पूरा देश इस वक्त भीषण गर्मी की मार झेल रहा है। उत्तर भारत के कई राज्य गर्मी के साथ-साथ अब लू की चपेट में हैं। हर दिन तापमान 45 डिग्री को पार कर रहा है। ऐसे में सबसे बड़ी चिंता उन बच्चों की है जिनकी स्कूलों की छुट्टियां खत्म होने वाली हैं। एक तरफ गर्मियों की छुट्टियां खत्म हो रही हैं तो वहीं दूसरी तरफ गर्मी का प्रकोप बढ़ता जा रहा है। ऐसे में कई राज्य सरकार समर वेकेशन को बढ़ाने का फैसला कर रही हैं। हाल ही में यूपी सरकार ने ये फैसला लिया था और अब छत्तीसगढ़ सरकार ने भी ऐसा आदेश जारी कर दिया है।
बच्चों की सुरक्षा प्राथमिकता है- बृजमोहन
सोमवार को छत्तीसगढ़ के शिक्षा मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने राज्य के सभी स्कूलों में गर्मियों की छुट्टियां 25 जून तक बढ़ाने का आदेश जारी कर दिया। उन्होंने अपने आदेश में कहा है कि हमारा उद्देश्य बच्चों की सुरक्षा प्राथमिक है। इस आदेश के बाद राज्य के सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूल 25 जून तक बंद रहेंगे। 26 जून से स्कूलों में क्लासेस चालू हो जाएंगी।
पैरेंट्स से मिले सुझाव के बाद लिया गया फैसला
शिक्षा मंत्री ने राज्य में भीषण गर्मी के चलते पैदा हुए हालात पर नजर डाली। उन्होंने कहा कि इन दिनों गर्मी और लू ने लोगों के दैनिक जीवन को काफी प्रभावित किया है। गर्मी की वजह से पैदा हुए हालात लोगों के हेल्थ को जोखिम में डाल रहे हैं। खासकर बच्चों के लिए स्थिति बहुत चिंताजनक है। हमें बच्चों के पैरेंट्स से यह सुझाव मिल रहे थे कि स्कूलों की छुट्टियां को आगे बढ़ा दिया जाए और इस सुझाव ने सरकार के द्वारा लिए इस फैसले में अहम भूमिका निभाई है।
यूपी में 28 जून तक बंद रहेंगे स्कूल
बता दें कि छत्तीसगढ़ से पहले यूपी सरकार ने भी स्कूलों में छुट्टी बढ़ाने का ऐलान किया था। यूपी में अब स्कूल 28 जून तक बंद रहेंगे जबकि टीचर्स की भी छुट्टियां 24 जून तक चलेंगी। पहले यूपी के स्कूल 18 जून तक बंद रहने वाले थे, लेकिन शिक्षक संगठनों और पैरेंट्स की मांग के बाद सरकार ने यह फैसला लिया।