Chief Election Commissioner Rajiv Kumar Career from UPSC to Election Commission: मुख्य चुनाव आयुक्त IAS राजीव कुमार की एजुकेशन के बारे में हर कोई जानना चाहता है। इनका जन्म 19 फरवरी 1960 को हुआ था। राजीव कुमार के पास सेंट स्टीफंस कॉलेज से बीएससी, एलएलबी, पीजीडीएम और पब्लिक पॉलिसी में मास्टर डिग्री है। इसके अलावा IAS राजीव ने 1979 से 1982 तक दिल्ली विश्वविद्यालय से एलएलबी की पढ़ाई भी पूरी की है। इसके अलावा वे टीईआरआई स्कूल ऑफ एडवांस्ड स्टडीज के पूर्व छात्र भी हैं। इस आर्टिकल में हम आपको मुख्य चुनाव आयुक्त की एजुकेशन और करियर के बारे में बता रहे हैं।

मुख्य आयुक्त के पास हैं इतनी डिग्री

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, राजीव कुमार ने हसनपुर के श्रीमती सुखदेवी इंटर कालेज से 1974 में हाईस्कूल और 1976 में इंटर की परीक्षा पास की। इसके बाद उन्होंने मुरादाबाद से बीएससी और फिर दिल्ली यूनिर्वसिटी से एलएलबी की पढ़ाई पूरी की। 1982 में पहली कोशिश में ही उनका आइआरएस के लिए चयन हो गया था हालांकि उन्होंने ज्वाइन नहीं किया। इसके बाद वे 1983 में आइपीएस बने फिर भी उन्होंने ज्वाइन नहीं किया। इसके बाद 1984 में आइएएस परीक्षा पास की और फिर बिहार कैडर मिला। पहली बार वे देवघर में एसडीएम बने और फिर तीन सालों तक रांची के जिलाधिकारी रहे। उन्होंने यहां आदिवासी समुदाय के लिए बेहतरीन काम किया, जिसके लिए उन्हें सम्मान भी मिला।

रिपोर्ट के अनुसार, राजीव कुमार लंबे समय तक सिविल सेवा के साक्षात्कार पैनल में रहे। वे रिजर्व बैंक आफ इंडिया के सदस्य भी रहे हैं। इसके अलावा वित्त सचिव के रूप में उन्होंने सेवाएं दीं। इतना ही नहीं वे गर्वमेंट पब्लिक एंटरप्राइसेस के चेयरमैन भी रहे। फिलहाल IAS राजीव कुमार मुख्य चुनाव आयुक्त हैं। इनके जीवन से छात्रों को प्रेरणा लेकर अपने लक्ष्य को पाने की कोशिश करनी चाहिए।