प बता रहे हैं।

विदेशी यूनिवर्सिटीज में ले सकते हैं दाखिला

सीयूईटी यूजी में असफल रहे स्टूडेंट्स विदेशी विश्वविद्यालयों में दाखिला लेने का प्रयास कर सकते हैं। विदेशी यूनिवर्सिटी में एडमिशन मिल जाने पर आप अपने करियर को एक नई उड़ान दे सकते हैं। भारत में कई कंपनियां ऐसी हैं जो स्टूडेंट वीजा प्रोवाइड कराती हैं। अपने बजट के हिसाब से आप किसी एक ऐसी यूनिवर्सिटी का चयन कर सकते हैं और वहां एडमिशन ले सकते हैं। यह आर्थिक रूप से थोड़ा महंगा साबित हो सकता है, लेकिन फुलब्राइट-कलाम क्लाइमेट फ़ेलोशिप, भारत सरकार द्वारा राष्ट्रीय विदेशी छात्रवृत्ति योजना और गोवा शिक्षा ट्रस्ट छात्रवृत्ति जैसी छात्रवृत्तियां इसमें आपकी मदद कर सकती हैं।

ओपन यूनिवर्सिटी

अगर विदेश में पढ़ने का आपका मामला सेट नहीं हो पा रहा है तो ओपन यूनिवर्सिटी में भी एडमिशन लेना एक बेहतर विकल्प है। दिल्ली यूनिवर्सिटी, इंदिरा गांधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी, कैंपस ऑफ ओपन लर्निंग, डॉ बीआर अंबेडकर ओपन यूनिवर्सिटी इसके अच्छे उदाहरण हैं। IGNOU में पढ़ाई करने का एक फायदा यह है कि न्यूनतम कॉलेज फीस के साथ कोई छात्र दूर रहकर भी एक अच्छा कोर्स चुन सकता है।

प्राइवेट यूनिवर्सिटी

कई प्राइवेट यूनिवर्सिटी ऐसी हैं जो CUET UG स्कोर के अलावा डायरेक्ट एडमिशन देती हैं। निजी विश्वविद्यालयों से प्रोफेशनल कोर्स की डिग्री प्राप्त करना एक बेहतर विकल्प साबित हो सकता है, वह कैंपस प्लेसमेंट का विकल्प प्रदान करते हैं या ऐसे संस्थानों में इंटर्नशिप भी उपलब्ध है। एमिटी यूनिवर्सिटी (नोएडा) इसका अच्छा उदाहरण है।

वोकेशनल कोर्सेस

12वीं के बाद अगर सीयूईटी परीक्षा पास नहीं हुई है तो निराश नहीं हो आप किसी वोकेशनल कोर्स को सेलेक्ट कर उससे जुड़े संस्थान में एडमिशन ले सकते हैं। स्टूडेंट्स पेंटिंग, सिंगिंग, योग और अन्य विषयों में अपना करियर बना सकते हैं। इसके अलावा ग्राफ़िक डिज़ाइनिंग, फ़ैशन डिज़ाइनिंग, इवेंट मैनेजमेंट, डिजिटल मार्केटिंग, फ़ोटोग्राफ़ी और नर्सिंग का कोर्स भी किया जा सकता है

सर्टिफिकेट कोर्सेस

पेड और फ्री सर्टिफिकेट कोर्स भी 12वीं के बाद अच्छा विकल्प है। AICTE या किसी अन्य विनियामक निकाय द्वारा अनुमोदित प्रोफेशनल कोर्स कामकाजी पेशेवरों के लिए भी सुविधाजनक हैं। अगर किसी उम्मीदवार को संस्थान नहीं मिल रहा है और वह एक साल बचाना चाहता है तो सर्टिफिकेट कोर्स से बेहतर कुछ नहीं हो सकता। उदाहरण के लिए, प्रशिक्षण और तकनीकी शिक्षा निदेशालय, दिल्ली कक्षा 12 उत्तीर्ण करने वाले छात्रों को कौशल प्रदान करता है। बुनियादी कॉस्मेटोलॉजी, ड्रेस मेकिंग, इलेक्ट्रॉनिक मैकेनिक, खाद्य उत्पादन, खाद्य निरीक्षक, आशुलिपिक और सचिवीय सहायक जैसे विषयों के अलावा अन्य कौशल प्रदान किए जाते हैं।