छत्तीसगढ़ में 3 मार्च से शुरू होने वाली 10वीं की बोर्ड परीक्षाओं में शामिल होने वाले स्टूडेंट्स के लिए छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल (CGBSE) ने शनिवार को एडमिट कार्ड जारी कर दिए। जो भी स्टूडेंट इन परीक्षाओं में शामिल होने वाले हैं वह आधिकारिक वेबसाइट cgbse.nic.in से प्रवेश पत्र को डाउनलोड कर सकते हैं। बता दें कि छत्तीसगढ़ में 10वीं की परीक्षा 3 मार्च से 24 मार्च तक आयोजित होंगी।
10वीं और 12वीं की परीक्षा एक ही शिफ्ट में होगी आयोजित
छत्तीसगढ़ में 12वीं बोर्ड के पेपर आज (1 मार्च 2025) से शुरू हो गए। 12वीं बोर्ड की परीक्षाएं 28 मार्च तक चलेंगी। कक्षा 10 और 12 की CGBSE बोर्ड परीक्षाएं सुबह 9:15 बजे शुरू होंगी और दोपहर 12:15 बजे तक चलेंगी। छात्रों को सुबह 9:00 बजे तक अपने सेंटर पर पहुंचना होगा। उत्तर पुस्तिकाओं का वितरण सुबह 9:05 बजे शुरू होगा। उसके बाद 10 मिनट प्रश्न पत्र पढ़ने को मिलेंगे।
CGBSE Admit Card 2025: How to Download?
एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवार सबसे पहले CGBSE की आधिकारिक वेबसाइट cgbse.nic.in पर जाएं।
वेबसाइट के होम पेज पर उपलब्ध कक्षा 10, 12 के लिए CGBSE एडमिट कार्ड 2025 लिंक पर क्लिक करें।
लॉगिन विवरण दर्ज करें और सबमिट पर क्लिक करें। एडमिट कार्ड चेक करें और पेज डाउनलोड करें।
एग्जाम सेंटर पर जरूर लेकर जाएं एडमिट कार्ड
छत्तीसगढ़ बोर्ड एग्जाम में शामिल होने वाले उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वह एग्जाम सेंटर पर प्रवेश पत्र जरूर लेकर जाएं। जो लोग एडमिट कार्ड लाने में विफल रहते हैं, उन्हें बोर्ड परीक्षा 2025 में बैठने की अनुमति नहीं दी जाएगी। छत्तीसगढ़ बोर्ड परीक्षा 2025 में शामिल होने वाले छात्रों को किसी भी देरी से बचने के लिए परीक्षा शुरू होने से 45 मिनट पहले परीक्षा केंद्र पर पहुंचना चाहिए।
पिछले साल कैसा रहा था रिजल्ट?
बता दें कि बोर्ड ने पिछले साल 1 से 23 मार्च के बीच परीक्षा आयोजित की थी और 9 मई को कक्षा 10 और 12 CGBSE परीक्षाओं का परिणाम घोषित किया था। CGBSE कक्षा 10 के परिणाम में कुल उत्तीर्ण प्रतिशत 75.64 प्रतिशत था और कक्षा 12 में यह 87.04 प्रतिशत था।