CAT Registration 2024 Exam Date: इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट (आईआईएम), कलकत्ता की ऑफिशियल वेबसाइट iimcat.ac.in पर कॉमन एडमिशन टेस्ट (CAT) 2024 का रजिस्ट्रेशन लिंक एक्टिव हो गया है। आपको बता दें कि वेबसाइट पर रजिस्ट्रेशन लिंक 30 जुलाई को ही एक्टिव कर दिया गया, लेकिन रजिस्ट्रेशन प्रोसेस की शुरुआत 1 अगस्त से ही होगी। वेबसाइट पर जो लिंक एक्टिव हुआ है अगर आप उस पर क्लिक करेंगे तो नोटिफिकेशन यही आएगा कि आवेदन प्रक्रिया 1 अगस्त सुबह 10 बजे से शुरू होगी। रजिस्ट्रेशन प्रोसेस 13 सितंबर तक चलेगा।

24 नवंबर को होगी कैट परीक्षा 2024

कैट परीक्षा 2024 इसी साल नवंबर में 24 तारीख को आयोजित की जाएगी। IIM कलकत्ता ने हाल ही में इसका शेड्यूल जारी किया था। CAT परीक्षा 2024 परीक्षा लगभग 170 शहरों में विभिन्न सेंटर्स पर आयोजित होगी। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार जब इस परीक्षा के लिए आवेदन करेंगे तो वह अपनी पसंद के कोई भी पांच परीक्षा शहर चुन सकते हैं। बाद में जब एडमिट कार्ड आएगा तो उम्मीदवारों को उन्हीं पांच शहरों में से किसी एक में सेंटर दिया जाएगा।

कैट 2024 के लिए अप्लाई करने की इतनी लगेगी फीस

कैट 2024 के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों के पास एक वैलिड ईमेल आईडी और मोबाइल नंबर होना चाहिए। साथ ही रजिस्ट्रेशन के लिए आवेदन शुल्क भी निर्धारित किया गया है। आवेदन शुल्क अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति एवं दिव्यांग श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए इस बार 1250 रुपये है। इस बार अन्य सभी श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए शुल्क 2500 रुपये है।

CAT 2024 का एग्जाम पैटर्न

पेपर तीन तीन सेक्शन में विभाजित होगा, जिसमें हर सेक्शन का पेपर करने का समय 40 मिनट होगा। सेक्शन 1 में मौखिक क्षमता और पढ़ने की समझ, सेक्शन 2 में डेटा व्याख्या और तार्किक तर्क वहीं सेक्शन 3 में मात्रात्मक क्षमता से संबंधित प्रश्न पूछे जाएंगे।

2023 में इतने कैंडिडेट्स ने दी थी परीक्षा

बता दें कि पिछले साल कैट परीक्षा का कैलेंडर 2 अगस्त को जारी हुआ था और 26 नवंबर को परीक्षा आयोजित हुई थी। 2024 में कुल 3.28 लाख उम्मीदवारों ने रजिस्ट्रेशन कराया था जिसमें से लगभग 2.88 लाख उम्मीदवार परीक्षा में शामिल हुए थे।

कैट परीक्षा पास करने वाले उम्मीदवारों को इन संस्थानों में मिलेगा एडमिशन

आईआईएम अहमदाबाद, आईआईएम अमृतसर, आईआईएम बैंगलोर, आईआईएम बोधगया, आईआईएम कलकत्ता, आईआईएम इंदौर, आईआईएम जम्मू, आईआईएम काशीपुर, आईआईएम कोझीकोड, आईआईएम लखनऊ, आईआईएम मुंबई, आईआईएम नागपुर, आईआईएम रायपुर, आईआईएम रांची, आईआईएम रोहतक, आईआईएम संबलपुर, आईआईएम शिलांग, आईआईएम सिरमौर, आईआईएम तिरुचिरापल्ली, आईआईएम उदयपुर और आईआईएम विशाखापत्तनम।