देशभर में केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (सीटेट) की तैयारी कर रहे लाखों अभ्यर्थी पिछले एक साल से परीक्षा का इंतजार कर रहे हैं। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) द्वारा इस परीक्षा की तिथि घोषित न किए जाने से उम्मीदवारों में बहुत नाराजगी है। सामान्यत: सीटेट वर्ष में दो बार की जाती है, लेकिन पिछले साल दिसंबर के बाद से यह परीक्षा अब तक नहीं हो पाई है।

सीटेट वह राष्ट्रीय स्तर की पात्रता परीक्षा है, जो कक्षा एक से आठ तक पढ़ाने के लिए अनिवार्य है। इसके माध्यम से दिल्ली के सरकारी स्कूलों, केंद्रीय विद्यालय संगठन (केवीएस), नवोदय विद्यालय समिति (एनवीएस) और कई राज्य स्तरीय भर्ती में शिक्षक बनने का मार्ग प्रशस्त होता है। पिछली बार सीटेट दिसंबर, 2024 में हुई थी। उम्मीद थी कि जुलाई-अगस्त 2025 में अगला सत्र होगा। लेकिन अब अक्तूबर 2025 तक भी इसकी तिथि घोषित नहीं हुई है।

सोशल मीडिया पर फूट रहा अभ्यर्थियों का गुस्सा

देश के विभिन्न राज्यों, खासतौर से उत्तर प्रदेश, बिहार, राजस्थान और दिल्ली से बड़ी संख्या में युवा अभ्यर्थी सोशल मीडिया पर अपनी नाराजगी जता रहे हैं। सोशल मीडिया मंच एक्स, फेसबुक और इंस्टाग्राम पर इससे संबंधित कई अभियान चलाए जा रहे हैं। अभ्यर्थियों का कहना है कि लंबे अंतराल के कारण उनकी तैयारी पर असर पड़ रहा है और कई लोग उम्र सीमा की अंतिम स्थिति में पहुंच चुके हैं। दिल्ली की मानवी प्रजापति ने बताया कि हम लोग सीटेट की तैयारी कर रहे हैं, लेकिन परीक्षा के इतने लंबे इंतजार से पढ़ाई का क्रम टूट गया है। अगर परीक्षा जल्दी नहीं होगी तो हम शिक्षक भर्ती में पीछे रह जाएंगे।

एसएससी जीडी फिजिकल टेस्ट का रिजल्ट जारी, सवा लाख उम्मीदवार मेडिकल टेस्ट के लिए शॉर्टलिस्ट

अभ्यर्थियों ने इस मुद्दे को लेकर आनलाइन अभियान शुरू किया है। अभ्यर्थी एक्स पोस्ट के जरिए वे शिक्षा मंत्रालय और सीबीएसई पर परीक्षा तिथि घोषित करने का दबाव बना रहे हैं। एक्स पर राहुल पटेल लिखते हैं कि एक साल से सीबीएसई द्वारा सीटेट नहीं कराई गई। इससे कई अभ्यर्थी शिक्षक भर्ती के लिए आवेदन तक नहीं कर पा रहे हैं। अत: सीटेट के लिए जल्द से जल्द अधिसूचना जारी करके परीक्षा ली जाना चाहिए।

आगामी शिक्षक भर्ती प्रक्रियाओं पर भी पड़ेगा इसका असर

सीबीएसई की ओर से अब तक इस देरी का आधिकारिक कारण नहीं बताया गया है। बोर्ड की वेबसाइट पर पिछले सत्र के परिणाम और अंक प्रमाणपत्र से संबंधित सूचनाएं उपलब्ध हैं, लेकिन आगामी परीक्षा को लेकर कोई जानकारी नहीं है। शिक्षा क्षेत्र के जानकार कहते हैं कि सीटेट की देरी का असर न केवल अभ्यर्थियों पर, बल्कि आगामी शिक्षक भर्ती प्रक्रियाओं पर भी पड़ेगा।

सर्किल बेस्ड ऑफिसर एग्जाम का रिजल्ट जारी, sbi.bank.in से डाउनलोड करें शॉर्टलिस्ट कैंडिडेट की लिस्ट

यदि पात्रता प्रमाणपत्र समय पर नहीं मिलेगा तो राज्य सरकारों और केंद्र के विद्यालयों में निकलने वाली भर्ती में अभ्यर्थी बैठ नहीं पाएंगे। अभ्यर्थी अब मांग कर रहे हैं कि सीबीएसई तुरंत परीक्षा की तिथि घोषित करे और पहले की तरह साल में दो बार इसका आयोजन सुनिश्चित करे।