CBSE Board 12th Result 2019: सीबीएसई (सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकंडरी एजुकेशन) 2019 की तरफ से आधिकारिक वेबसाइट cbse.nic.in पर जारी किए गए नतीजों में इस बार त्रिवेंद्रम जोन सबसे आगे रहा। पासिंग पर्सेंटज के मामले में चेन्नई जोन दूसरे और दिल्ली जोन तीसरे स्थान पर रहा।

ऐसा रहा अलग-अलग जोन का रिजल्ट-

त्रिवेंद्रम जोनः 98.2 फीसदी छात्र पास
चेन्नई जोनः 92.93 फीसदी छात्र पास
दिल्ली जोनः 91.87 फीसदी छात्र पास

हर लिहाज से आगे रही छात्राएंः उल्लेखनीय है कि एक बार फिर छात्रों के मुकाबले छात्राओं ने काफी अच्छा प्रदर्शन किया है। रैंकिंग के लिहाज से देखा जाए तो पहले पायदान पर दोनों छात्राएं रहीं, दूसरे पायदान पर भी तीनों छात्राएं रहीं, तीसरे स्थान पर 18 में से 11 छात्राएं हैं। पासिंग पर्सेंटेज के लिहाज से भी छात्राएं आगे रहीं।

जल्दी घोषित हुए नतीजेः सीबीएसई बोर्ड में इस बार करीब 13 लाख छात्रों ने 12वीं की परीक्षा में शिरकत की थी। पिछले साल के मुकाबले इस बार परीक्षा परिणाम काफी जल्दी जारी कर दिया गया है। अब छात्रों को 10वीं के नतीजों का इंतजार है। इस बार के 12th के नतीजों में जवाहर नवोदय विद्यालय दूसरे स्थान पर रहे। वहीं निजी स्कूलों का प्रदर्शन तुलनात्मक रूप से कमजोर रहा।

 

वेबसाइट क्रैश होने की स्थिति में ये करेंः रिजल्ट जारी होने के साथ ही अत्यधिक दबाव के चलते वेबसाइट क्रैश हो गई थी। हालांकि थोड़ी देर बाद ही तकनीकी टीम ने समस्या को दूर किया। इस दौरान छात्रों के पास एसएमएस के जरिए रिजल्ट देखने की सुविधा थी। वेबसाइट न खुलने की स्थिति में छात्र गूगल क्रोम, मोजिला, ओपेरा या यूसी ब्राउजर के बजाए इंटरनेट एक्सप्लोरर का इस्तेमाल कर सकते हैं। सीबीएसई ने इस बार अग्रिम रूप से रिजल्ट की घोषणा करने के बजाय तत्काल परीक्षा परिणामों का ऐलान किया है।