वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल का पहला बजट पेश कर रही हैं। बजट भाषण में उन्होंने शिक्षा के क्षेत्र के लिए एक बड़ी घोषणा कर दी है। दरअसल, वित्त मंत्री ने हायर एजुकेशन के लिए 10 लाख तक के लोन की घोषणा की है। निर्मला सीतारमण ने कहा, “घरेलू संस्थानों में हायर एजुकेशन प्राप्त करने वाले छात्रों को 10 लाख रुपए तक का एजुकेशन लोन दिया जाएगा।”

हायर स्टडी को आसान बनाना सरकार का उद्देश्य- वित्त मंत्री

निर्मला सीतारमण ने इस दौरान कहा कि हमारी सरकार का उद्देश्य देश भर के छात्रों के लिए उच्च शिक्षा को अधिक सुलभ और किफायती बनाना है, ताकि वे वित्तीय बाधाओं के बिना अपनी शैक्षणिक आकांक्षाओं को पूरा कर सकें और सरकार इसीलिए घरेलू संस्थानों में हायर स्टडी लेने वाले छात्रों को 10 लाख रुपए तक का लोन देगी।

शिक्षा के क्षेत्र को मिला इतना बजट

वित्त मंत्री ने अपने 7वें बजट में शिक्षा के क्षेत्र को 1.48 लाख करोड़ रुपए का फंड आवंटित किया। उन्होंने बताया कि सरकार शिक्षा, रोजगार और स्किल के लिए 1.48 लाख करोड़ रुपए का बजट आवंटित करती है। यह पिछले साल के मुकाबले काफी अधिक है। 2023 में केंद्र सरकार ने शिक्षा क्षेत्र को 1,12,898.97 करोड़ रुपये आवंटित किए थे जो कि अब तक का सबसे अधिक आवंटन था, लेकिन इस बार सरकार ने उस आंकड़े को भी पीछे छोड़ दिया है। जो शिक्षा मंत्रालय को दिया गया अब तक का सबसे अधिक आवंटन है। 2023 में रिलीज किए गए फंड में स्कूली शिक्षा विभाग को 68,804.85 करोड़ रुपये मिले थे, जबकि उच्च शिक्षा विभाग को 44,094.62 करोड़ रुपये आवंटित हुए थे।

वित्त मंत्री की अन्य बड़ी घोषणाएं

इस दौरान वित्त मंत्री ने कहा, “सरकार हर साल एक लाख छात्रों को सीधे ई-वाउचर उपलब्ध कराएगी, जिसमें ऋण राशि का 3 प्रतिशत ब्याज अनुदान दिया जाएगा।”

सभी औपचारिक क्षेत्रों में सभी व्यक्तियों को एक माह का वेतन, एक माह के वेतन का प्रत्यक्ष लाभ हस्तांतरण तथा ईपीए फॉर्म में पंजीकृत प्रथम बार नियुक्त कर्मचारियों को तीन किस्तों में 15,000 रुपये तक की राशि दी जाएगी।

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने घोषणा की है कि बिहार में नए मेडिकल कॉलेज स्थापित किए जाएंगे। इस कदम का उद्देश्य क्षेत्र में स्वास्थ्य सेवा के बुनियादी ढांचे और शैक्षिक अवसरों को बढ़ाना है।

इसके अलावा सरकार कार्यबल में महिलाओं की भागीदारी को बढ़ावा देने के लिए कामकाजी महिलाओं के लिए छात्रावास स्थापित करने की योजना बना रही है।

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि केंद्र सरकार जॉब सेक्टर में प्रवेश करने वाले 30 लाख युवाओं को एक महीने का पीएफ अंशदान देकर प्रोत्साहन प्रदान करेगी।