केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) की 10वीं की बोर्ड परीक्षा में सौ फीसदी नतीजे देने वालों में इस साल इजाफा हुआ है। दिल्ली के निजी स्कूलों ने शनिवार को घोषित परिणाम में सरकारी और सहायता प्राप्त स्कूलों को पीछे छोड़ दिया है। हालांकि, केंद्रीय विद्यालयों और जवाहर नवोदय विद्यालयों ने बेहतर प्रदर्शन किया है।
सीबीएसई के आंकड़ों के मुताबिक, निजी स्कूलों में 95.43 फीसद छात्र पास हुए जबकि सरकारी स्कूलों और सहायता प्राप्त स्कूलों में क्रमश: 89.13 और 83.56 फीसद सफलता दर रही। जवाहर नवोदय विद्यालयों में सफलता की दर 100 फीसद रही इसके बाद केंद्रीय विद्यालयों में 99.52 फीसद छात्र सफल रहे।
दिल्ली में छात्राओं ने बेहतर प्रदर्शन किया है। सेंट पीटर्स कॉन्वेंट की प्राचार्य सुरजीत कौर के मुताबिक, सौ फीसद रिजल्ट देने वाले विद्यार्थियों में ईशा सिंघल, जयंत जेठी, मानव चंडोक, नेहा कौशिक, ओजस्वी गुल्यानी, ऋषभ, संजना खंडेलवाल, सार्थक शर्मा, सतवंत कौर, सोहन सिंह, स्पर्श सचदेवा, सर्जन चोपड़ा, सूचि गोस्वामी, अनिकेत बेदी, ध्रुव अरोरा, हिमांशु मिगलानी शामिल हैं। इन्होंने 10वीं की बोर्ड परीक्षा में 10-सीजीपीए अंक पाए। कृष्णा मॉडल स्कूल, नजफगढ़ के 20 बच्चों ने 100 फीसद अंक पाए और सीबीएसई के 10-सीजीपीए सूची में नाम दर्ज कराया। इसी प्रकार विकासपुरी स्थित कमल सीनियर सेकेंडरी स्कूल ने नतीजे आने के साथ ही टॉपर्स को सम्मानित करने की घोषणा की।
द्वारका स्थित वंदना इंटरनेशनल सीनियर सेकेंडरी स्कूल की प्राचार्य वंदना टंडन के मुताबिक, दस से ज्यादा छात्रों ने 10वी में सौ फीसद अंक हासिल किए। 10 ग्रेड प्वाइंट (सीजीपीए) पाने वालों में प्रिया झा, इशिता गुप्ता, हर्शिका पाल, चारू, हर्शल पंचाल, हार्दिक मेहता, अमित कुमार, सलोनी बिस्वास और दीक्षा यादव शामिल हैं।
आरडी पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल, किशन विहार में पूर्व विधायक जय किशन ने मेधावी बच्चों को सम्मानित किया। जय किशन ने कहा कि अनाधिकृत कालोनी, पुनर्वास कालोनी और पिछड़े क्षेत्रों में रहने के बावजूद बच्चों ने अच्छा प्रदर्शन किया है। आरडी पब्लिक स्कूल में भी नतीजे सौ फीसद रहे।
लोकनायकपुरम स्थित पायोनियर पब्लिक स्कूल की प्रचार्य डॉ सीमा बजाज के मुताबिक, टॉप तीन स्थानों पर छात्राएं रहीं। भावना चौधरी और हिमानी को 10 सीजीपीए मिले जबकि तांसी 9.4 सीजीपीए के साथ तीसरे स्थान पर रहीं। पायोनियर कमल कॉन्वेंट (पीकेसी) की प्राचार्य सविता वासन ने हर्ष घोष और तरुण मरीन को स्कूल टॉपर घोषित किया। प्रीत विहार के यूनिवर्सल पब्लिक स्कूल में 10वी में सौ फीसद अंक हासिल करने वाले छात्रों को सम्मानित किया गया। दिल्ली के स्कूलों ने नतीजे घोषित होने के बाद सीबीएसई की वेबसाइट के एक घंटे तक काम नहीं करने की शिकायत भी की।