वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने शनिवार को केंद्रीय बजट 2025 पेश करते हुए बिहार को भी एक सौगात दी। दरअसल, उन्होंने बजट भाषण में बिहार में नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ फूड टेक्नोलॉजी एंटरप्रेन्योरशिप एंड मैनेजमेंट की शुरुआत करने का ऐलान किया। उन्होंने कहा कि इससे क्षेत्र में खाद्य प्रसंस्करण को बढ़ावा मिलेगा और किसानों की आय में वृद्धि होगी। वित्त मंत्री ने कहा कि इस संस्थान के खुलने से उत्पादों के मूल्य का संवर्धन होगा। साथ ही युवाओं को उद्यमिता कौशल और रोजगार के अवसर मिलेंगे।
क्या-क्या होगा लाभ
वित्त मंत्री ने अपने बजट भाषण में कहा कि ‘पूर्वोदय’ के प्रति अपनी प्रतिबद्धता के अनुरूप हम बिहार में राष्ट्रीय खाद्य प्रौद्योगिकी उद्यमिता एवं प्रबंधन संस्थान की स्थापना करेंगे। यह संस्थान पूरे पूर्वी क्षेत्र में खाद्य प्रसंस्करण गतिविधियों को बढ़ावा देगा और इससे किसानों और युवाओं को लाभ होगा।
Education Budget 2025: एजुकेशन सेक्टर पर मोदी सरकार ने की पैसों की बारिश, इतना बढ़ा दिया बजट
बिहार को मखाना बोर्ड भी मिलेगा
वित्त मंत्री ने बिहार को इसके अलावा मखाना बोर्ड के गठन का भी ऐलान किया। उन्होंने बताया कि इससे प्रोसेससिंग, प्रोडक्शन, मार्केटिंग और वैल्यू एडिशन का मौका मिलेगा। जो लोग मखाना निकालने के काम में लगे हुए हैं वो एफपीओ में ऑर्गनाइज किए जाएंगे। मखाना बोर्ड किसानों को ट्रेनिंग देगा और सपोर्ट करेगा। ताकि उन्हें सरकार लाभ मिल सके।
पटना आईआईटी में सीटें भी बढ़ेंगी
केंद्रीय बजट में आईआईटी पटना में सीटों की संख्या बढ़ाने की भी घोषणा की गई है। इसके अलावा हॉस्टल समेत बुनियादी ढांचे की क्षमता का विस्तार भी किया जाएगा। बजट से वित्त मंत्री ने यह संकेत दिया कि बिहार को एजुकेशनल हब बनाने की दिशा में बड़ा काम है। वित्त मंत्री ने बिहार के बिहटा में ग्रीन फिल्ड एयरपोर्ट बनाने का ऐलान भी किया। ग्रीन फिल्ड एयरपोर्ट का मतलब होता है ऐसी किसी जमीन पर एयरपोर्ट बनाना जहां पहले से कोई निर्माण न हो। यानी एक खाली और अविकसित जमीन पर इसे बनाया जाएगा।
