CUET UG 2024 Admission Process: एनटीए ने रविवार को सीयूईटी यूजी की रिजल्ट जारी किया था। उस रिजल्ट के साथ ही देश की 250 से अधिक यूनिवर्सिटीज में अंडरग्रेजुएट कोर्सेस के लिए एडमिशन प्रक्रिया शुरू हो गई है। जल्द ही यूनिवर्सिटी और कॉलेज काउंसलिंग सेशन और सीट अलॉटमेंट के नतीजों की तारीखें जारी होंगी। एडमिशन प्रक्रिया शुरू होने से पहले सीयूईटी यूजी पास करने वाले कैंडिडेट्स को कुछ जरूरी बातें जानना बेहद जरूरी है।

CUET UG 2024 काउंसलिंग की तारीखें, रजिस्ट्रेशन और दस्तावेज अलग-अलग हैं और उम्मीदवार जिस कॉलेज या यूनिवर्सिटी में आवेदन करना चाहते हैं बाकि की चीजें उस पर निर्भर करेंगी। एडमिशन प्रोसेस में कुछ चीजें सामान्य होंगी जो हम इस आर्टिकल में आपको बता रहे हैं।

सीयूईटी यूजी डॉक्युमेंट्स

आगे एडमिशन लेने वाले उम्मीदवारों को सभी दस्तावेजों की फोटोकॉपी अपने पास रखनी है। मूल प्रमाणपत्र और मार्कशीट के साथ कम से कम 2 फोटोकॉपी होना ज़रूरी है। ये दस्तावेज़ सत्यापन के लिए संबंधित कॉलेज में जमा हो जाएंगे।

कक्षा 10वीं और 12वीं की मार्कशीट, CUET UG एडमिट कार्ड, CUET UG आवेदन पत्र, पहचान पत्र जैसे आधार कार्ड, पैन कार्ड आदि ,पासपोर्ट साइज की तस्वीर, ऑनलाइन भुगतान रसीद, ट्रांसफर सर्टिफिकेट, माइग्रेशन प्रमाण पत्र

विदेशी नागरिकों को यह दस्तावेज तैयार रखने हैं

PIO/OCI सर्टिफिकेट
पासपोर्ट और वीजा विवरण की फोटोकॉपी
मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया द्वारा प्रमाणित किसी भी मान्यता प्राप्त चिकित्सक से मेडिकल फिटनेस प्रमाण पत्र
निवासी परमिट

कितनी होगी फीस?

ग्रेजुएट कोर्सेस में एडमिशन के लिए लगने वाली फीस पूरी तरह से यूनिवर्सिटी और कॉलेजों पर निर्भर करेगी।

दिल्ली यूनिवर्सिटी में एडमिशन की प्रक्रिया

सीयूईटी यूजी परीक्षा पास करने के बाद अगर कोई स्टूडेंट्स दिल्ली यूनिवर्सिटी में एडमिशन लेने के लिए इच्छुक है तो उसे सबसे पहले DU CSAS पोर्टल ugadmission.uod.ac.in पर खुद को रजिस्टर्ड करना होगा। पोर्टल पर छात्रों को अपनी पसंद के कोर्स और कॉलेज का चयन करना होगा और फिर सीयूईटी यूजी में उनकी पसंद और मार्क्स के आधार पर कॉलेज प्रदान किया जाएगा। अगर कोई स्टूडेंट्स दिए गए संस्थान से संतुष्ट है तो वे कॉलेज जाकर वेरिफिकेशन के लिए अपने डॉक्युमेंट्स जमा करा सकता है और फिर उसे कॉलेजी की फीस वहीं सबमिट करनी होगी।

बता दें कि आमतौर पर डीयू की प्रवेश प्रक्रिया तीन चरणों में आयोजित की जाती है। विश्वविद्यालय ने प्रवेश प्रक्रिया के लिए डीयू सीएसएएस पोर्टल को सही करने के लिए किसी भी तारीख की घोषणा नहीं की है। एक बार करेक्शन विंडो बंद होने के बाद, डीयू सीट आवंटन, दस्तावेज़ सत्यापन, शुल्क और वापस लिए गए प्रवेश की तारीखों को अधिसूचित कर सकता है। विश्वविद्यालय खाली सीटों के लिए स्पॉट एडमिशन भी आयोजित करता है।

जामिया मिलिया इस्लामिया का एडमिशन प्रोसेस

इस यूनिवर्सिटी में दाखिला मेरिट सूची के आधार पर होता है। जामिया मिलिया इस्लामिया विश्वविद्यालय (JMI) जल्द ही एडमिशन मेरिट लिस्ट तैयार करेगा। यह लिस्ट CUET UG अंकों पर आधारित होगी। मेरिट सूची तैयार करते समय विश्वविद्यालय अंकों और आरक्षण मानदंडों पर विचार करेगा। मेरिट सूची के अनुसार, छात्रों को फिर विश्वविद्यालय जाना होगा और सत्यापन और प्रवेश के लिए पूछे गए दस्तावेज़ जमा करने होंगे। एक बार प्रक्रिया पूरी हो जाने के बाद, छात्रों को फीस का भुगतान करके प्रक्रिया पूरी करनी होगी।

जेएनयू में एडमिशन का प्रोसेस

जवाहर लाल नेहरू यूनिवर्सिटी में एडमिशन काउंसलिंग के जरिए मिलेगा। इसके लिए इच्छुक उम्मीदवारों को JNU UG कोर्स का फॉर्म भरना होगा, यह DU के CSAS पोर्टल की तरह ही हो। रजिस्ट्रेशन के बाद जेएनयू प्रशासन अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर एक मेरिट सूची तैयार करेगा।