प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अटकलों के बीच सीबीएसई बोर्ड क्लास 10वीं की परीक्षाएं रद्द कर दी हैं। पीएम ने शिक्षा मंत्री के साथ बैठक की। जिसमें 10वीं के छात्रों को प्रमोट करने का फैसला लिया गया है। 12वीं की परीक्षाएं फिलहाल टाल दी गई हैं। छात्र लंबे समय से महामारी में परीक्षा देने से डरते हुए एग्जाम कैंसिल करने की मांग कर रहे थे। बता दें कि, परीक्षाएं 4 मई से 14 जून तक आयोजित की जानी थीं। स्टूडेंट्स सोशल मीडिया के जरिए डिमांड कर रहे थे कि एग्जाम कैंसिल कर दिए जाएं। इसके अलावा विपक्षी पार्टियों के नेता भी मांग कर रहे हैं कि एग्जाम कैंसिल किए जाएं। अब फैसला आने के बाद बहुत से नेता और सेलिब्रिटीज ने इस पर खुशी जाहिर की। प्रियंका गांधी, सोनू सूद ने परीक्षाएं स्थगित होने के फैसला का स्वागत किया।
इससे पहले दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर यह बताया कि बीते 24 घंटे में कोरोना के रिकॉर्ड 11,491 मामले सामनेे आए हैं। ऐसे में उन्होंने केंद्र से अपील की है कि सीबीएसई बोर्ड की परीक्षाओं को रद्द कर दिया जाए। हालांकि सीबीएसई के परीक्षा नियंत्रक संयम भारद्वाज ने एग्जाम में स्टूडेंट की सेफ्टी के लिए पूरा इंतजाम करने का दावा किया था। उन्होंने बताया कि, क्लास 10 और 12 के एग्जाम के लिए 5 से 7 हजार सेंटर बनाए गए हैं। हर सेंटर पर कोरोना की गाइंडलाइंस का कड़ाई से पालन किया जाएगा। यदि कोई भी छात्र जिसे विशेष सुविधा की जरूरत हो और वो परीक्षा के लिए आ रहा है तो उन्हें एक कमरा उपलब्ध कराया जाएगा जहां दो बच्चे बैठ सकते हैं। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) की दसवीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा के दौरान केवल दस परीक्षार्थी ही परीक्षा हॉल में बैठेंगे।
CBSE Board Class 10, 12 Exams 2021 Latest Update: Check Here
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा कि देशभर में बढ़ते कोरोना (COVID-19) संक्रमण को देखते हुए सीबीएसई परीक्षाओं पर पुनर्विचार करने की मांग की थी। इससे पहले कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने भी शिक्षा मंत्री को पत्र लिखकर CBSE परीक्षाओं को रद्द करने की छात्रों की मांग की। दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने बोर्ड परीक्षा को रद्द करने के लिए ट्वीट किया था और लिखा – देशभर में कोरोना के मामलों को देखते हुए अब वक्त आ गया है कि CBSE बोर्ड परीक्षाएं रद्द की जाएँ। बहरहाल अब 12वीं क्लास के लिए परीक्षाएं 1 जून तक टाल दी गई हैं वहीं 10वीं के छात्र प्रमोट किये जाएंगे।
Sarkari Result 2021, Naukri-Jobs Live Updates: Check Here
Highlights
सीबीएसई परीक्षाएं टाले जाने पर बच्चों के साथ राजनेता और सेलिब्रिटीज भी खुश नजर आ रहे हैं। इसमें सीएम अरविंद केजरीवाल, कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी के बाद अब राहुल गांधी, अभिनेता सोनू सूद और रवीना टंडन शामिल हैं।
सीबीएसई द्वारा जारी की गई डेटशीट के मुताबिक बोर्ड परीक्षाएं 4 मई से शुरू होने वाली थीं। 6 मई को 10वीं की इंग्लिश की परीक्षा आयोजित होनी थी। 10 मई को हिंदी ,11 मई को उर्दू, 15 को विज्ञान, 20 को होम साइंस, 21 मई को गणित और 27 मई को सामाजिक विज्ञान की परीक्षा ली जानी थी। लेकिन बच्चों के हिस्से अब सिर्फ डेटशीट रह गई परीक्षाएं छूट गईं।
दिल्ली के शिक्षा मंत्री ने की CBSE बोर्ड 12 की भी परीक्षाएं रद्द करने की मांग की है। मनीष सिसोदिया ने कहा, "मुझे खुशी है कि 10वीं की परीक्षा रद्द की गई और 12वीं की परीक्षा स्थगित की गई है। मैं अपील करता हूं कि 12वीं कक्षा के छात्रों को भी आतंरिक मूल्यांकन के आधार पर प्रमोट किया जाए।"
सीबीएसई परीक्षाएं टाले जाने पर बच्चों के साथ राजनेता और सेलिब्रिटीज भी खुश नजर आ रहे हैं। इसमें सीएम अरविंद केजरीवाल, कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी के बाद अब राहुल गांधी, अभिनेता सोनू सूद और रवीना टंडन शामिल हैं।
सीबीएसई बोर्ड की 12वीं की परीक्षाएं स्थगित करने पर कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने खुशी जताई है। महामारी के दौरान उन्होंने सरकार के इस फैसली की सराहना की। साथ ही 10वीं क्लास की तरह 12वीं की परीक्षाएं भी रद्द करने की मांग उठाई। उन्होंने कहा जून तक छात्रों को बेवजह के दबाव में रखने अनुचित है।
सीबीएसई बोर्ड 10वीं की परीक्षाएं रद्द होने और 12वीं की परीक्षा पोस्टपोन होने का बाद सोशल मीडिया पर छात्र खुशी जाहिर कर रहे हैं। सालभर से तैयारी में जुटे छात्र परीक्षाओं के लिए महामारी के बीच जान हथेली पर रख एग्जाम हॉल जाने के लिए तैयार नहीं थे। इसलिए परीक्षाएं कैंसिल करवाने की मांग उठ रही थी।
बीते कुछ दिनों से सोशल मीडिया पर लगातार सीबीएसई बोर्ड परीक्षाएं कैंसिल करवाने को लेकर कैंपेन चल रहा था। बच्चों के अलावा पैरेंट्स भी इस महामारी के समय परीक्षाओं होने के लिए सहमे हुए थे। अब सरकार ने परीक्षाएं रद्द कर दी हैं।
सीबीएसई बोर्ड परीक्षा कैंसिल करने के मामले में हुई बड़े स्तर की मीटिंग से पहले दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल, पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह, कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी और राहुल गांधी समेत कई बड़ी हस्तियों ने बोर्ड परीक्षा को स्थगित या रद्द करने की मांग कर चुके थे।
सीबीएसई बोर्ड परीक्षा टालने के बीच बोर्ड ने प्रेस रिलीज जारी कर दी है इसमें बताया गया है कि 1 जून के बाद सिचुएशन को रिव्यू किया जाएगा। फिर बोर्ड को परीक्षा आयोजित करने से 15 दिन पहले छात्रों को नोटिस के जरिये सूचना देनी होगी।
कोरोना महामारी के बीच पीएम ने 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं टाल दी हैं। छात्र लंबे समय से महामारी में परीक्षा देने से डर रहे थे। कोरोना से डरे बच्चों की ये बड़ी जीत साबित है जब पीएम ने बच्चों के हक़ में फैसला लिया है।
परीक्षा टालने और आयोजित करवाने को लेकर विशेषज्ञों के कई तरह की एडवाइस और तर्क सामने आ रहे हैं। अधिकतर बच्चे परीक्षा कैंसिल करवाने की मा्ंग कर रहे हैं। वहीं टीचर्स और एक्सपर्ट्स परीक्षा करवाने पर अड़े हैं क्योंकि परीक्षा की पूरी तैयारी हो चुकी हैं। परीक्षा टाले जानें पर टीचर्स और मैनेजमेंट की मेहनत बेकार जाएगी।
कोविड काल में सीबीएसई एग्जाम कैंसिल की मांग के बीच बोर्ड ने बच्चों को मनमुताबिक सेंटर चुनने की छूट दी है। बच्चे अपने शहर-गांव के नजदीक सेंटर चुन सकते हैं। और सेफ्टी के साथ परीक्षा दे सकते हैं।
परीक्षार्थी और अभिभावक भी शिक्षा मंत्रालय तथा सीबीएसई से परीक्षाएं रद्द करने की मांग कर रहे हैं। वो सोशल मीडिया पर अपनी मांग की गुहार लगा रहे हैं। शिक्षा मंत्रालय के एक सीनियर ऑफिसर के मुताबिक, परीक्षाओं की नई तिथियां तय करने की बात हो रही है, लेकिन अब तक कोई फैसला नहीं हुआ है।
दसवीं बोर्ड के परीक्षार्थियों की तैयारी अच्छे से हो, अंतिम समय में परीक्षा को लेकर किसी तरह का डर नहीं हो, इसके लिए केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने रिवीजन बुक जारी किया है। परीक्षा के एक महीने पहले अंतिम समय में तैयारी कैसे करें, इस पर यह किताब आधारित है।
सीबीएसई बोर्ड समेत राज्य बोर्ड्स की परीक्षाओं को भी रद्द करने की मांगें उठ रही हैं.छात्रों द्वारा इसके लिए ट्विटर पर ट्रेंड चलाने के बाद महाराष्ट्र में मनसे प्रमुख बाल ठाकरे, तमिलनाडु में पीएमके के संस्थापक एस रामदास के अलावा बॉलिवुड अभिनेता सोनू सूद ने भी परीक्षाएं रद्द करने की मांग की है.सोनू सूद ने बिना परीक्षाओं के ही छात्रों को अगली कक्षा में प्रमोट करने का आग्रह किया है।
CBSE एग्जाम को रद्द करने के लिए शिक्षा मंंत्री को एक पत्र लिखा साथ ही उन्होंने ट्वीट में लिखा 'देश भर में कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच छात्रों व उनके अभिवावकों ने CBSE परीक्षा 2021 को लेकर कुछ वाजिब चिंताएं जाहिर की हैं।'
सीबीएसई के परीक्षा नियंत्रक डॉ. संयम भारद्वाज के अनुसार सीबीएसई बोर्ड द्वारा आगामी बोर्ड परीक्षा में छात्रों की सुरक्षा पर विशेष जोर दिया गया है, इस प्रकार बोर्ड ने परीक्षा केंद्रों की संख्या 5000 से बढ़ाकर 7000 कर दी है और पूरे केंद्रों में सख्त कोविड प्रोटोकॉल बनाए रखा जाएगा।
कुछ दिन पहले, कक्षा 10 और 12 के एक लाख से अधिक छात्रों ने सरकार से मई में होने वाली बोर्ड परीक्षाओं को रद्द करने या उन्हें ऑनलाइन आयोजित करने का आग्रह किया।
सीबीएसई के परीक्षा नियंत्रक डॉ. संयम भारद्वाज के अनुसार सीबीएसई बोर्ड द्वारा आगामी बोर्ड परीक्षा में छात्रों की सुरक्षा पर विशेष जोर दिया गया है, इस प्रकार बोर्ड ने परीक्षा केंद्रों की संख्या 5000 से बढ़ाकर 7000 कर दी है और पूरे केंद्रों में सख्त कोविड प्रोटोकॉल बनाए रखा जाएगा।
सीबीएसई बोर्ड परीक्षा 2021 कक्षा 10 की परीक्षाएं 4 मई से 7 जून के बीच होंगी और कक्षा 12 के लिए 4 मई से 15 जून के बीच आयोजित की जाएंगी।
महाराष्ट्र बोर्ड की कक्षा 10, 12 की परीक्षा स्थगित कर दी गई है। महाराष्ट्र की शिक्षा मंत्री ने बताया कि महाराष्ट्र की वर्तमान COVID19 स्थिति को देखते हुए, हमने कक्षा 10 वीं और 12 वीं के लिए राज्य बोर्ड परीक्षा स्थगित कर दी है।
Cकांग्रेस नेता राहुल गांधी ने 11 अप्रैल, 2021 को कहा कि देश भर में COVID-19 मामलों की बढ़ती संख्या को देखते हुए 4 मई से CBSE परीक्षा आयोजित करने के फैसले पर पुनर्विचार किया जाना चाहिए।
दसवीं बोर्ड के परीक्षार्थियों की तैयारी अच्छे से हो, अंतिम समय में परीक्षा को लेकर किसी तरह का डर नहीं हो, इसके लिए केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने रिवीजन बुक जारी किया है। परीक्षा के एक महीने पहले अंतिम समय में तैयारी कैसे करें, इस पर यह किताब आधारित है।
स्टूडेंट्स और पेरेंट्स कह रहे हैं कि देश में जब कोरोना संक्रमण के मामले कम थे तब सरकार ने परीक्षाएं टालने का फैसला किया था. लेकिन अब जब स्थिति लगातार खराब हो रही है, ऐसे में सरकार छात्रों की सुरक्षा को ताक पर रख कर बोर्ड की परीक्षाएं ऑफलाइन क्यों कराना चाहती है. वहीं, अभिभावकों का ये भी कहना है कि इस मुश्किल समय में बच्चों को स्कूल भेजना ठीक नहीं है. कोरोना संक्रमण के डर के बीच ऑफलाइन एग्जाम कैसे हो पाएंगे.
“हम वास्तव में खुश थे जब सरकार ने ऑफ़लाइन कक्षाओं की अनुमति दी। हम पिछले ढाई महीने से कक्षाओं में भाग ले रहे हैं। पाठ्यक्रम को पूरा करने और हमारे संदेहों को दूर करने के लिए शिक्षक भी कड़ी मेहनत कर रहे हैं। चूंकि हम तैयार हैं, इसलिए परीक्षा को सभी दिशा-निर्देशों का पालन करना चाहिए।
एक अभिभावक संघ ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर CBSE, राज्य बोर्डों और अन्य से अनुरोध किया है कि वे फिजिकल परीक्षाओं के बजाय आंतरिक मूल्यांकन के माध्यम से छात्रों का मूल्यांकन करें।
इसे लेकर केंद्रीय शिक्षा मंत्री डॉ रमेश पोखरियाल से लेकर सीबीएसई बोर्ड के प्रमुख तक बैठकों के दौर में व्यस्त हैं। सीबीएसई बोर्ड परीक्षाओं के आयोजन को लेकर जल्द ही अंतिम निर्णय कर लिया जाएगा। जानकारी के अनुसार, बोर्ड परीक्षाओं को टालने का फैसला कर सकता है। लेकिन कई राज्यों में राज्य शिक्षा बोर्ड की परीक्षाएं भी होनी प्रस्तावित हैं।
सीबीएसई बोर्ड (CBSE Board) के 1 लाख छात्रों ने परीक्षाओं को ऑनलाइन कराने या फिलहाल के लिए स्थगित करने की मांग की थी. इसके लिए उन्होंने याचिका भी साइन की थी. प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) और राहुल गांधी (Rahul Gandhi) जैसे राजनेताओं और युवाओं के पसंदीदा एक्टर सोनू सूद (Sonu Sood) ने भी परीक्षाओं को स्थगित करने की मांग की थी. अब केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय (Ministry Of Eduation) और केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) परीक्षाओं की तिथि को आगे बढ़ाने पर विचार कर रहा है।
12वीं बोर्ड की प्रायोगिक परीक्षा में हर दिन 15 से 20 परीक्षार्थी को बुलाया जा रहा है। बाल्डविन एकेडमी के प्राचार्य राजीव रंजन ने बताया कि पहले एक विषय का दो से तीन दिन में प्रैक्टिकल खत्म हो जाता था। लेकिन इस बार एक विषय पर सप्ताह भर में खत्म हो रहा है।
कोरोना के मामलों में वृद्धि पर बढ़ती चिंताओं के साथ, कई राज्यों ने अपने बोर्ड परीक्षा 2021 को स्थगित कर दिया है, यह अब सीबीएसई और अन्य बोर्डों पर निर्भर है कि वे आगामी बोर्ड परीक्षाओं 2021 पर कार्रवाई का फैसला करें।
सीबीएसई के परीक्षा नियंत्रक डॉ. संयम भारद्वाज के अनुसार सीबीएसई बोर्ड द्वारा आगामी बोर्ड परीक्षा में छात्रों की सुरक्षा पर विशेष जोर दिया गया है, इस प्रकार बोर्ड ने परीक्षा केंद्रों की संख्या 5000 से बढ़ाकर 7000 कर दी है और पूरे केंद्रों में सख्त कोविड प्रोटोकॉल बनाए रखा जाएगा।
सीबीएसई के परीक्षा नियंत्रक संयम भारद्वाज ने कहा कि एग्जाम में स्टूडेंट की सेफ्टी के लिए पूरा इंतजाम किया गया है. क्लास 10 और 12 के एग्जाम के लिए 5 से 7 हजार सेंटर बनाए गए हैं. हर सेंटर पर कोरोना की गाइंडलाइंस का कड़ाई से पालन किया जाएगा.
इससे पहले, कई नेताओं और राज्यों ने बोर्ड परीक्षा को स्थगित करने के लिए भी कहा है। लाखों छात्रों और अभिभावकों ने बोर्ड परीक्षा को रद्द करने या स्थगित करने का आग्रह किया है। महाराष्ट्र सरकार ने CBSE, CISCE और अन्य बोर्डों को भी अपनी परीक्षा की तारीखों पर पुनर्विचार करने के लिए लिखा है।
शिक्षा मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार, परीक्षाओं को रद्द या ऑनलाइन आयोजित करने की कोई योजना नहीं है। मौजूदा हालातों को देखते हुए परीक्षाओं को स्थगित करने पर विचार किया जा रहा है। मंत्रालय और सीबीएसई के अधिकारियों के बीच परीक्षा की नई तारीख पर चर्चा हो रही है। हालांकि अभी तक कोई भी निर्णय नहीं लिया गया है।
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) की 10वीं और 12वीं की परीक्षाओं को लेकर स्टूडेंट्स में असंमजस की स्थिति बनी हुई है। दरअसल सीबीएसई परीक्षाओं के एडमिट कार्ड एक महीने पहले जारी हो जाते हैं, लेकिन अभी तक परीक्षाओं के एडमिट कार्ड जारी नहीं किए गए हैं, जबकि परीक्षाएं 4 मई से शुरू होनी हैं।
ट्विटर (Twitter) पर इन दिनों सीबीएसई बोर्ड परीक्षाओं (CBSE Board Exam 2021) को लेकर चर्चा छिड़ी हुई है. कुछ छात्रों ने परीक्षाएं रद्द करने की मांग रखी थी. हालांकि सीबीएसई बोर्ड और शिक्षा मंत्रालय ने यह स्पष्ट कर दिया है कि परीक्षाएं रद्द नहीं होंगी। उनकी सिर्फ तारीखें ही बदली जाएंगी।
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) की दसवीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा के दौरान केवल दस परीक्षार्थी ही परीक्षा हॉल में बैठेंगे। इनके बीच सिटिंग अरेंजमेंट ऐसा करना है, जिससे दो परीक्षार्थी के बीच छह से सात फीट की दूरी रखी जा सके। यह निर्देश सीबीएसई द्वारा सभी केंद्राधीक्षकों को दिया गया है। सैद्धांतिक परीक्षा के दौरान यह नियम हर केंद्र पर लागू होगा।
सीबीएसई बोर्ड की परीक्षाएं वर्तमान में 4 मई से ऑफलाइन मोड में शुरू हो रही हैं। कक्षा 10 की परीक्षाएं 4 मई से 7 जून के बीच होंगी और कक्षा 12 के लिए परीक्षाएं 4 मई से 15 जून के बीच होंगी।
दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने बोर्ड परीक्षा को रद्द करने के लिए ट्वीट् किया उन्होने अपने ट्वीट में लिखा - देशभर में कोरोना के मामलों को देखते हुए अब वक्त आ गया है कि CBSE बोर्ड परीक्षाएं रद्द की जाएँ. जब पूरे साल शिक्षा पुराने तरीके से नहीं हुई तो साल के अंत में परीक्षा पुराने तरीके से कराने की जिद क्यों है? अगर परीक्षा रद्द नहीं हुई तो परीक्षा केंद्र सुपर-स्प्रेडर बन जाएँगे.
दिल्ली सरकार पहले ही 12वीं तक की कक्षाओं के लिए स्कूलों को बंद करने का आदेश जारी कर चुकी है। अब, सीएम ने केंद्र से सीबीएसई बोर्ड परीक्षा 2021 को रद्द करने का आग्रह किया है। हालांकि, बोर्ड ने अभी तक इस संबंध में कोई निर्णय नहीं लिया है।