बोर्ड ऑफ टेक्निकल एजुकेशन उत्तर प्रदेश, लखनऊ की ओर से BTEUP जून 2025 परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया गया है। जिन उम्मीदवारों ने इस साल इवेन सेमेस्टर एग्जाम में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई थी वह BTEUP की ऑफिशियल वेबसाइट bteup.ac.in और डायरेक्ट लिंक result.bteexam.com/even/main/rollno.aspx पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं। रिजल्ट एक्सेस करने के लिए उम्मीदवारों को अपनी नामांकन संख्या और जन्मतिथि दर्ज करनी होगी।
मार्क्स से असंतुष्ट उम्मीदवार क्या करें?
इस परीक्षा परिणाम में जो उम्मीदवार पास हो गए हैं वह आगे की प्रक्रिया का हिस्सा बनेंगे और जो कैंडिडेट्स अपने मार्क्स से संतुष्ट नहीं हैं वह अपने परीक्षा पत्रों के पुनर्मूल्यांकन के लिए भी आवेदन कर सकते हैं, जिसमें स्पेशल बैक पेपर और विषम सेमेस्टर दिसंबर 2024 की परीक्षाएं भी शामिल हैं। जो छात्र अपने बीटीईयूपी 2024 के परिणामों से संतुष्ट नहीं हैं, वे पुनर्मूल्यांकन या स्क्रूटनी का विकल्प चुन सकते हैं।
यूपीएससी सीएसई मुख्य परीक्षा 2025 का टाइम टेबल upsc.gov.in पर जारी, ऐसे करें चेक और डाउनलोड
कैंडिडेट्स को मार्कशीट में मिलेगी यह जानकारी
बीटीईयूपी जून 2025 ऑफ सेमेस्टर परीक्षा परिणाम में जो उम्मीदवार सफल हुए हैं वह ऑनलाइन मार्कशीट भी डाउनलोड कर सकते हैं। मार्कशीट में छात्र का नाम, पंजीकरण संख्या, पाठ्यक्रम का नाम, कुल अंक, प्रत्येक पेपर में प्राप्त अंक, कार्यक्रम या विषय कोड, पाठ्यक्रम या विषय का नाम, परिणाम की स्थिति (उत्तीर्ण या अनुत्तीर्ण), कुल अंक, अधिकतम अंक और परिणाम तिथि का विवरण होगा।
कहां और कैसे चेक करें रिजल्ट ?
रिजल्ट एक्सेस करने के लिए उम्मीदवार सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट result.bteexam.com/even/main/ पर विजिट करें।
वेबसाइट के होम पेज पर सभी रिजल्ट से जुड़े लिंक मिल जाएंगे। जिस विषय का रिजल्ट आपको देखना है आप उस पर क्लिक करें।
अब अपनी नामांकन संख्या और जन्मतिथि दर्ज कर Show Result पर क्लिक करें।
अब रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा। इसे डाउनलोड कर लें और इसका प्रिंट जरूर निकाल लें।